बर्लिन: अमेरिका की कोको गॉफ पहली बार ग्रासकोर्ट टेनिस सेमीफाइनल में पहुंच गई जिन्होंने बर्लिन ओपन में कैरोलिना प्लिसकोवा को 7-5, 6-4 से हराया. अब उनका सामना ओंस जबाउर से होगा. फ्रेंच ओपन उपविजेता 18 वर्ष की गॉफ ने दोनों सेट में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए पिछले साल की विम्बलडन उपविजेता को हराया.
वहीं चौथी वरीयता प्राप्त जबाउर ने एलिकसैंड्रा सेस्नोविच को 6-7, 6-2, 6-2 से मात दी. अन्य मैचों में छठी रैंकिंग वाली मारिया सक्कारी ने फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल खेलने वाली डारिया कासात्किना को 6-0, 6-3 से हराया.
यह भी पढ़ें: प्रणय इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में
सक्कारी का सामना अब बेलिंडा बेंचिच से होगा जिन्होंने वेरोनिका कुदेरमेतोवा को 3 .6, 6 . 3, 6 . 3 से हराया.
हाले क्वार्टर फाइनल में मेदवेदेव ने बतिस्ता को हराया
शीर्ष रैंकिंग वाले दानिल मेदवेदेव ने हाले ओपन टेनिस सेमीफाइनल में रॉबर्टो बतिस्ता को 6-2, 6-4 से हरा दिया. मेदवेदेव ने नौ ब्रेक प्वाइंट बचाते हुए यह मुकाबला जीता. अब उनका सामना जर्मनी के आस्कर ओटे से होगा.
मेदवेदेव को हालांकि विम्बलडन में खेलने की अनुमति नहीं होगी क्योंकि यूक्रेन पर हमले के कारण रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा है.
यह भी पढ़ें: एशिया-ओशिनिया पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप : भारत के अशोक मलिक ने स्वर्ण पदक जीता
ओटे ने कारेन खाचानोव को 4-6, 7-6, 6-4 से मात दी. निक किर्गियोस भी पाब्लो कारेनो बस्टा को 6-4, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. उनका सामना हुबर्ट हुरकाज से होगा जिन्होंने फेलिक्स आगर एलियास्सिमे को 7-6, 7-6 से मात दी.