ETV Bharat / sports

Asian Games : ओजस, अभिषेक और जावकर की तिकड़ी ने दक्षिण कोरिया को हराकर जीता गोल्ड - Abhishek Verma

एशियन गेम्स में भारतीय एथलीट्स शानदार प्रदर्शन कर रहे है. आज एशियन गेम्स के 12वें दिन भारत की टीम ने तीरंदाजी में दक्षिण कोरिया को हार दिया है. इसके साथ ही भारत के खाते में गोल्ड मेडल भी आ गया है. ये तीरंदाजी में भारत का दूसरा गोल्ड मेडल है. इससे पहले भारतीय महिला टीम भी गोल्ड अपने नाम कर चुकी है.

team India
टीम इंडिया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 3:27 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 8:44 PM IST

नई दिल्ली : एशियन गेम्स के 12वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक भारत के खाते में आज के दिन 3 गोल्ड मेडल आ चुके हैं जिसमें से 2 गोल्ड मेडल भारत को तीरंदाजी में मिले हैं. भारत को पहले महिला तीरंदाजी टीम ने और फिर पुरुष टीम ने गोल्ड मेडल दिला दिया है. दरअसल भारत को कंपाउंड पुरुष टीम ने तीरंदाजी में गोल्ड मेडल दिलाया है. ओजस देवतले, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश जावकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड अपने नाम किया है.

भारत की तिकड़ी दक्षिण कोरिया पर पड़ी भारी
ओजस, अभिषेक और जावकर की टीम ने दक्षिण कोरिया को मात देकर दिन का तीसरा गोल्ड भारत के लिए जीता है. उन्होंने दक्षिण कोरिया को 235-230 के अंतर से हराया और गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया. इससे पहले सेमीफाइनल में इन तीनों खिलाड़ियों ने चीनी ताइपे को 234-224 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी और फिर फाइनल में दक्षिण कोरिया को मात देकर गोल्ड हासिल कर लिया.

महिलाओं ने भी गोल्ड किया अपने नाम
इससे पहले तीरंदाजी में कंपाउंड महिला टीम ने गोल्ड हासिल किया. ये भारत का 19वां स्वर्ण मेडल डाला है. ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर ने फाइनल में ताइवान को 230-228 से मात दी और अपने नाम गोल्ड किया. इस प्रकार एशियन गेम्स के 12वें दिन भारत के खाते में तीरंदाजी से 2 मेडल आ गए हैं. अब को दिन के खत्म होने तक अभी भी अन्य गेम्स में कुछ और गोल्ड मेडल मिलने की उम्मीद है.

भारत की मेडल टेली
गोल्ड मेडल - 21

सिल्वर मेडल - 31

ब्रॉन्ज मेडल - 32

कुल मेडल - 84

ये भी पढ़ें : Asian games 2023 : भारत ने तीरंदाजी में जीता गोल्ड, पीवी सिधु एशियाई खेल से हुईं बाहर

नई दिल्ली : एशियन गेम्स के 12वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक भारत के खाते में आज के दिन 3 गोल्ड मेडल आ चुके हैं जिसमें से 2 गोल्ड मेडल भारत को तीरंदाजी में मिले हैं. भारत को पहले महिला तीरंदाजी टीम ने और फिर पुरुष टीम ने गोल्ड मेडल दिला दिया है. दरअसल भारत को कंपाउंड पुरुष टीम ने तीरंदाजी में गोल्ड मेडल दिलाया है. ओजस देवतले, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश जावकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड अपने नाम किया है.

भारत की तिकड़ी दक्षिण कोरिया पर पड़ी भारी
ओजस, अभिषेक और जावकर की टीम ने दक्षिण कोरिया को मात देकर दिन का तीसरा गोल्ड भारत के लिए जीता है. उन्होंने दक्षिण कोरिया को 235-230 के अंतर से हराया और गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया. इससे पहले सेमीफाइनल में इन तीनों खिलाड़ियों ने चीनी ताइपे को 234-224 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी और फिर फाइनल में दक्षिण कोरिया को मात देकर गोल्ड हासिल कर लिया.

महिलाओं ने भी गोल्ड किया अपने नाम
इससे पहले तीरंदाजी में कंपाउंड महिला टीम ने गोल्ड हासिल किया. ये भारत का 19वां स्वर्ण मेडल डाला है. ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर ने फाइनल में ताइवान को 230-228 से मात दी और अपने नाम गोल्ड किया. इस प्रकार एशियन गेम्स के 12वें दिन भारत के खाते में तीरंदाजी से 2 मेडल आ गए हैं. अब को दिन के खत्म होने तक अभी भी अन्य गेम्स में कुछ और गोल्ड मेडल मिलने की उम्मीद है.

भारत की मेडल टेली
गोल्ड मेडल - 21

सिल्वर मेडल - 31

ब्रॉन्ज मेडल - 32

कुल मेडल - 84

ये भी पढ़ें : Asian games 2023 : भारत ने तीरंदाजी में जीता गोल्ड, पीवी सिधु एशियाई खेल से हुईं बाहर
Last Updated : Oct 5, 2023, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.