ETV Bharat / sports

CWG 2022: बॉक्सिंग में जैस्मीन और सागर की जीत से भारत का 6वां पदक पक्का - कॉमनवेल्थ गेम्स 2022

भारतीय मुक्केबाज जैस्मीन ने वुमेंस लाइटवेट बॉक्सिंग में ट्रॉय गॉर्टन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. अमित पंघाल के बाद गुरुवार को जैस्मीन ने बॉक्सिंग में एक और पदक पक्का किया.

Commonwealth Games 2022  Boxer Jasmine Jasmine confirms India 5th medal in boxing  medal in boxing  भारतीय मुक्केबाज जैस्मीन  बॉक्सिंग में भारत का 5वां पदक पक्का  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
Commonwealth Games 2022 Boxer Jasmine Jasmine confirms India 5th medal in boxing medal in boxing भारतीय मुक्केबाज जैस्मीन बॉक्सिंग में भारत का 5वां पदक पक्का कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 6:51 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 8:30 PM IST

बर्मिंघम: भारतीय मुक्केबाजों का राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन जारी है. जैस्मिन ने महिलाओं के 60 किलो ग्राम भारवर्ग में गुरुवार को न्यूजीलैंड की ट्रॉय गार्टन को 4-1 को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसी के साथ जैस्मिन ने भारत के लिए मुक्केबाजी में एक और पदक पक्का कर लिया है.

जैस्मिन ने धीमी शुरुआत की और अपनी रीच के कारण अच्छी दूरी बनाए रखी. न्यूजीलैंड की खिलाड़ी ने काफी कोशिश की कि वह भारतीय मुक्केबाज को परेशान करें और सटीक पंच लगाएं. हालांकि, जैस्मिन ने ऐसा होने नहीं दिया और पहले राउंड के आखिर में हालांकि जैस्मिन ने कुछ अच्छे पंच लगाए और जैब-हुक का अच्छा इस्तेमाल किया. गार्टन ने भी जैस्मिन पर अच्छे पंच लगाए, जो उनके चेहरे पर लगे. पहले राउंड में हालांकि जैस्मिन के पक्ष में पांचों रैफरी थे.

  • #Boxing Update 🚨

    🇮🇳's Jasmine defeats Troy (NZL) by split decision (4-1) and has now assured a medal for herself as she progresses to Semifinals of Women's 60 Kg event

    Go For GOLD Champ👍#Cheer4India pic.twitter.com/Q1WWQFRoVs

    — SAI Media (@Media_SAI) August 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

न्यूजीलैंड की गार्टन ने जैसे ही कदम रखा, उन्होंने जैस्मिन पर हावी होने की कोशिश की. जैस्मिन हालांकि डिफेंसिव हो गईं और अपना शानदार तरीके से बचाव किया. लेकिन गार्टन बहुत आक्रामक हो गई थीं. गार्टन ने कुछ अच्छे पंच लगाए, लेकिन जैस्मिन की लंबाई के कारण वह सटीक पंच लगाने से चूक गईं. आखिरी मिनटों में जैस्मिन को अटैक करने को कहा गया, जो उन्होंने किया और अच्छे कॉम्बीनेशन के सटीक पंच लगाए. इस राउंड में दो रैफरी गार्टन के फेवर में रहे.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: बॉक्सिंग में अमित पंघाल ने मेडल किया पक्का, सोनल बेन सेमीफाइनल में पहुंचीं

तीसरे राउंड में जैस्मिन ने तेज खेल दिखाया और अपने फुटवर्क का अच्छा इस्तेमाल किया. अपने फुटवर्क से उन्होंने गार्टन को भ्रमित किया और उनके पंचों को जाया किया. गार्टन फिर भी एक-दो पंच सही लगाने में सफल रहीं और जैस्मिन को डिफेंसिव होते देखा गया. तीसरे राउंड में गार्टन ने हालांकि बेहतर खेल दिखाया. इसी के दम पर वह विभाजित फैसला हासिल करने में कामयाब रहीं लेकिन मुकाबला अपने नाम नहीं कर सकीं.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: मंजू बाला हैमर थ्रो के फाइनल में पहुंचीं, भाविना सेमीफाइनल में पहुंचीं

अमित, निकहत ने भी पक्का किया पदक

जैस्मिन से पहले भारत के दिग्गज पुरुष मुक्केबाज अमित पंघाल ने भी आज ही के दिन यानी गुरुवार को पदक पक्का किया. उन्होंने 51 किलोग्राम भारवर्ग में स्कॉटलैंड के लेनिन मुलीगन को 5-0 को मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. इन दोनों के अलावा निकहत जरीन (50 किलोग्राम भारवर्ग), नीतू गंघास (48 किलोग्राम भारवर्ग) और मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किलोग्राम भारवर्द) भी सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने वर्गों में पदक पक्के कर चुके हैं.

