ETV Bharat / sports

Video: इतिहास में पहली बार, रोजा खोलने के लिए रोक दिया फुटबॉल मैच - खेल समाचार

फएसवी माइंज 05 और ऑग्सबर्ग के बीच खेले गए फुटबॉल मैच के दरमियान रेफरी ने प्लेयर को रोजा खोलने की अनुमित दी. मुकाबले के 65वें मिनट में रेफरी मैथिस जोलेनबेक ने मैच को रोक दिया.

Sports News  Bundesliga  रेफरी मैथिस जोलेनबेक  फुटबॉल टूर्नामेंट बुंदेसलिंगा  रोजा खोलने की अनुमित  खेल समाचार  फुटबॉल मैच
break Ramzan fast
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 5:29 PM IST

ऑग्सबर्ग: जर्मनी के फुटबॉल टूर्नामेंट बुंदेसलिंगा के इतिहास में पहली बार रोजा खोलने के लिए मैच को बीच में रोका गया. एफएसवी माइंज और ऑग्सबर्ग के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान रेफरी ने खिलाड़ी को रोजा खोलने का मौका दिया. मुकाबले के 65वें मिनट में रेफरी मैथिस जोलेनबेक ने मैच को रोक दिया और माइंज के डिफेंडर मूसा निआखाते ने इस दौरान जल्दी से पानी पी लिया.

बता दें कि अप्रैल के महीने में शुरू हुए रमजान के दरमियान रोजा रखने वाले दिन में कुछ नहीं खाते. शाम को इफ्तार के समय रोजा खोलते हैं, निआखाते ने दो अलग-अलग बोतलों से पानी पिया और रेफरी से हाथ मिलाकर उन्हें धन्यवाद कहा.

  • For the first time in history, a Bundesliga game was stopped for so that a Muslim player could break his fast during the match.

    In the game between Augsburg and Mainz 05, the referee stopped the game at sunset so Moussa Niakhaté could take some fluids.

    pic.twitter.com/JcW907aBLh

    — HD Football (@hdfootballl) April 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बताते चलें, माइंज 05 और ऑग्सबर्ग के बीच हुए मैच में ऑग्सबर्ग की टीम 2-1 से जीती थी. वहीं, आरबी लिपजिग और हॉफ्फेनहाइम के मैच में लिपजिग ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. उसने मैच को 3-0 से अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: Video: IPL 2022 का अब तक का सबसे शानदार कैच

बुंदेसलिंगा के अंकतालिका में लिपजिग की टीम 29 मैचों में 51 प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर है. वहीं, हॉफ्फेनहाइम ने 29 मैचों में 44 प्वाइंट के साथ छठे पायदान पर है. माइंज 05 की टीम 29 मैचों में 38 प्वाइंट के साथ 10वें और ऑग्सबर्ग 29 मैचों में 32 प्वाइंट के साथ 32वें नंबर पर है.

ऑग्सबर्ग: जर्मनी के फुटबॉल टूर्नामेंट बुंदेसलिंगा के इतिहास में पहली बार रोजा खोलने के लिए मैच को बीच में रोका गया. एफएसवी माइंज और ऑग्सबर्ग के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान रेफरी ने खिलाड़ी को रोजा खोलने का मौका दिया. मुकाबले के 65वें मिनट में रेफरी मैथिस जोलेनबेक ने मैच को रोक दिया और माइंज के डिफेंडर मूसा निआखाते ने इस दौरान जल्दी से पानी पी लिया.

बता दें कि अप्रैल के महीने में शुरू हुए रमजान के दरमियान रोजा रखने वाले दिन में कुछ नहीं खाते. शाम को इफ्तार के समय रोजा खोलते हैं, निआखाते ने दो अलग-अलग बोतलों से पानी पिया और रेफरी से हाथ मिलाकर उन्हें धन्यवाद कहा.

  • For the first time in history, a Bundesliga game was stopped for so that a Muslim player could break his fast during the match.

    In the game between Augsburg and Mainz 05, the referee stopped the game at sunset so Moussa Niakhaté could take some fluids.

    pic.twitter.com/JcW907aBLh

    — HD Football (@hdfootballl) April 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बताते चलें, माइंज 05 और ऑग्सबर्ग के बीच हुए मैच में ऑग्सबर्ग की टीम 2-1 से जीती थी. वहीं, आरबी लिपजिग और हॉफ्फेनहाइम के मैच में लिपजिग ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. उसने मैच को 3-0 से अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: Video: IPL 2022 का अब तक का सबसे शानदार कैच

बुंदेसलिंगा के अंकतालिका में लिपजिग की टीम 29 मैचों में 51 प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर है. वहीं, हॉफ्फेनहाइम ने 29 मैचों में 44 प्वाइंट के साथ छठे पायदान पर है. माइंज 05 की टीम 29 मैचों में 38 प्वाइंट के साथ 10वें और ऑग्सबर्ग 29 मैचों में 32 प्वाइंट के साथ 32वें नंबर पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.