ETV Bharat / sports

भारत ने ISSF विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता - ईशा सिंह नाम्या कपूर विभूति भाटिया

भारत की महिला टीम ने काहिरा में आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में 25 मीटर पिस्टल में कांस्य पदक (India won bronze medal in ISSF) जीता है. ईशा सिंह, नाम्या कपूर और विभूति भाटिया की तिकड़ी ने जर्मनी की टीम को 17-1 से हराया.

India won bronze medal in ISSF
भारत ने ISSF में जीता कांस्य पदक
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 3:18 PM IST

नई दिल्लीः भारत ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम जूनियर प्रतियोगिता में कांस्य पदक के साथ काहिरा में अपने अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व चैम्पियनशिप पिस्टल अभियान की शुरूआत की. ईशा सिंह, नाम्या कपूर और विभूति भाटिया की तिकड़ी ने कांस्य पदक मैच में जर्मनी की टीम को 17-1 से हराकर भारत को प्रतियोगिता के पहले दिन ही मिस्र अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक शहर (ईआईओसी) शूटिंग रेंज में पदक दिलाया.

ईशा, नाम्या और विभूति क्वालीफिकेशन के पहले दौर में 856 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं और अगले चरण में तीसरे स्थान पर पहुंच गईं. अगले दौर में उन्होंने कांस्य पदक मैच के लिए क्वालीफाई करने के लिए चौथे स्थान पर जर्मनों से पीछे रहने के लिए 437 का स्कोर किया. इस स्पर्धा में चीन ने स्वर्ण जीता जबकि कोरिया ने रजत पदक अपने नाम किया.

इसे भी पढ़ें- U-17 Womens World Cup: शुक्रवार को मोरक्को के खिलाफ सम्मान बचाने उतरेगी टीम इंडिया

दिन के अन्य परिणामों में महिला 50 मीटर राइफल प्रोन जूनियर प्रतियोगिता में निश्चल ने 616.9 और नुपुर कुमरावत ने 606.6 अंक के साथ क्रमश: आठवां और 34वां स्थान हासिल किया. इसी जूनियर पुरुष वर्ग में सूर्य प्रताप सिंह (608.7 स्कोर) 13वें, पंकज मुखेजा (608.5 स्कोर) 14वें, हर्ष सिंगला (606.0 स्कोर) 20वें जबकि एड्रियन करमाकर (603.7 स्कोर) 27वें स्थान पर रहे.

(आईएएनएस)

नई दिल्लीः भारत ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम जूनियर प्रतियोगिता में कांस्य पदक के साथ काहिरा में अपने अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व चैम्पियनशिप पिस्टल अभियान की शुरूआत की. ईशा सिंह, नाम्या कपूर और विभूति भाटिया की तिकड़ी ने कांस्य पदक मैच में जर्मनी की टीम को 17-1 से हराकर भारत को प्रतियोगिता के पहले दिन ही मिस्र अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक शहर (ईआईओसी) शूटिंग रेंज में पदक दिलाया.

ईशा, नाम्या और विभूति क्वालीफिकेशन के पहले दौर में 856 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं और अगले चरण में तीसरे स्थान पर पहुंच गईं. अगले दौर में उन्होंने कांस्य पदक मैच के लिए क्वालीफाई करने के लिए चौथे स्थान पर जर्मनों से पीछे रहने के लिए 437 का स्कोर किया. इस स्पर्धा में चीन ने स्वर्ण जीता जबकि कोरिया ने रजत पदक अपने नाम किया.

इसे भी पढ़ें- U-17 Womens World Cup: शुक्रवार को मोरक्को के खिलाफ सम्मान बचाने उतरेगी टीम इंडिया

दिन के अन्य परिणामों में महिला 50 मीटर राइफल प्रोन जूनियर प्रतियोगिता में निश्चल ने 616.9 और नुपुर कुमरावत ने 606.6 अंक के साथ क्रमश: आठवां और 34वां स्थान हासिल किया. इसी जूनियर पुरुष वर्ग में सूर्य प्रताप सिंह (608.7 स्कोर) 13वें, पंकज मुखेजा (608.5 स्कोर) 14वें, हर्ष सिंगला (606.0 स्कोर) 20वें जबकि एड्रियन करमाकर (603.7 स्कोर) 27वें स्थान पर रहे.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.