ETV Bharat / sports

CWG 2022: 21 साल की पहलवान अंशु मलिक ने जीता सिल्वर मेडल - CWG 2022

भारतीय पहलवान अंशू मलिक को महिलाओं के 57 किलो वर्ग के फ्री स्टाइल फाइनल मुकाबले में नाइजीरिया की पहलवान ओडुनायो एडिकुओरोए से 7-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस हार के बावजूद वे भारत की झोली में सिल्वर मेडल डालने में सफल रहीं.

Commonwealth Games 2022  Anshu Malik vs Odunayo Adekuroye  अंशु मलिक बनाम ओडुनायो अदेकुओरोये  भारतीय पहलवान  कुश्ती मुकाबला  CWG 2022  Wrestler Anshu Malik won silver medal
Commonwealth Games 2022 Anshu Malik vs Odunayo Adekuroye अंशु मलिक बनाम ओडुनायो अदेकुओरोये भारतीय पहलवान कुश्ती मुकाबला CWG 2022 Wrestler Anshu Malik won silver medal
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 9:55 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 10:43 PM IST

बर्मिंघम: भारतीय महिला पहलवान अंशु मलिक ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीत लिया है. यह अंशु का पहला राष्ट्रमंडल खेल है और उन्होंने रजत पदक से शुरुआत की है. अंशु ने राष्ट्रमंडल खेलों में जबरदस्त प्रदर्शन किया और महिलाओं के 57 किलोग्राम भारवर्ग में तीन में से दो मुकाबले सिर्फ 64 सेकेंड में जीत लिए.

बता दें, फाइनल में अंशु का सामना नाइजीरिया की ओदुनायो फोलासादे अदेकुओरोए से था. इसमें उन्हें 7-4 से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, अंशु ने कुश्ती में भारत के पदकों का खाता खोल दिया. फाइनल में हार के बाद अंशु मैट पर ही रो पड़ीं. ओदुनायो साल 2014 और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हैं. अब साल 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भी ओदुनायो ने स्वर्ण पदक जीता.

  • 🥈 FOR BIRTHDAY GIRL 🥳🥳

    World C'ships Silver Medalist @OLyAnshu (W-57kg) 🤼‍♀️ displayed sheer dominance on the mat to win a 🥈 on her debut at #CommonwealthGames

    Making her way to the FINAL with back to back technical superiority wins, Anshu has left wrestling fans in awe 🤩🤩 pic.twitter.com/EISsZixCyD

    — SAI Media (@Media_SAI) August 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपने पहले मैच में क्वॉर्टर फाइनल में अंशु का सामना ऑस्ट्रेलिया की आइरीन सीमेओंडिस से था. यह मैच उन्होंने 10-0 से अपने नाम किया. विपक्षी पहलवान द्वारा कोई भी अंक हासिल नहीं कर पाने पर तकनीकी दक्षता के आधार पर इस मैच में अंशु ने जीत हासिल की. यह मैच अंशु ने 64 सेकेंड में जीत लिया और सेमीफाइनल में जगह बनाई. अंशु ने सेमीफाइनल में भी इस फॉर्म को जारी रखा. इस मैच को भी अंशु ने तकनीकी दक्षता के आधार पर 64 सेकेंड में जीता. सेमीफाइनल में भारतीय पहलवान ने श्रीलंका की नेथमी पोरूथोतागे को 10-0 से हराया. अंशु ने श्रीलंकाई पहलवान को एक बार पटकने के बाद उन्हें उठने का मौका नहीं दिया. इस जीत के साथ ही अपने पहले राष्ट्रमंडल खेलों में अंशु ने कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया.

यह भी पढ़ें: CWG Cricket Semifinals: 17 बार जिसने हराया, उसी से लड़ेंगी भारत की शेरनियां

अंशु की सबसे बड़ी चुनौती फाइनल थी. उनके सामने नाइजीरिया की ओदुनायो थीं. ओदुनायो भी शानदार फॉर्म में थीं और अपने दोनों मैच जीत चुकी थीं. इस मैच में अंशु और ओदुनायो के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. हालांकि, नाइजीरियन पहलवान ने मजबूती दिखाई और शुरुआती मिनट में ही अंशु को टेकडाउन कर चार अंक हासिल कर लिए. अंशु ने पहले एक अंक हासिल किया. इसके बाद आखिरी 30 सेकेंड में अंशु ने तीन अंक हासिल किए. हालांकि, वह आखिरी के दो अंक नहीं हासिल कर सकीं और 7-4 से मुकाबला हार गईं.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: बजरंग-दीपक और अंशू-साक्षी फाइनल में, भारत के 4 पदक पक्के

21 वर्षीय अंशु मलिक ने इससे पहले भी कई पदक जीत चुकी हैं. उनके पिता धर्मवीर मलिक भी अंतरराष्ट्रीय पहलवान रह चुके हैं. उनके चाचा पवन मलिक तो दक्षिण एशियाई खेलों के गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. अंशु का छोटा भाई शुभम भी पहलवानी करता है. इस तरह इनका पूरा परिवार पहलवानी से जुड़ा हुआ है. अंशु मलिक ने 13 साल की आयु में ही पहलवानी शुरू कर दी थी. उन्होंने जगदीश श्योराण से कुश्ती के गुर सीखे.

अंशु मलिक ने साल 2016 में एशियन सब जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, 2016 में ही विश्व कैडिट चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल, 2017 में विश्व खेल स्कूल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, 2017 में एशिया कैडिट कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल, 2017 में ही एथेंस में विश्व कैडिट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, 2018 में एशियन सब जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, विश्व जूनियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल, विश्व सब जूनियर चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल और 2019 में एशियन सब जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: पीवी सिंधु क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचीं

इसके बाद साल 2020 में विश्व रेंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप में अंशु ने सिल्वर मेडल, सीनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल, सीनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप दिल्ली में ब्रॉन्ज मेडल, सीनियर वर्ल्ड कप रेसलिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल, 2021 में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. वहीं अब उन्होंने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.

