मामल्लापुरम: किशोर ग्रैंडमास्टर (जीएम) डी गुकेश ने दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी फैबियानो कारुआना को शिकस्त दी, जिससे भारत बी टीम ने 44वें शतरंज ओलंपियाड में शनिवार को ओपन वर्ग में पुरुषों की शीर्ष वरीयता प्राप्त टीम अमेरिका को 3-1 से हराया. शानदार लय में चल रहे गुकेश की यह आठ मैचों में आठवीं जीत है, जिससे वह लाइव रेटिंग में महान विश्वनाथन आनंद से दूसरे सर्वश्रेष्ठ भारतीय बन गए.
टीम के एक अन्य किशोर खिलाड़ी जीएम रौनक साधवानी अपने से बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ी जीएम लिनियर डोमिनिग्ज पेरेज को ने 45 चालों में शिकस्त देकर चौका दिया. इसे बाद जीएम निहाल सरीन और आर प्रज्ञानानंद ने क्रमशः लेवोन अरोनियन और वेस्ले सो के खिलाफ अपने ड्रॉ खेलकर टीम को जीत दिला दी. ओपन वर्ग के एक अन्य मुकाबले में भारत सी की टीम पेरू के खिलाफ 0.5-2.5 से पीछे है.
-
This is history in the making! 🔥@DGukesh beats @FabianoCaruana to reach 8️⃣/8️⃣! @Rameshchess @FIDE_chess @aicfchess @chennaichess22 #ChessOlympiad
— ChessKid India (@ChesskidIndia) August 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
📸 @LennartOotes pic.twitter.com/I3UFWEZy7y
">This is history in the making! 🔥@DGukesh beats @FabianoCaruana to reach 8️⃣/8️⃣! @Rameshchess @FIDE_chess @aicfchess @chennaichess22 #ChessOlympiad
— ChessKid India (@ChesskidIndia) August 6, 2022
📸 @LennartOotes pic.twitter.com/I3UFWEZy7yThis is history in the making! 🔥@DGukesh beats @FabianoCaruana to reach 8️⃣/8️⃣! @Rameshchess @FIDE_chess @aicfchess @chennaichess22 #ChessOlympiad
— ChessKid India (@ChesskidIndia) August 6, 2022
📸 @LennartOotes pic.twitter.com/I3UFWEZy7y
भारत ए और तालिका में शीर्ष पर काबिज आर्मेनिया के बीच बराबरी का मुकाबला चल रहा है. जीएम विदित संतोष गुजराती और एस एल नारायणन ने क्रमश: हरंत मेलकुम्यन और रॉबर्ट होवननिस्यान के खिलाफ ड्रा खेला.
यह भी पढ़ें: Chess Olympiad: भारत की महिला शतरंज टीम ने दर्ज की लगातार 7वीं जीत
महिलाओं के वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत ए और यूक्रेन का मुकाबला 1.5-15 की बराबरी पर है. भारत सी को पोलैंड से 1-3 की हार का सामना करना पड़ा, जबकि भारत बी ने क्रोएशिया को 3.5-1.5 से हराया.