ETV Bharat / sports

ICC ने खोला अटल बिहारी वाजपेई Ekana Stadium का राज, रिपोर्ट देख कर शर्मसार हो जाएगा प्रबंधन

क्रिकेट विश्व कप 2023 के दौरान सबसे कम रन औसत वाले स्टेडियम नौवें नंबर पर लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई Ekana Stadium का नाम आया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से जारी इस रिपोर्ट के बाद स्टेडियम प्रबंधन पर सवाल उठने लाजमी हैं. देखें विस्तृत खबर.

c
c
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 7, 2023, 12:25 PM IST



लखनऊ : विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान लखनऊ के अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम की पिच का बुरा हाल रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से सोमवार को पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक जिन दस स्टेडियम में विश्व कप के मुकाबले हुए हैं. उसमें सबसे कम रन और सबसे कम रन औसत में इकाना स्टेडियम नौ नंबर पर रहा है. यहां प्रति ओवर कुल पांच मुकाबलों में 4.65 की औसत से ही रन बन सके. ऐसे में आयोजकों का जो 6 रन प्रति ओवर की गति से रन बनने का दावा था वह पूरी तरह से खोखला साबित हुआ है.

क्रिकेट विश्व कप में बने रनों का औसत.
क्रिकेट विश्व कप में बने रनों का औसत.

इकाना स्टेडियम में विश्व की घोषणा होने के बाद आयोजकों की ओर से दावा किया गया था कि प्रत्येक मैच की कम से कम एक ही इनिंग में 300 रन का स्कोर जरूर बनेगा. मगर एक मुकाबले को छोड़ दें जो कि पहला मुकाबला था. इकाना स्टेडियम में एक बार भी 300 रन का स्कोर नहीं बन सका. इस वजह से दर्शकों को चौके-छक्के देखने को नहीं मिले और मैच रोमांचक नहीं हो सके. इंग्लैंड की टीम मात्र 129 रन पर लखनऊ में आउट हो गई थी. इसके बाद में आईसीसी की ओर से जारी आंकड़े भी इस बात की गवाही दे रहे हैं कि लखनऊ की पिच बल्लेबाजों के लिए बिल्कुल भी अनुकूल नहीं थी. देश के सबसे पुराने स्टेडियम में से एक ईडन गार्डन में सबसे कम रन स्कोर रहा. जहां प्रति ओवर 4.40 के औसत से रन बने. जबकि इससे पहले केवल लखनऊ का स्टेडियम रहा. नंबर एक पर बेंगलुरु का स्टेडियम रहा जहां 6.53 के औसत से रन बने.


यह भी पढ़ें : क्रिकेट विश्वकप का मुकाबला देखने लखनऊ पहुंचे अफगानी दर्शकों ने कहा-भारत हमारा भाई और PAKISTAN सबसे बड़ा दुश्मन

World Cup 2023 : इंग्लैंड को धराशायी करने के लिए इकाना स्टेडियम में भारत की तैयारी, देखिए कैसे पसीना बहा रही है क्रिकेट टीम?



लखनऊ : विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान लखनऊ के अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम की पिच का बुरा हाल रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से सोमवार को पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक जिन दस स्टेडियम में विश्व कप के मुकाबले हुए हैं. उसमें सबसे कम रन और सबसे कम रन औसत में इकाना स्टेडियम नौ नंबर पर रहा है. यहां प्रति ओवर कुल पांच मुकाबलों में 4.65 की औसत से ही रन बन सके. ऐसे में आयोजकों का जो 6 रन प्रति ओवर की गति से रन बनने का दावा था वह पूरी तरह से खोखला साबित हुआ है.

क्रिकेट विश्व कप में बने रनों का औसत.
क्रिकेट विश्व कप में बने रनों का औसत.

इकाना स्टेडियम में विश्व की घोषणा होने के बाद आयोजकों की ओर से दावा किया गया था कि प्रत्येक मैच की कम से कम एक ही इनिंग में 300 रन का स्कोर जरूर बनेगा. मगर एक मुकाबले को छोड़ दें जो कि पहला मुकाबला था. इकाना स्टेडियम में एक बार भी 300 रन का स्कोर नहीं बन सका. इस वजह से दर्शकों को चौके-छक्के देखने को नहीं मिले और मैच रोमांचक नहीं हो सके. इंग्लैंड की टीम मात्र 129 रन पर लखनऊ में आउट हो गई थी. इसके बाद में आईसीसी की ओर से जारी आंकड़े भी इस बात की गवाही दे रहे हैं कि लखनऊ की पिच बल्लेबाजों के लिए बिल्कुल भी अनुकूल नहीं थी. देश के सबसे पुराने स्टेडियम में से एक ईडन गार्डन में सबसे कम रन स्कोर रहा. जहां प्रति ओवर 4.40 के औसत से रन बने. जबकि इससे पहले केवल लखनऊ का स्टेडियम रहा. नंबर एक पर बेंगलुरु का स्टेडियम रहा जहां 6.53 के औसत से रन बने.


यह भी पढ़ें : क्रिकेट विश्वकप का मुकाबला देखने लखनऊ पहुंचे अफगानी दर्शकों ने कहा-भारत हमारा भाई और PAKISTAN सबसे बड़ा दुश्मन

World Cup 2023 : इंग्लैंड को धराशायी करने के लिए इकाना स्टेडियम में भारत की तैयारी, देखिए कैसे पसीना बहा रही है क्रिकेट टीम?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.