ETV Bharat / sports

अमित शाह की जगह नाथवानी बने गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष - undefined

अमित शाह की जगह धनराज परिमल नाथवानी को सर्वसम्मति से गुजरात क्रिकेट संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया है.

hanraj Parimal Nathwani elected president of GCA
Dhanraj Parimal Nathwani
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 7:00 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 7:08 PM IST

अहमदाबादः धनराज परिमल नाथवानी को सर्वसम्मति से गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) का अध्यक्ष चुन लिया गया है. अब तक उपाध्यक्ष का पद संभाल रहे नाथवानी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा खाली किए गए पद को संभालेंगे. जीसीए ने यह भी घोषणा की कि हेमंतभाई कॉन्ट्रैक्टर नये उपाध्यक्ष होंगे जबकि अनिलभाई पटेल सचिव, मयूरभाई पटेल संयुक्त सचिव और भरत झवेरी तत्काल प्रभाव से कोषाध्यक्ष का पद संभालेंगे.

नाथवानी ने इस जिम्मेदारी को संभालने के बाद कहा, ‘‘ मैं जीसीए के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने को एक बड़ा सम्मान मानता हूं। मैं अपने पूर्व अध्यक्षों, अमित शाह और जय शाह के साथ संघ के सदस्यों का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे गुजरात में क्रिकेट के खेल के लिए सेवा करने का मौका दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनके और हमारे पूर्व अध्यक्ष और भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। इसमें खेल को गुजरात के दूरदराज के इलाकों में फैलाने और बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में काम करने और प्रतिभाशाली लड़कों तथा लड़कियों को मौका देने पर काम करना है।’’

(पीटीआई-भाषा)

अहमदाबादः धनराज परिमल नाथवानी को सर्वसम्मति से गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) का अध्यक्ष चुन लिया गया है. अब तक उपाध्यक्ष का पद संभाल रहे नाथवानी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा खाली किए गए पद को संभालेंगे. जीसीए ने यह भी घोषणा की कि हेमंतभाई कॉन्ट्रैक्टर नये उपाध्यक्ष होंगे जबकि अनिलभाई पटेल सचिव, मयूरभाई पटेल संयुक्त सचिव और भरत झवेरी तत्काल प्रभाव से कोषाध्यक्ष का पद संभालेंगे.

नाथवानी ने इस जिम्मेदारी को संभालने के बाद कहा, ‘‘ मैं जीसीए के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने को एक बड़ा सम्मान मानता हूं। मैं अपने पूर्व अध्यक्षों, अमित शाह और जय शाह के साथ संघ के सदस्यों का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे गुजरात में क्रिकेट के खेल के लिए सेवा करने का मौका दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनके और हमारे पूर्व अध्यक्ष और भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। इसमें खेल को गुजरात के दूरदराज के इलाकों में फैलाने और बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में काम करने और प्रतिभाशाली लड़कों तथा लड़कियों को मौका देने पर काम करना है।’’

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 19, 2022, 7:08 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.