हैदराबाद: देश की 105 साल की दिग्गज एथलीट मान कौर ने शनिवार दोपहर 1 बजे आखिरी सांस ली. वह पिछले कई दिनों से गॉल ब्लेडर कैंसर से जूझ रही थीं. उनका इलाज शुद्धि आयुर्वेदा पंचकर्मा अस्पताल डेराबस्सी में चल रहा था.
बता दें, उनके बेटे गुरदेव सिंह ने दोपहर 12 बजे जानकारी देते हुए बताया था कि वे अब ठीक हो रही हैं. उनके शरीर और पेट में दर्द कम है. पहले वे अपने पैरों को आगे-पीछे नहीं कर पाती थीं, लेकिन अब वे अपने पैरों को हिला रही हैं और कुर्सी पर बैठ पा रही हैं. उसके बाद दोपहर 1 बजे उनके बेटे ने बताया, उनकी माता मान कौर का देहांत हो गया.
यह भी पढ़ें: ऐन मौके पर ओलंपिक में जगह बनाने वाली गोल्फर दीक्षा हुईं टोक्यो रवाना
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से उन्हें 5 लाख रुपए का चेक डीसी पटियाला के माध्यम से मिला है. इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल बादल के विधायक एन के शर्मा ने एक लाख का चेक अस्पताल में आकर दिया. मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ने भी उन्हें आर्थिक सहायता दी है.
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020, Day 9: महिला शूटर तेजस्विनी सावंत और अंजुम मोदगिल क्वालीफिकेशन राउंड से बाहर
मान कौर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई इवेंट में हिस्सा लिया था और 35 से अधिक मेडल जीते थे. कोरोना से पहले तक लगातार मेडल जीतकर वह तिरंगे की शान बढ़ाती रही हैं. मान कौर की उपलब्धियों को देखते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने साल 2019 में उन्हें नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया था.