भुवनेश्वर : ओडिशा में चल रहे हॉकी विश्व कप का खुमार पूरी दुनिया में छाया है. विश्व कप में गुरुवार का चार मैच खेले जाएंगे. पहला मैच मलेशिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा, जबकि दूसरा मुकाबला नीदरलैंड्स और चिली के बीच होगा. दिन का तीसरा मुकाबला स्पेन और इंग्लैंड के बीच होगा तो वहीं दिन का आखिरी मैच भारत और वेल्स के बीच शाम सात बजे कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा.
हेड टू हेड
भारत और वेल्स (INDIA vs WALES) की टीम तीन बार भिड़ीं हैं. इन तीनों मुकाबलाों में भारत ने जीत दर्ज की है. भारत और वेल्स के बीच पहला मैच 25 जुलाई 2014 को 20वें कॉमनवेल्थ गेम्स में खेला गया था जिसमें भारत ने 3-1 से जीत दर्ज की थी. भारत ने दूसरा मुकाबला आठ अप्रैल 2028 को खेला था. इस मुकाबले में भी भारत ने 4-3 से वेल्स को मात दी थी. ये मुकाबला 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में खेला गया था. तीसरा मुकाबला बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में हुआ था जिसमें भारत ने 4-1 से जीत दर्ज की थी. ये मुकाबला चार अगस्त 2022 को खेला गया था.
भारतीय टीम
गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक, पीआर श्रीजेश
डिफेंडर्स: जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उपकप्तान), नीलम संजीप
मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह
फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह
वैकल्पिक खिलाड़ी: राजकुमार पाल, जुगराज सिंह
इसे भी पढ़ें- Spain vs England : विश्व कप में सातवीं बार होंगे आमने-सामने
यहां देखें मैच
हॉकी विश्व कप 2023 के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 पर होगा. डीडी स्पोर्ट्स और डीडी ओडिया भी इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदान करेंगे. यदि आप लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं, तो आप Disney+Hotstar में ट्यून कर सकते हैं.