ETV Bharat / sports

Hockey world cup : इंग्लैंड एक बार भी नहीं बना चैंपियन, ऑस्ट्रेलिया चौथी बार बेकरार - Hockey World Cup 2023 latest News

हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) में अभी तक इंग्लैंड की टीम ने अपनी छाप नहीं छोड़ी है. साल 1986 में टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हारकर उपविजेता बनीं थी.

इंग्लैंड हॉकी टीम भारत पहुंची
हॉकी विश्व कप
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 6:47 AM IST

Updated : Jan 7, 2023, 7:14 AM IST

भुवनेश्वर : हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup 2023) ओडिशा में 13-19 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है जिसको लेकर विदेशी टीमें भारत पहुंच रहीं हैं. तीन बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड हॉकी टीम शुक्रवार को ओडिशा पहुंची. भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उनका जोरदार स्वागत हुआ.

इंग्लैंड का चैंपियन बनने का सपना अधूरा
ऑस्ट्रेलिया चौथी बार विश्व कप पर नजर गड़ाए हुए है. वहीं, इंग्लैंड का चैंपियन बनने का सपना अब तक पूरा नहीं हुआ है. इंग्लैंड ने साल 1986 में विश्व कप की मेजबानी की थी और तब उसने सिल्वर मेडल जीता था. इंग्लैंड की टीम तीन बार सेमीफाइनल में भी पहुंची है और तीनों बार चौथे स्थान पर रही है.

जानिए कब होंगे इंग्लैंड के मैच
इंग्लैंड की टीम पूल डी में भारत, स्पेन और वेल्स के साथ है. उसका पहला मैच 13 जनवरी को वेल्स (England vs Wales) और दूसरा मुकाबला 15 जनवरी को राउरकेला में भारत से होगा. 19 जनवरी को इंग्लैंड स्पेन से भिड़ेगा. कप्तान डेविड एम्स ने कहा, 'हम कप जीतने के पूरा जोर लगाऐंगे. हमने पिछले कुछ महीनों में कड़ी मेहनत की है. मुख्य कोच पॉल रेविंगटन ने कहा कि उनकी टीम चैंपियन बनने के लिए बेकरार है.

जानिए कब होंगे ऑस्ट्रेलिया के मैच

ऑस्ट्रेलिया की टीम जिसे कूकाबुरास के नाम से भी जाना जाता है, पूल ए में अर्जेंटीना, फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका के साथ है. उसका पहला मैच 13 जनवरी को भुवनेश्वर में फ्रांस के खिलाफ, 16 जनवरी को अर्जेंटीना के खिलाफ कलिंगा स्टेडियम और 20 जनवरी को दक्षिणा अफ्रीका से होगा. कप्तान एडी ओकेनडेन को टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है.

इसे भी पढ़ें- हॉकी विश्व कप 2023 : मौजूदा चैंपियन बेल्जियम की टीम ओडिशा पहुंची

2010 (नई दिल्ली) और 2014 (द हेग, नीदरलैंड) में एक के बाद एक विश्व कप खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला खिताब 1986 (इंग्लैंड) में जीता था. जब उन्होंने इंग्लैंड को 2-1 से हराया था. मुख्य कोच कॉलिन बैच ने कहा, 'हमारे पास अच्छी टीम है और हमारे खिलाड़ी शानदार गोल स्कोरर हैं.

भुवनेश्वर : हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup 2023) ओडिशा में 13-19 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है जिसको लेकर विदेशी टीमें भारत पहुंच रहीं हैं. तीन बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड हॉकी टीम शुक्रवार को ओडिशा पहुंची. भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उनका जोरदार स्वागत हुआ.

इंग्लैंड का चैंपियन बनने का सपना अधूरा
ऑस्ट्रेलिया चौथी बार विश्व कप पर नजर गड़ाए हुए है. वहीं, इंग्लैंड का चैंपियन बनने का सपना अब तक पूरा नहीं हुआ है. इंग्लैंड ने साल 1986 में विश्व कप की मेजबानी की थी और तब उसने सिल्वर मेडल जीता था. इंग्लैंड की टीम तीन बार सेमीफाइनल में भी पहुंची है और तीनों बार चौथे स्थान पर रही है.

जानिए कब होंगे इंग्लैंड के मैच
इंग्लैंड की टीम पूल डी में भारत, स्पेन और वेल्स के साथ है. उसका पहला मैच 13 जनवरी को वेल्स (England vs Wales) और दूसरा मुकाबला 15 जनवरी को राउरकेला में भारत से होगा. 19 जनवरी को इंग्लैंड स्पेन से भिड़ेगा. कप्तान डेविड एम्स ने कहा, 'हम कप जीतने के पूरा जोर लगाऐंगे. हमने पिछले कुछ महीनों में कड़ी मेहनत की है. मुख्य कोच पॉल रेविंगटन ने कहा कि उनकी टीम चैंपियन बनने के लिए बेकरार है.

जानिए कब होंगे ऑस्ट्रेलिया के मैच

ऑस्ट्रेलिया की टीम जिसे कूकाबुरास के नाम से भी जाना जाता है, पूल ए में अर्जेंटीना, फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका के साथ है. उसका पहला मैच 13 जनवरी को भुवनेश्वर में फ्रांस के खिलाफ, 16 जनवरी को अर्जेंटीना के खिलाफ कलिंगा स्टेडियम और 20 जनवरी को दक्षिणा अफ्रीका से होगा. कप्तान एडी ओकेनडेन को टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है.

इसे भी पढ़ें- हॉकी विश्व कप 2023 : मौजूदा चैंपियन बेल्जियम की टीम ओडिशा पहुंची

2010 (नई दिल्ली) और 2014 (द हेग, नीदरलैंड) में एक के बाद एक विश्व कप खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला खिताब 1986 (इंग्लैंड) में जीता था. जब उन्होंने इंग्लैंड को 2-1 से हराया था. मुख्य कोच कॉलिन बैच ने कहा, 'हमारे पास अच्छी टीम है और हमारे खिलाड़ी शानदार गोल स्कोरर हैं.

Last Updated : Jan 7, 2023, 7:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.