बॉक्सिंग में सागर ने पदक पक्का किया

बॉक्सिंग में पुरुषों के 92 किलोग्राम भारवर्ग में सागर अहलावत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है और कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है. उन्होंने सीशेल्स की केड्डी इवान्स को 5-0 से हराया. वो आज के दिन सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले तीसरे भारतीय मुक्केबाज हैं. उनसे पहले अमित पंघाल और जैस्मिन ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई है. अब तक भारत के छह मुक्केबाज कम से कम अपना रजत पदक पक्का कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: हिमा दास 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में पहुंचीं, पीवी सिंधु भी जीतीं

भारत के पदक विजेता

  • 5 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम और टेबल टेनिस पुरुष टीम
  • 6 रजतः संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम और तूलिका मान
  • 7 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह और तेजस्विन शंकर

बर्मिंघम: भारतीय मुक्केबाजों का राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन जारी है. जैस्मिन ने महिलाओं के 60 किलो ग्राम भारवर्ग में गुरुवार को न्यूजीलैंड की ट्रॉय गार्टन को 4-1 को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसी के साथ जैस्मिन ने भारत के लिए मुक्केबाजी में एक और पदक पक्का कर लिया है.

जैस्मिन ने धीमी शुरुआत की और अपनी रीच के कारण अच्छी दूरी बनाए रखी. न्यूजीलैंड की खिलाड़ी ने काफी कोशिश की कि वह भारतीय मुक्केबाज को परेशान करें और सटीक पंच लगाएं. हालांकि, जैस्मिन ने ऐसा होने नहीं दिया और पहले राउंड के आखिर में हालांकि जैस्मिन ने कुछ अच्छे पंच लगाए और जैब-हुक का अच्छा इस्तेमाल किया. गार्टन ने भी जैस्मिन पर अच्छे पंच लगाए, जो उनके चेहरे पर लगे. पहले राउंड में हालांकि जैस्मिन के पक्ष में पांचों रैफरी थे.

  • #Boxing Update 🚨

    🇮🇳's Jasmine defeats Troy (NZL) by split decision (4-1) and has now assured a medal for herself as she progresses to Semifinals of Women's 60 Kg event

    Go For GOLD Champ👍#Cheer4India pic.twitter.com/Q1WWQFRoVs

    — SAI Media (@Media_SAI) August 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

न्यूजीलैंड की गार्टन ने जैसे ही कदम रखा, उन्होंने जैस्मिन पर हावी होने की कोशिश की. जैस्मिन हालांकि डिफेंसिव हो गईं और अपना शानदार तरीके से बचाव किया. लेकिन गार्टन बहुत आक्रामक हो गई थीं. गार्टन ने कुछ अच्छे पंच लगाए, लेकिन जैस्मिन की लंबाई के कारण वह सटीक पंच लगाने से चूक गईं. आखिरी मिनटों में जैस्मिन को अटैक करने को कहा गया, जो उन्होंने किया और अच्छे कॉम्बीनेशन के सटीक पंच लगाए. इस राउंड में दो रैफरी गार्टन के फेवर में रहे.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: बॉक्सिंग में अमित पंघाल ने मेडल किया पक्का, सोनल बेन सेमीफाइनल में पहुंचीं

तीसरे राउंड में जैस्मिन ने तेज खेल दिखाया और अपने फुटवर्क का अच्छा इस्तेमाल किया. अपने फुटवर्क से उन्होंने गार्टन को भ्रमित किया और उनके पंचों को जाया किया. गार्टन फिर भी एक-दो पंच सही लगाने में सफल रहीं और जैस्मिन को डिफेंसिव होते देखा गया. तीसरे राउंड में गार्टन ने हालांकि बेहतर खेल दिखाया. इसी के दम पर वह विभाजित फैसला हासिल करने में कामयाब रहीं लेकिन मुकाबला अपने नाम नहीं कर सकीं.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: मंजू बाला हैमर थ्रो के फाइनल में पहुंचीं, भाविना सेमीफाइनल में पहुंचीं

अमित, निकहत ने भी पक्का किया पदक

जैस्मिन से पहले भारत के दिग्गज पुरुष मुक्केबाज अमित पंघाल ने भी आज ही के दिन यानी गुरुवार को पदक पक्का किया. उन्होंने 51 किलोग्राम भारवर्ग में स्कॉटलैंड के लेनिन मुलीगन को 5-0 को मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. इन दोनों के अलावा निकहत जरीन (50 किलोग्राम भारवर्ग), नीतू गंघास (48 किलोग्राम भारवर्ग) और मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किलोग्राम भारवर्द) भी सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने वर्गों में पदक पक्के कर चुके हैं.

बॉक्सिंग में सागर ने पदक पक्का किया

बॉक्सिंग में पुरुषों के 92 किलोग्राम भारवर्ग में सागर अहलावत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है और कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है. उन्होंने सीशेल्स की केड्डी इवान्स को 5-0 से हराया. वो आज के दिन सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले तीसरे भारतीय मुक्केबाज हैं. उनसे पहले अमित पंघाल और जैस्मिन ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई है. अब तक भारत के छह मुक्केबाज कम से कम अपना रजत पदक पक्का कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: हिमा दास 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में पहुंचीं, पीवी सिंधु भी जीतीं

भारत के पदक विजेता

  • 5 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम और टेबल टेनिस पुरुष टीम
  • 6 रजतः संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम और तूलिका मान
  • 7 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह और तेजस्विन शंकर
Last Updated : Aug 4, 2022, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.