ETV Bharat / sports

सीनियर महिला हॉकी शिविर 60 खिलाड़ियों के साथ शुरू - सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी शिविर

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बेंगलुरू स्थित दक्षिण केंद्र में सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी शिविर शुरू हुआ, जिसमें 60 खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं.

Hockey India  SAI  Senior Women National Camp  Women Hockey Camp  Sports news  Hockey Camp  Hockey News  भारतीय खेल प्राधिकरण  सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी शिविर  खेल समाचार
Women Hockey Camp
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 4:23 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बेंगलुरू स्थित दक्षिण केंद्र में सोमवार को सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी शिविर शुरू हुआ, जिसमें 60 खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं. खिलाड़ियों का चयन हाल में संपन्न 11वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप, अंतर विभाग राष्ट्रीय चैंपियनशिप और हॉकी इंडिया से स्वीकृत अन्य घरेलू प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.

हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार इस 60 सदस्यीय सूची में सीनियर महिला कोर समूह की खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में उनके प्रदर्शन के आधार पर बरकरार रखा गया है.

यह भी पढ़ें: Ashes Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 31/4

जूनियर महिला टीम की ओर से अच्छा प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को भी इस सूची में जगह मिली है, जिसे अगले साल होने वाले महिला एशिया कप की तैयारियों से पहले 33 खिलाड़ियों तक सीमित किया जाएगा. महिला टीम की मुख्य कोच जानेका शोपमैन ने कहा, खिलाड़ियों का चयन सीनियर और जूनियर महिला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के अलावा सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2021, पहली सीनियर महिला अंतर विभाग राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2021 और हॉकी इंडिया से स्वीकृत अन्य घरेलू प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.

यह भी पढ़ें: 'बचे हुए एशेज टेस्ट को MCG में स्थानांतरित करने की आवश्यकता नहीं'

उन्होंने कहा, सीनियर मिला कोर संभावित खिलाड़ियों में शामिल रही अधिकतर 33 खिलाड़ियों को इस सूची में जगह मिली है. लेकिन उन्हें पता है कि ट्रायल के दौरान उन्हें अपनी क्षमता साबित करनी होगी, जिससे कि सुनिश्चित हो कि उन्हें 33 खिलाड़ियों की अंतिम सूची में जगह मिले. शोपमैन ने कहा, अगले साल एशिया कप 2022, एफआईएच हॉकी प्रो लीग और फिर एफआईएच महिला विश्व कप और महत्वपूर्ण एशियाई खेलों सहित कई शीर्ष टूर्नामेंट होने हैं. इसलिए हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि हमारे पास 33 खिलाड़ियों का मजबूत पूल हो.

यह भी पढ़ें: 'जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने का फैसला लेने की आजादी है'

खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

गोलकीपर: सविता, रजनी एतिमारपु, बिचु देवी खरीबम, अल्फा करकेटा, श्वेता, सुष्मिता पाटिल.

डिफेंडर: दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, मनप्रीत कौर, रश्मिता मिंज, सुमन देवी थोडम, महिमा चौधरी, गगनदीप कौर, उदिता, अक्षता ढेकाले, इशिका चौधरी, मरीना लालरामनघाकी, प्रियंका, रीत, रीमा बाक्सला, अंजलि एचआर, रेणुका यादव और मुदिता.

मिडफील्डर: निशा, सलीमा टेटे, पुखरामबम सुशीला चानू, ज्योति, नवजोत कौर, मोनिका, लिलिमा मिंज, नमिता टोप्पो, रीना खोखर, मारियाना कुजूर, सोनिका, नेहा, अजमीना कुजूर, बलजीत कौर और सुषमा कुमारी.