भारत के पदक विजेता

  • 6 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम और बजरंग पूनिया
  • 8 रजतः संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर और अंशु मलिक
  • 7 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह और तेजस्विन शंकर

बर्मिंघम: भारतीय महिला पहलवान अंशु मलिक ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीत लिया है. यह अंशु का पहला राष्ट्रमंडल खेल है और उन्होंने रजत पदक से शुरुआत की है. अंशु ने राष्ट्रमंडल खेलों में जबरदस्त प्रदर्शन किया और महिलाओं के 57 किलोग्राम भारवर्ग में तीन में से दो मुकाबले सिर्फ 64 सेकेंड में जीत लिए.

बता दें, फाइनल में अंशु का सामना नाइजीरिया की ओदुनायो फोलासादे अदेकुओरोए से था. इसमें उन्हें 7-4 से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, अंशु ने कुश्ती में भारत के पदकों का खाता खोल दिया. फाइनल में हार के बाद अंशु मैट पर ही रो पड़ीं. ओदुनायो साल 2014 और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हैं. अब साल 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भी ओदुनायो ने स्वर्ण पदक जीता.

  • 🥈 FOR BIRTHDAY GIRL 🥳🥳

    World C'ships Silver Medalist @OLyAnshu (W-57kg) 🤼‍♀️ displayed sheer dominance on the mat to win a 🥈 on her debut at #CommonwealthGames

    Making her way to the FINAL with back to back technical superiority wins, Anshu has left wrestling fans in awe 🤩🤩 pic.twitter.com/EISsZixCyD

    — SAI Media (@Media_SAI) August 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपने पहले मैच में क्वॉर्टर फाइनल में अंशु का सामना ऑस्ट्रेलिया की आइरीन सीमेओंडिस से था. यह मैच उन्होंने 10-0 से अपने नाम किया. विपक्षी पहलवान द्वारा कोई भी अंक हासिल नहीं कर पाने पर तकनीकी दक्षता के आधार पर इस मैच में अंशु ने जीत हासिल की. यह मैच अंशु ने 64 सेकेंड में जीत लिया और सेमीफाइनल में जगह बनाई. अंशु ने सेमीफाइनल में भी इस फॉर्म को जारी रखा. इस मैच को भी अंशु ने तकनीकी दक्षता के आधार पर 64 सेकेंड में जीता. सेमीफाइनल में भारतीय पहलवान ने श्रीलंका की नेथमी पोरूथोतागे को 10-0 से हराया. अंशु ने श्रीलंकाई पहलवान को एक बार पटकने के बाद उन्हें उठने का मौका नहीं दिया. इस जीत के साथ ही अपने पहले राष्ट्रमंडल खेलों में अंशु ने कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया.

यह भी पढ़ें: CWG Cricket Semifinals: 17 बार जिसने हराया, उसी से लड़ेंगी भारत की शेरनियां

अंशु की सबसे बड़ी चुनौती फाइनल थी. उनके सामने नाइजीरिया की ओदुनायो थीं. ओदुनायो भी शानदार फॉर्म में थीं और अपने दोनों मैच जीत चुकी थीं. इस मैच में अंशु और ओदुनायो के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. हालांकि, नाइजीरियन पहलवान ने मजबूती दिखाई और शुरुआती मिनट में ही अंशु को टेकडाउन कर चार अंक हासिल कर लिए. अंशु ने पहले एक अंक हासिल किया. इसके बाद आखिरी 30 सेकेंड में अंशु ने तीन अंक हासिल किए. हालांकि, वह आखिरी के दो अंक नहीं हासिल कर सकीं और 7-4 से मुकाबला हार गईं.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: बजरंग-दीपक और अंशू-साक्षी फाइनल में, भारत के 4 पदक पक्के

21 वर्षीय अंशु मलिक ने इससे पहले भी कई पदक जीत चुकी हैं. उनके पिता धर्मवीर मलिक भी अंतरराष्ट्रीय पहलवान रह चुके हैं. उनके चाचा पवन मलिक तो दक्षिण एशियाई खेलों के गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. अंशु का छोटा भाई शुभम भी पहलवानी करता है. इस तरह इनका पूरा परिवार पहलवानी से जुड़ा हुआ है. अंशु मलिक ने 13 साल की आयु में ही पहलवानी शुरू कर दी थी. उन्होंने जगदीश श्योराण से कुश्ती के गुर सीखे.

अंशु मलिक ने साल 2016 में एशियन सब जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, 2016 में ही विश्व कैडिट चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल, 2017 में विश्व खेल स्कूल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, 2017 में एशिया कैडिट कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल, 2017 में ही एथेंस में विश्व कैडिट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, 2018 में एशियन सब जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, विश्व जूनियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल, विश्व सब जूनियर चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल और 2019 में एशियन सब जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: पीवी सिंधु क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचीं

इसके बाद साल 2020 में विश्व रेंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप में अंशु ने सिल्वर मेडल, सीनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल, सीनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप दिल्ली में ब्रॉन्ज मेडल, सीनियर वर्ल्ड कप रेसलिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल, 2021 में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. वहीं अब उन्होंने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.

भारत के पदक विजेता

  • 6 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम और बजरंग पूनिया
  • 8 रजतः संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर और अंशु मलिक
  • 7 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह और तेजस्विन शंकर
Last Updated : Aug 5, 2022, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.