ETV Bharat / sports

Sports 2022: इन प्रतियोगिताओं पर रहेंगी नजरें... - Athletics

जहां एक तरफ कोरोना दोबारा अपने पांव धीरे-धीरे पसार रहा है. वहीं, दूसरी तरफ साल 2022 में कई बड़ी खेल प्रतियोगिताएं भी होंगी. ऐसे में कोरोना अगर अपना घातक रूप नहीं दिखाया तो इस साल खेल प्रेमियों को कई खेल प्रतियोगिताएं देखने का मौका मिलेगा.

Games to be played in year 2022  Sports 2022  Games competition  खेल 2022  खेल प्रतियोगिता  खेल समाचार  फुटबॉल  एथलेटिक्स  हॉकी  Sports News  Football  Athletics  Hockey
Sports 2022
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 4:37 PM IST

नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. लेकिन ऐसा लगता है कि दुनिया इस घातक वायरस के साथ जीना सीख रही है. इस प्रक्रिया में साल 2022 में कई बड़ी प्रतियोगिताओं के साथ खेल लोगों को खुश होने का मौका दे सकते हैं.

चलिए सामान्य वार्षिक ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के अलावा उन प्रतियोगिताओं पर नजर डालते हैं, जिनका भारत और दुनिया को बेसब्री से इंतजार है.

यह भी पढ़ें: जानिए कैसे क्रिकेट के लिए बहुत व्यस्त होगा साल 2022

क्रिकेट:

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा (26 दिसंबर से 23 जनवरी): रोमांचक टेस्ट सीरीज चल रही है, जिसमें भारत ने पहला टेस्ट जीतकर विजयी शुरुआत की है. तीन मैच की टेस्ट सीरीज के बाद इतने ही मुकाबलों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी, जिसमें लोकेश राहुल को पहली बार भारतीय टीम की अगुआई करने का मौका मिलेगा. रोहित शर्मा के पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण बाहर होने के बाद राहुल को कप्तान बनाया गया है.

वेस्टइंडीज में आईसीसी अंडर-19 पुरुष एकदिवसीय विश्व कप (15 जनवरी से 5 फरवरी): दिल्ली के बल्लेबाज यश धुल भारत की अंडर-19 टीम की अगुआई कर रहे हैं, जो पांचवां खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. आयु वर्ग के इस शीर्ष टूर्नामेंट में 16 टीमें खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी और कुल 48 मैच खेले जाएंगे.

न्यूजीलैंड में आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप (चार मार्च से तीन अप्रैल): भारत इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में खिताब के दावेदारों में शामिल रहेगा, जिसे महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित किया गया. भारतीय कप्तान 39 साल की मिताली राज इस टूर्नामेंट में खिताब के साथ अपने शानदार करियर का अंत करना चाहेंगी.

आस्ट्रेलिया में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (16 अक्टूबर से 13 नवंबर): आस्ट्रेलिया के टी20 प्रारूप में पहली बार विश्व चैंपियन बनने के सिर्फ एक साल बाद इस टीम को अपने घरेलू मैदान पर खिताब का बचाव करने का मौका मिलेगा. भारतीय टीम के लिए यह मौका होगा कि वे पिछले साल पहले दौर से बाहर होने की निराशा को दूर करें.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में क्रिकेट को ‘बचाने’ के लिए पीटरसन का हंड्रेड की तरह लाल गेंद के टूर्नामेंट का प्रस्ताव

बहु खेल:

चीन के बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक (4 से 20 फरवरी): चीन की धूमिल मानवाधिकार छवि के कारण राजनीतिक विवाद में रहे इन खेलों का अमेरिका और ब्रिटेन जैसे बड़े देश पहले ही राजनयिक बहिष्कार कर चुके हैं. खिलाड़ियों को हालांकि, खेलों के इतर होने वाली राजनीतिक उथल-पुथल की जगह अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना होगा.

