नई दिल्ली: कनाडा और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग मैचों के लिए पुरुषों की सीनियर टीम की घोषणा में देरी हो सकती है. क्योंकि बेंगलुरु कैंप में 16 पुरुष खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
एसएआई बेंगलुरु परिसर में अब तक 33 खिलाड़ियों के संक्रमित होने की खबर आ चुकी है. 16 खिलाड़ियों और सीनियर हॉकी टीम के एक कोच, 8 से 13 फरवरी के बीच दक्षिण अफ्रीका में होने वाले प्रो लीग के आगामी चार मैचों से पहले केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे थे. सभी संक्रमित खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई.
यह भी पढ़ें: भारत के पूर्व फुटबॉलर सुभाष भौमिक का निधन
भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) ने शुक्रवार को बताया कि बेंगलुरु के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कुल 128 टेस्ट में से 33 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसमें 16 सीनियर पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 आयोजन स्थलों की योजना पर चर्चा कर सकता है BCCI
एसएआई के बयान में कहा गया, अप्रैल में जूनियर महिला विश्व कप के लिए प्रशिक्षण लेने वाली जूनियर महिला हॉकी खिलाड़ियों में से 15 कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. विज्ञप्ति में कहा गया है कि एसएआई खिलाड़ियों को अलग-थलग करने और उन्हें लगातार ठीक होने में मदद करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है.