दोहाः 22वें फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World cup 2022) में क्रोएशिया और मोरक्को (Morocco Vs Croatia) के बीच आज रात 8 : 30 बजे मुकाबला होगा. दोनों टीमें इस विश्व कप में दूसरी बार आमने-सामने होंगी. पहला मैच 0-0 से ड्रॉ रहा था. आज का मैच जीत दर्ज कर दोनों टीमें विश्व कप में तीसरे स्थान पर रहने की कोशिश करेंगी. 2018 की उप विजेता क्रोएशिया इस बार फाइनल में न पहुंचने के कारण ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी.
वहीं, विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली अफ्रीकी टीम मोरक्को भी तीसरे स्थान के मुकाबले में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जोरदार खेल दिखाते हुए विश्वकप के सेमीफाइनल तक अपनी टीमों को पहुंचाया. क्रोएशिया को अंतिम-4 में अर्जेंटीना ने 3-0 से हराया था, जबकि मोरक्को की टीम अंतिम- चार के मुकाबले में फ्रांस से 0-2 से हारी थी.
विश्व कप रैंकिंग
फीफा रैंकिंग में क्रोएशिया की टीम 12वें और मोरक्को 22वें स्थान पर है. दोनों टीमों का डिफेंस मजबूत है. विश्व कप में ये सिर्फ एक बार भिड़ी हैं और वह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. मोरक्को की टीम के खिलाफ क्वार्टर फाइनल तक एक भी गोल नहीं हुआ था. कनाडा से हुए ग्रुप मैच में मोरक्को के खिलाफ एक गोल हुआ था. वहीं, क्रोएशिया के खिलाफ ग्रुप दौर के तीन, प्री-क्वार्टर और क्वार्टर फाइनल के मैचों को मिलाकर तीन गोल हुए हैं.
मोरक्को के पास मौका
आखिरी विश्व कप खेल रहे क्रोएशिया के कप्तान लूका मॉड्रिच अभी तक कोई गोल नहीं कर पाए हैं. क्रोएशिया के पास 24 साल बाद तीसरे स्थान पर रहने का मौका है. क्रोएशिया साल 1998 में नीदरमलैंड्स को 2-1 से हराकर तीसरे स्थान पर रही थी. वहीं, मोरक्को पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है और वो विश्व कप में तीसरा स्थान जीत कर इतिहास रचने की कोशिश करेगी.