ETV Bharat / sports

New Balance Indoor Grand Prix : तेजस्विन ने विश्व चैंपियन को हराकर ऊंची कूद का गोल्ड मेडल जीता - New Balance Indoor Grand Prix

तेजस्विन शंकर ने ने 2.26 मीटर की कूद लगाकर पहला स्थान प्राप्त किया. 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के गोल्ड मेडल विजेता बहामा के थॉमस 2.23 मीटर की कूद लगाकर दूसरे स्थान पर रहे.

Tejaswin Shankar  तेजस्विन शंकर  New Balance Indoor Grand Prix  न्यू बैलेंस इंडोर ग्रां प्री
Tejaswin Shankar
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 11:13 PM IST

बोस्टन : भारतीय ऊंची कूद के एथलीट तेजस्विन शंकर ने पूर्व विश्व चैंपियन और राष्ट्रमंडल खेलों के गोल्ड मेडल विजेता डोनाल्ड थॉमस की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए न्यू बैलेंस इंडोर ग्रां प्री में शीर्ष स्थान हासिल किया.

दिल्ली में जन्में 24 साल के तेजस्विन ने 2.26 मीटर की कूद लगाकर पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं 2007 विश्व चैंपियनशिप और 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के गोल्ड मेडल विजेता बहामा के थॉमस (38 साल) 2.23 मीटर की कूद लगाकर दूसरे स्थान पर रहे.

  • 🇮🇳's NR holder in High Jump, CWG medalist & TOPS Athlete @TejaswinShankar wins 🥇at the Indoor Grand Prix with a winning height of 2.26m.

    A great start to the season for TJ. Congratulations 🥳 pic.twitter.com/TnqhbQewEC

    — SAI Media (@Media_SAI) February 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल 2022 के कांस्य पदक विजेता शंकर ने पहले चार प्रयासों में 2.14, 2.19, 2.23 और 2.26 मीटर की कूद लगाई. उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ आउटडोर कूद 2.29 मीटर की है जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड है जबकि इंडोर मीटर में उनकी सर्वश्रेष्ठ कूद 2.28 मीटर की है.

अमेरिका के डेरिल सुलिवान ने सत्र की अपनी सर्वश्रेष्ठ 2.19 मीटर की कूद से चार खिलाड़ियों में तीसरा स्थान हासिल किया. शंकर ने अपने स्वर्ण पदक का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए ट्वीट किया, नए साल की शानदार शुरूआत. सत्र की शुरूआती प्रतियोगिता में शीर्ष एथलीट के साथ प्रतिस्पर्धा करने से उत्साहित हूं.

यह भी पढ़ें : ICC Women T20 World Cup : विश्व कप में अपने पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय टीम, जानें पूरा शेड्यूल

भारत के हाई जंपर तेजस्विन ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 की एथलेटिक्स स्पर्धा में पुरूषों की ऊंची कूद स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था. राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी शंकर ने 2.22 मीटर की कूद लगाई थी.

बोस्टन : भारतीय ऊंची कूद के एथलीट तेजस्विन शंकर ने पूर्व विश्व चैंपियन और राष्ट्रमंडल खेलों के गोल्ड मेडल विजेता डोनाल्ड थॉमस की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए न्यू बैलेंस इंडोर ग्रां प्री में शीर्ष स्थान हासिल किया.

दिल्ली में जन्में 24 साल के तेजस्विन ने 2.26 मीटर की कूद लगाकर पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं 2007 विश्व चैंपियनशिप और 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के गोल्ड मेडल विजेता बहामा के थॉमस (38 साल) 2.23 मीटर की कूद लगाकर दूसरे स्थान पर रहे.

  • 🇮🇳's NR holder in High Jump, CWG medalist & TOPS Athlete @TejaswinShankar wins 🥇at the Indoor Grand Prix with a winning height of 2.26m.

    A great start to the season for TJ. Congratulations 🥳 pic.twitter.com/TnqhbQewEC

    — SAI Media (@Media_SAI) February 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल 2022 के कांस्य पदक विजेता शंकर ने पहले चार प्रयासों में 2.14, 2.19, 2.23 और 2.26 मीटर की कूद लगाई. उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ आउटडोर कूद 2.29 मीटर की है जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड है जबकि इंडोर मीटर में उनकी सर्वश्रेष्ठ कूद 2.28 मीटर की है.

अमेरिका के डेरिल सुलिवान ने सत्र की अपनी सर्वश्रेष्ठ 2.19 मीटर की कूद से चार खिलाड़ियों में तीसरा स्थान हासिल किया. शंकर ने अपने स्वर्ण पदक का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए ट्वीट किया, नए साल की शानदार शुरूआत. सत्र की शुरूआती प्रतियोगिता में शीर्ष एथलीट के साथ प्रतिस्पर्धा करने से उत्साहित हूं.

यह भी पढ़ें : ICC Women T20 World Cup : विश्व कप में अपने पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय टीम, जानें पूरा शेड्यूल

भारत के हाई जंपर तेजस्विन ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 की एथलेटिक्स स्पर्धा में पुरूषों की ऊंची कूद स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था. राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी शंकर ने 2.22 मीटर की कूद लगाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.