भारत ने इन खेलों में कभी पदक नहीं जीता है. स्कीइंग खिलाड़ी आरिफ खान पर भारत की नजरें होंगी, जिन्होंने स्लेलोम और जाइंट स्लेलोम में जगह बनाई. इन दोनों की दो स्पर्धाओं में क्वॉलीफाई करने वाले पहले भारतीय हैं.

इंग्लैंड के बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेल (28 जुलाई से 8 अगस्त): भारतीय खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रमंडल खेल पदक के लिहाज से सफल खेल रहते हैं. लेकिन इस बार निशानेबाजी के इन खेलों का हिस्सा नहीं होने के कारण देश की पदक की संख्या में गिरावट आ सकती है. अब देखना होगा कि भारत इस खेल की गैरमौजूदगी से कैसे निपटता है, जिसने साल 1966 में पदार्पण के बाद से देश के लिए 63 स्वर्ण पदक सहित कुल 135 पदक जीते हैं.

चीन के हांगझू में एशियाई खेल (10 से 25 सितंबर): भारत ने साल 2018 खेलों में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद इन खेलों में भारत का प्रदर्शन बेहतर होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: एशिया कप में भारत की जीत अंडर-19 विश्व कप से पहले मनोबल बढ़ाने के लिए आदर्श: वीवीएस लक्ष्मण

फुटबॉल:

भारत में एएफसी एशियाई महिला कप (20 जनवरी से 6 फरवरी): यह भारतीय महिला फुटबॉल के लिए बड़ा कदम होगा, क्योंकि देश को साल 1979 के बाद पहली बार इस शीर्ष क्षेत्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका मिलेगा. इस प्रतियोगिता में भारत साल 1979 और 1983 में उप विजेता रह चुका है और इस प्रदर्शन से प्रेरणा लेने की कोशिश करेगा.

भारत में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप (11 से 30 अक्टूबर): देश में महिला फुटबॉल के लिए एक और महत्वपूर्ण टूर्नामेंट. इसे साल 2021 में आयोजित होना था, लेकिन कोविड-19 के कारण स्थगित करना पड़ा. स्पेन गत चैंपियन है और भारत की नजरें टूर्नामेंट में प्रभावी प्रदर्शन पर टिकी होंगी, जिससे कि देश में इस खेल को फायदा हो.

कतर में फीफा पुरुष विश्व कप (21 नवंबर से 18 दिसंबर): अरब देशों में होने वाला पहला विश्व कप कतर की असहनीय गर्मी के कारण सर्दियों में आयोजित होगा। गर्मी के कारण जून-जुलाई के नियमित समय के दौरान प्रतियोगिता का आयोजन संभव नहीं है. इस टूर्नामेंट को बोली प्रक्रिया में भ्रष्टाचार और बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़े श्रमिकों के काम के माहौल को लेकर आरोपों का सामना करना पड़ा है.

एथलेटिक्स:

अमेरिका के युगेन में आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप (15 से 24 जुलाई): एक और शीर्ष प्रतियोगिता जिसे महामारी के कारण इस साल के लिए स्थगित किया गया. इस प्रतियोगिता में अंजू बॉबी जॉर्ज साल 2003 में लंबी कूद के कांस्य पदक के साथ पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय एथलीट हैं और भारत को उम्मीद है कि इस साल ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा एक और ऐतिहासिक पदक जीतेंगे.

यह भी पढ़ें: New Year 2022: द्रविड़ ने कोहली एंड कंपनी संग मनाया नए साल का जश्न

हॉकी:

स्पेन और नीदरलैंड में एफआईएच पुरुष विश्व कप: भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान के साथ सभी को प्रभावित किया था. रानी रामपाल और उनकी टीम की साथी इस सकारात्मक प्रदर्शन को आगे बढ़ाना चाहेंगी. विश्व कप में टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 1974 में रहा, जब टीम चौथे स्थान पर रही. इंग्लैंड में हुए पिछले टूर्नामेंट में टीम आठवें स्थान पर रही थी.

