ETV Bharat / sports

India vs Australia Hockey Series : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराया, सीरीज में अभी 2-1 से पीछे - India vs Australia Hockey Series

भारत-ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच भारत ने 4-3 से जीत लिया है.

India vs Australia Hockey Series
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 8:28 AM IST

Updated : Nov 30, 2022, 3:37 PM IST

एडिलेडः भारत-ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पांच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला गया, जिसको भारतीय टीम ने 4-3 से जीत लिया है. अभी टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है. टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए अगले दोनों मैच जीतने होंगे.

भारत के लिए दूसरा गोल अभिषेक ने करके स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया. इसके बाद शमशेर ने तीसरा गोल दागकर टीम का स्कोर 3-2 कर दिया था. लेकिन इसी के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक और गोल दागा. जिससे स्कोर 3-3 हो गया. इसके बाद आखिरी क्षणों में आकाशदीप ने एक और गोल दागकर टीम को 4-3 से जीत दिला दी.

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पहला गोल (12वें मिनट) किया. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के जैक वेल्च ने (25वें मिनट) और अरन जाल्वेस्की ने गोल (32वें मिनट) कर 1-2 से बढ़त ली. भारत पिछले दो मैच हार चुका है, इसलिए सीरीज में बने रहने के लिए ये मैच जीतना जरूरी था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम भी इस मैच को जीतकर सीरीज जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही थी. भारत (India) के लिए आज करो या मरो वाली स्थिति थी.

  • The third time's a charm. Here is how the Men in Blue line up against the Kookaburras for the third test match.

    Catch the action live on Star Sports First, Star Sports Select 1 SD, Star Sports Select 1 HD, and Disney+Hotstar. pic.twitter.com/dcVREcWZOF

    — Hockey India (@TheHockeyIndia) November 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दो मैच हार चुका है भारत

26 नवंबर को हुए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत (India vs Australia) को 5-4 से हराया था. उस मैच में आकाशदीप ने तीन गोल कर हैट्रिक की थी. वहीं, हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) ने एक गोल किया था. आकाशदीप सिंह (10वें, 27वें, 59वें मिनट में) ने तीन गोल दागे, जबकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह (31वें) ने भारत के लिए पेनल्टी कार्नर में गोल किया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मिनट में गोल कर मैच जीत लिया था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत (India vs Australia) को 27 नवंबर को हुए दूसरे मैच में 7-4 से हराया था.

उस मैच में कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet singh) ने दो गोल (तीसरे व 60वें मिनट में), हार्दिक सिंह ने (25वें मिनट में) दूसरा गोल, मोहम्मद राहील मौसीन ने (36वें मिनट में) तीसरा गोल किया था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गोवर्स ब्लेक ने (12वें, 27वें, 53वें मिनट में), वेल्च जैक ने (17वें, 24वें मिनट में) , एंडरसन जैकब ने (48वें मिनट में) और वेटन जेक ने (49वें मिनट में) गोल किए.

मैच शेड्यूल

3 दिसंबर, शनिवार सुबह 11:00 बजे

4 दिसंबर, रविवार सुबह 11:00 बजे

भारत की टीम

गोलकीपर: पीआर श्रीजेश, कृष्ण बी पाठक

डिफेंडर्स: जरमनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), अमित रोहिदास (उप-कप्तान), जुगराज सिंह, मंदीप मोर, नीलम संजीप खेस, वरुण कुमार

मिडफील्डर्स: सुमित, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, शमशेर सिंह, नीलकांत शर्मा, राजकुमार पाल, मोहम्मद राहील मौसीन, आकाशदीप सिंह, गुरजंत सिंहफॉरवर्ड: मंदीप सिंह, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह

यहां देख सकते हैं मैंच

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हॉकी टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 टीवी चैनलों पर किया जा रहा है. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर उपलब्ध होगी।

एडिलेडः भारत-ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पांच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला गया, जिसको भारतीय टीम ने 4-3 से जीत लिया है. अभी टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है. टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए अगले दोनों मैच जीतने होंगे.

भारत के लिए दूसरा गोल अभिषेक ने करके स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया. इसके बाद शमशेर ने तीसरा गोल दागकर टीम का स्कोर 3-2 कर दिया था. लेकिन इसी के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक और गोल दागा. जिससे स्कोर 3-3 हो गया. इसके बाद आखिरी क्षणों में आकाशदीप ने एक और गोल दागकर टीम को 4-3 से जीत दिला दी.

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पहला गोल (12वें मिनट) किया. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के जैक वेल्च ने (25वें मिनट) और अरन जाल्वेस्की ने गोल (32वें मिनट) कर 1-2 से बढ़त ली. भारत पिछले दो मैच हार चुका है, इसलिए सीरीज में बने रहने के लिए ये मैच जीतना जरूरी था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम भी इस मैच को जीतकर सीरीज जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही थी. भारत (India) के लिए आज करो या मरो वाली स्थिति थी.

  • The third time's a charm. Here is how the Men in Blue line up against the Kookaburras for the third test match.

    Catch the action live on Star Sports First, Star Sports Select 1 SD, Star Sports Select 1 HD, and Disney+Hotstar. pic.twitter.com/dcVREcWZOF

    — Hockey India (@TheHockeyIndia) November 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दो मैच हार चुका है भारत

26 नवंबर को हुए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत (India vs Australia) को 5-4 से हराया था. उस मैच में आकाशदीप ने तीन गोल कर हैट्रिक की थी. वहीं, हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) ने एक गोल किया था. आकाशदीप सिंह (10वें, 27वें, 59वें मिनट में) ने तीन गोल दागे, जबकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह (31वें) ने भारत के लिए पेनल्टी कार्नर में गोल किया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मिनट में गोल कर मैच जीत लिया था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत (India vs Australia) को 27 नवंबर को हुए दूसरे मैच में 7-4 से हराया था.

उस मैच में कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet singh) ने दो गोल (तीसरे व 60वें मिनट में), हार्दिक सिंह ने (25वें मिनट में) दूसरा गोल, मोहम्मद राहील मौसीन ने (36वें मिनट में) तीसरा गोल किया था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गोवर्स ब्लेक ने (12वें, 27वें, 53वें मिनट में), वेल्च जैक ने (17वें, 24वें मिनट में) , एंडरसन जैकब ने (48वें मिनट में) और वेटन जेक ने (49वें मिनट में) गोल किए.

मैच शेड्यूल

3 दिसंबर, शनिवार सुबह 11:00 बजे

4 दिसंबर, रविवार सुबह 11:00 बजे

भारत की टीम

गोलकीपर: पीआर श्रीजेश, कृष्ण बी पाठक

डिफेंडर्स: जरमनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), अमित रोहिदास (उप-कप्तान), जुगराज सिंह, मंदीप मोर, नीलम संजीप खेस, वरुण कुमार

मिडफील्डर्स: सुमित, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, शमशेर सिंह, नीलकांत शर्मा, राजकुमार पाल, मोहम्मद राहील मौसीन, आकाशदीप सिंह, गुरजंत सिंहफॉरवर्ड: मंदीप सिंह, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह

यहां देख सकते हैं मैंच

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हॉकी टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 टीवी चैनलों पर किया जा रहा है. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर उपलब्ध होगी।

Last Updated : Nov 30, 2022, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.