नई दिल्ली : फुटबॉल विश्व कप के पांचवें दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे. पुर्तगाल और घाना के बीच गुरुवार यानी आज होने वाले दिन के तीसरे मैच में सभी की निगाहें स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर टिकी होंगी जो कि अपना पांचवां और संभवत: अंतिम विश्व कप खेल रहे हैं. यह 37 साल का खिलाड़ी मंगलवार से बिना क्लब का है क्योंकि मैनचेस्टर यूनाइटेड ने उनका अनुबंध रद्द कर दिया है. रोनाल्डो ने यूनाइटेड के कोच एरिक टेन हैग, क्लब के मालिक और साथी खिलाड़ियों की आलोचना की थी.
रोनाल्डो के पास क्लब स्तर पर अभी कोई टीम नहीं है और ऐसे में विश्व कप में उनका प्रदर्शन यह तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा यह दिग्गज खिलाड़ी भविष्य में किस टीम से जुड़ेगा. पांच बार साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए रोनाल्डो का चरम संभवत: बीत चुका है लेकिन जब वह अपने रंग में होते हैं तो फिर उनके सामने कोई भी टीम नहीं टिक पाती है.
24 नवंबर 2022 – पुर्तगाल बनाम घाना, रात 9:30 बजे, स्टेडियम 974
स्विट्ज़रलैंड बनाम कैमरून
फुटबॉल विश्व कप के पांचवें दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मुकाबला स्विट्ज़रलैंड और कैमरून के बीच खेला जायेगा. 25 साल के ब्रील एमबोलो (Breel Embolo) स्विटजरलैंड टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी हैं. कतर में जब स्विटजरलैंड की टीम अपना मैच खेलेगी जो एमबोलो के ऊपर टीम के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस करने का दवाब होगा.
24 नवंबर 2022 – स्विट्ज़रलैंड बनाम कैमरून, दोपहर 3:30 बजे, अल जनौब स्टेडियम
उरुग्वे बनाम दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया विश्व कप फुटबॉल के ग्रुप एच के अपने पहले मैच में आज जब उरूग्वे का सामना करने के लिए उतरेगा तो निगाहें उसके स्टार स्ट्राइकर सेन ह्यूंग मिन पर टिकी रहेंगी जो कि सुरक्षा मास्क पहनकर मैदान पर उतर सकते हैं.
सोन ने अभी तक 104 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 35 गोल किए हैं लेकिन इस स्ट्राइकर ने दो नवंबर के बाद कोई मैच नहीं खेला है क्योंकि चैंपियंस लीग के एक मैच में मार्सेली के चानसेल मबेंबा से टकराने के कारण उनकी बांयी आंख के पास फ्रैक्चर हो गया था.
24 नवंबर 2022 – उरुग्वे बनाम दक्षिण कोरिया, शाम 6.30 बजे, एजुकेशन सिटी स्टेडियम
यह भी पढ़ें: रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड से नाता तोड़ा, क्लब ने जारी किया ये बयान, रूनी ने जताया दु:ख