तैराकी:

जापान के फुकुओका में फिना विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप (एक से 29 मई): तैराकी, गोताखोरी, ओपन वाटर तैराकी, कलात्मक तैराकी और वाटर पोलो की यह प्रत्येक दो साल में होने वाली शीर्ष प्रतियोगिता है. पदक के लिहाज से भारत का दावा काफी मजबूत नहीं है, लेकिन देश के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन में सुधार के इरादे से उतरेंगे.

नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. लेकिन ऐसा लगता है कि दुनिया इस घातक वायरस के साथ जीना सीख रही है. इस प्रक्रिया में साल 2022 में कई बड़ी प्रतियोगिताओं के साथ खेल लोगों को खुश होने का मौका दे सकते हैं.

चलिए सामान्य वार्षिक ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के अलावा उन प्रतियोगिताओं पर नजर डालते हैं, जिनका भारत और दुनिया को बेसब्री से इंतजार है.

यह भी पढ़ें: जानिए कैसे क्रिकेट के लिए बहुत व्यस्त होगा साल 2022

क्रिकेट:

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा (26 दिसंबर से 23 जनवरी): रोमांचक टेस्ट सीरीज चल रही है, जिसमें भारत ने पहला टेस्ट जीतकर विजयी शुरुआत की है. तीन मैच की टेस्ट सीरीज के बाद इतने ही मुकाबलों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी, जिसमें लोकेश राहुल को पहली बार भारतीय टीम की अगुआई करने का मौका मिलेगा. रोहित शर्मा के पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण बाहर होने के बाद राहुल को कप्तान बनाया गया है.

वेस्टइंडीज में आईसीसी अंडर-19 पुरुष एकदिवसीय विश्व कप (15 जनवरी से 5 फरवरी): दिल्ली के बल्लेबाज यश धुल भारत की अंडर-19 टीम की अगुआई कर रहे हैं, जो पांचवां खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. आयु वर्ग के इस शीर्ष टूर्नामेंट में 16 टीमें खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी और कुल 48 मैच खेले जाएंगे.

न्यूजीलैंड में आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप (चार मार्च से तीन अप्रैल): भारत इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में खिताब के दावेदारों में शामिल रहेगा, जिसे महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित किया गया. भारतीय कप्तान 39 साल की मिताली राज इस टूर्नामेंट में खिताब के साथ अपने शानदार करियर का अंत करना चाहेंगी.

आस्ट्रेलिया में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (16 अक्टूबर से 13 नवंबर): आस्ट्रेलिया के टी20 प्रारूप में पहली बार विश्व चैंपियन बनने के सिर्फ एक साल बाद इस टीम को अपने घरेलू मैदान पर खिताब का बचाव करने का मौका मिलेगा. भारतीय टीम के लिए यह मौका होगा कि वे पिछले साल पहले दौर से बाहर होने की निराशा को दूर करें.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में क्रिकेट को ‘बचाने’ के लिए पीटरसन का हंड्रेड की तरह लाल गेंद के टूर्नामेंट का प्रस्ताव

बहु खेल:

चीन के बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक (4 से 20 फरवरी): चीन की धूमिल मानवाधिकार छवि के कारण राजनीतिक विवाद में रहे इन खेलों का अमेरिका और ब्रिटेन जैसे बड़े देश पहले ही राजनयिक बहिष्कार कर चुके हैं. खिलाड़ियों को हालांकि, खेलों के इतर होने वाली राजनीतिक उथल-पुथल की जगह अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना होगा.

भारत ने इन खेलों में कभी पदक नहीं जीता है. स्कीइंग खिलाड़ी आरिफ खान पर भारत की नजरें होंगी, जिन्होंने स्लेलोम और जाइंट स्लेलोम में जगह बनाई. इन दोनों की दो स्पर्धाओं में क्वॉलीफाई करने वाले पहले भारतीय हैं.

