बर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में एक और भारतीय पदक पक्का हो गया है. पैरा टेबल टेनिस के महिला सिंगल्स (क्सासेस 3-5) में भाविना पटेल ने यह मेडल पक्का किया है. उन्होंने इस स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की सू बैली को हराकर फाइनल में जगह बनाई है.
भाविना ने इंग्लैंड की पैरा खिलाड़ी को 11-6, 11-6, 11-6 से एकतरफा शिकस्त देकर अपना सिल्वर मेडल पक्का किया. इससे पहले भाविना ने अपने क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में भी एकतरफा जीत दर्ज की थी. उन्होंने फिजी की अकानिसी लाटू को 11-1, 11-5, 11-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
-
Our Champ @BhavinaOfficial is ready for her event today at #CommonwealthGames2022 🏓🏓
— SAI Media (@Media_SAI) August 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
All the best 👍
Let's #Cheer4India 🇮🇳#IndiaTaiyaarHai 🤟#India4CWG2022 pic.twitter.com/BNOhD3hKMn
">Our Champ @BhavinaOfficial is ready for her event today at #CommonwealthGames2022 🏓🏓
— SAI Media (@Media_SAI) August 5, 2022
All the best 👍
Let's #Cheer4India 🇮🇳#IndiaTaiyaarHai 🤟#India4CWG2022 pic.twitter.com/BNOhD3hKMnOur Champ @BhavinaOfficial is ready for her event today at #CommonwealthGames2022 🏓🏓
— SAI Media (@Media_SAI) August 5, 2022
All the best 👍
Let's #Cheer4India 🇮🇳#IndiaTaiyaarHai 🤟#India4CWG2022 pic.twitter.com/BNOhD3hKMn
भाविना पटेल पहली बार साल 2011 में हुई थाइलैंड टेबल टेनिस चैंपियनशिप से लाइमलाइट में आई थीं. उन्होंने पैरा टेबल टेनिस के इवेंट में गोल्ड जीता था. इसके बाद साल 2013 में उन्होंने एशियन पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स में सिल्वर मेडल जीता. वह यहीं नहीं रूकी, इसके बाद उन्होंने साल 2017 में एक बार फिर एशियन पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में मेडल जीता. इस बार उन्हें ब्रॉन्ज हाथ लगा.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: हॉकी मुकाबले में बवाल, लाइव मैच में खिलाड़ियों ने की हाथापाई
पिछले साल हुए टोक्यो पैरालंपिक्स उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि रहे. यहां उन्होंने पैरा टेबल टेनिस महिला सिंगल्स (क्लास-4) में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. वह फिलहाल शानदार लय में हैं. इस साल की शुरुआत में उन्होंने पैरा नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में क्लास-4 का टाइटल अपने नाम किया था.
कुश्ती में बजरंग और दीपक पूनिया जीते
कुश्ती में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत की है. बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया ने अपने पहले मुकाबले जीत लिए हैं. बजरंग ने 65 किलोग्राम बारवर्ग में नॉरू के लॉवे बिंघम को 4-0 से हराया. वहीं, दीपक ने 86 किलोग्राम भारवर्ग में न्यूजीलैंड के मैथ्यू को 10-0 से हराया.
पुरुष 400 मीटर रिले रेस में भारत फाइनल में
पुरुषों की 400 मीटर रिले रेस में भारत फाइनल में पहुंच चुका है. दूसरे हीट में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही और 3.6.9 मिनट का समय निकाला. वहीं, कुल मिलाकर भारतीय टीम छठे स्थान पर रही.