फॉरवर्ड: रानी, लालरेमसियामी, नवनीत कौर, राजविंदर कौर, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी, दीपिका, जीवन किशोरी टोप्पो, लालरिंदिकी, संगीता कुमारी, अर्चना भारद्वाज, सरबदीप कौर, नवजोत कौर, ज्योति, मोनिका सिहाग, प्रीति दुबे, राजू रानवा, आर्या केएम, उपासना सिंह, दीप्ति लाकड़ा और ऐश्वर्या चव्हाण.

नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बेंगलुरू स्थित दक्षिण केंद्र में सोमवार को सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी शिविर शुरू हुआ, जिसमें 60 खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं. खिलाड़ियों का चयन हाल में संपन्न 11वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप, अंतर विभाग राष्ट्रीय चैंपियनशिप और हॉकी इंडिया से स्वीकृत अन्य घरेलू प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.

हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार इस 60 सदस्यीय सूची में सीनियर महिला कोर समूह की खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में उनके प्रदर्शन के आधार पर बरकरार रखा गया है.

यह भी पढ़ें: Ashes Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 31/4

जूनियर महिला टीम की ओर से अच्छा प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को भी इस सूची में जगह मिली है, जिसे अगले साल होने वाले महिला एशिया कप की तैयारियों से पहले 33 खिलाड़ियों तक सीमित किया जाएगा. महिला टीम की मुख्य कोच जानेका शोपमैन ने कहा, खिलाड़ियों का चयन सीनियर और जूनियर महिला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के अलावा सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2021, पहली सीनियर महिला अंतर विभाग राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2021 और हॉकी इंडिया से स्वीकृत अन्य घरेलू प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.

यह भी पढ़ें: 'बचे हुए एशेज टेस्ट को MCG में स्थानांतरित करने की आवश्यकता नहीं'

उन्होंने कहा, सीनियर मिला कोर संभावित खिलाड़ियों में शामिल रही अधिकतर 33 खिलाड़ियों को इस सूची में जगह मिली है. लेकिन उन्हें पता है कि ट्रायल के दौरान उन्हें अपनी क्षमता साबित करनी होगी, जिससे कि सुनिश्चित हो कि उन्हें 33 खिलाड़ियों की अंतिम सूची में जगह मिले. शोपमैन ने कहा, अगले साल एशिया कप 2022, एफआईएच हॉकी प्रो लीग और फिर एफआईएच महिला विश्व कप और महत्वपूर्ण एशियाई खेलों सहित कई शीर्ष टूर्नामेंट होने हैं. इसलिए हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि हमारे पास 33 खिलाड़ियों का मजबूत पूल हो.

यह भी पढ़ें: 'जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने का फैसला लेने की आजादी है'

खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

गोलकीपर: सविता, रजनी एतिमारपु, बिचु देवी खरीबम, अल्फा करकेटा, श्वेता, सुष्मिता पाटिल.

डिफेंडर: दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, मनप्रीत कौर, रश्मिता मिंज, सुमन देवी थोडम, महिमा चौधरी, गगनदीप कौर, उदिता, अक्षता ढेकाले, इशिका चौधरी, मरीना लालरामनघाकी, प्रियंका, रीत, रीमा बाक्सला, अंजलि एचआर, रेणुका यादव और मुदिता.

मिडफील्डर: निशा, सलीमा टेटे, पुखरामबम सुशीला चानू, ज्योति, नवजोत कौर, मोनिका, लिलिमा मिंज, नमिता टोप्पो, रीना खोखर, मारियाना कुजूर, सोनिका, नेहा, अजमीना कुजूर, बलजीत कौर और सुषमा कुमारी.

फॉरवर्ड: रानी, लालरेमसियामी, नवनीत कौर, राजविंदर कौर, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी, दीपिका, जीवन किशोरी टोप्पो, लालरिंदिकी, संगीता कुमारी, अर्चना भारद्वाज, सरबदीप कौर, नवजोत कौर, ज्योति, मोनिका सिहाग, प्रीति दुबे, राजू रानवा, आर्या केएम, उपासना सिंह, दीप्ति लाकड़ा और ऐश्वर्या चव्हाण.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.