इंग्लैंड के बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेल (28 जुलाई से 8 अगस्त): भारतीय खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रमंडल खेल पदक के लिहाज से सफल खेल रहते हैं. लेकिन इस बार निशानेबाजी के इन खेलों का हिस्सा नहीं होने के कारण देश की पदक की संख्या में गिरावट आ सकती है. अब देखना होगा कि भारत इस खेल की गैरमौजूदगी से कैसे निपटता है, जिसने साल 1966 में पदार्पण के बाद से देश के लिए 63 स्वर्ण पदक सहित कुल 135 पदक जीते हैं.

चीन के हांगझू में एशियाई खेल (10 से 25 सितंबर): भारत ने साल 2018 खेलों में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद इन खेलों में भारत का प्रदर्शन बेहतर होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: एशिया कप में भारत की जीत अंडर-19 विश्व कप से पहले मनोबल बढ़ाने के लिए आदर्श: वीवीएस लक्ष्मण

फुटबॉल:

भारत में एएफसी एशियाई महिला कप (20 जनवरी से 6 फरवरी): यह भारतीय महिला फुटबॉल के लिए बड़ा कदम होगा, क्योंकि देश को साल 1979 के बाद पहली बार इस शीर्ष क्षेत्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका मिलेगा. इस प्रतियोगिता में भारत साल 1979 और 1983 में उप विजेता रह चुका है और इस प्रदर्शन से प्रेरणा लेने की कोशिश करेगा.

भारत में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप (11 से 30 अक्टूबर): देश में महिला फुटबॉल के लिए एक और महत्वपूर्ण टूर्नामेंट. इसे साल 2021 में आयोजित होना था, लेकिन कोविड-19 के कारण स्थगित करना पड़ा. स्पेन गत चैंपियन है और भारत की नजरें टूर्नामेंट में प्रभावी प्रदर्शन पर टिकी होंगी, जिससे कि देश में इस खेल को फायदा हो.

कतर में फीफा पुरुष विश्व कप (21 नवंबर से 18 दिसंबर): अरब देशों में होने वाला पहला विश्व कप कतर की असहनीय गर्मी के कारण सर्दियों में आयोजित होगा। गर्मी के कारण जून-जुलाई के नियमित समय के दौरान प्रतियोगिता का आयोजन संभव नहीं है. इस टूर्नामेंट को बोली प्रक्रिया में भ्रष्टाचार और बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़े श्रमिकों के काम के माहौल को लेकर आरोपों का सामना करना पड़ा है.

एथलेटिक्स:

अमेरिका के युगेन में आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप (15 से 24 जुलाई): एक और शीर्ष प्रतियोगिता जिसे महामारी के कारण इस साल के लिए स्थगित किया गया. इस प्रतियोगिता में अंजू बॉबी जॉर्ज साल 2003 में लंबी कूद के कांस्य पदक के साथ पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय एथलीट हैं और भारत को उम्मीद है कि इस साल ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा एक और ऐतिहासिक पदक जीतेंगे.

यह भी पढ़ें: New Year 2022: द्रविड़ ने कोहली एंड कंपनी संग मनाया नए साल का जश्न

हॉकी:

स्पेन और नीदरलैंड में एफआईएच पुरुष विश्व कप: भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान के साथ सभी को प्रभावित किया था. रानी रामपाल और उनकी टीम की साथी इस सकारात्मक प्रदर्शन को आगे बढ़ाना चाहेंगी. विश्व कप में टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 1974 में रहा, जब टीम चौथे स्थान पर रही. इंग्लैंड में हुए पिछले टूर्नामेंट में टीम आठवें स्थान पर रही थी.

तैराकी:

जापान के फुकुओका में फिना विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप (एक से 29 मई): तैराकी, गोताखोरी, ओपन वाटर तैराकी, कलात्मक तैराकी और वाटर पोलो की यह प्रत्येक दो साल में होने वाली शीर्ष प्रतियोगिता है. पदक के लिहाज से भारत का दावा काफी मजबूत नहीं है, लेकिन देश के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन में सुधार के इरादे से उतरेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.