नई दिल्ली : महान हॉकी खिलाड़ी अजीत पाल सिंह का मानना है कि घरेलू सरजमीं पर होने वाले विश्व कप में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा ऑस्ट्रेलियाई टीम होगी जिससे मेजबानों को उनसे मिलने वाली कड़ी चुनौती से निपटने के लिए अपनी पूरी क्षमता से खेलना होगा.
ऑस्ट्रेलिया ने 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक मैच में भारत को 7-0 से शिकस्त दी थी. सिंह ने कहा कि मेजबान एकजुट खेलकर ही ऑस्ट्रेलिया की चुनौती से पार पा सकते हैं. विश्व कप विजेता (1975) टीम के कप्तान सिंह ने कहा, भारतीय टीम को प्रत्येक मैच को अति महत्वपूर्ण मुकाबले के तौर पर लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें : Sports Year Ender 2022 : क्रिकेट की दुनिया से इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, इनका फैसला सुनकर लोग हुए हैरान
हां, ऑस्ट्रेलिया मुश्किल टीम है, लेकिन उन्हें अपनी पूरी क्षमता से खेलना होगा. जीतना या हारना खेल का हिस्सा है, लेकिन आप हर वक्त अपना सर्वश्रेष्ठ करते हो. विश्व कप 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जाएगा जिसमें 16 टीमें ट्राफी के लिये एक दूसरे से भिड़ेंगी. भारत को पूल डी में वेल्स, स्पेन और इंग्लैंड के साथ रखा गया है.
पीटीआई-भाषा