ETV Bharat / sports

भारतीय हॉकी स्टार रुपिंदर पाल सिंह ने लिया संन्यास, टोक्यो में जीता था कांस्य

भारतीय हॉकी टीम के स्टार ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी से रिटायरमेंट का एलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी.

Indian Hockey Team  Rupinder Pal Singh  भारतीय हॉकी टीम  स्टार ड्रैग फ्लिकर  रुपिंदर पाल सिंह  अंतरराष्ट्रीय हॉकी  रिटायरमेंट  खेल समाचार  Star Drag Flickr  Sports News  International Hockey  Retirement
भारतीय हॉकी स्टार रुपिंदर पाल सिंह
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 2:47 PM IST

नई दिल्ली: ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के स्टार ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह ने युवाओं के लिए रास्ता बनाने की कवायद में अंतरराष्ट्रीय हॉकी से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने की घोषणा की है.

रुपिंदर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, मैं आपको भारतीय हॉकी टीम से संन्यास लेने के अपने फैसले से अवगत कराना चाहता हूं. पिछले कुछ महीने मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ रहे. टोक्यो में अपनी टीम के साथ पोडियम पर खड़े होने के अनुभव को मैं जिंदगी भर नहीं भूल सकूंगा.

उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि अब समय आ गया है. जब युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उस आनंद की अनुभूति का अवसर दिया जाए, जो भारत के लिए खेलते हुए मैं पिछले 13 साल से अनुभव कर रहा हूं.

यह भी पढ़ें: तीरंदाज अभिषेक वर्मा विश्व कप फाइनल के पहले दौर से बाहर

30 साल के रुपिंदर ने भारत के लिए 223 मैच खेले हैं. वह टोक्यो ओलंपिक में 41 साल बाद पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक मुकाबले में भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराकर मेडल अपने नाम किया था. इस मुकाबले में रुपिंदर पाल सिंह ने भी एक गोल दागा था. उनके अलावा सिमरनजीत सिंह ने दो गोल जबकि हार्दिक सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने भी एक-एक गोल दागा.

नई दिल्ली: ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के स्टार ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह ने युवाओं के लिए रास्ता बनाने की कवायद में अंतरराष्ट्रीय हॉकी से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने की घोषणा की है.

रुपिंदर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, मैं आपको भारतीय हॉकी टीम से संन्यास लेने के अपने फैसले से अवगत कराना चाहता हूं. पिछले कुछ महीने मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ रहे. टोक्यो में अपनी टीम के साथ पोडियम पर खड़े होने के अनुभव को मैं जिंदगी भर नहीं भूल सकूंगा.

उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि अब समय आ गया है. जब युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उस आनंद की अनुभूति का अवसर दिया जाए, जो भारत के लिए खेलते हुए मैं पिछले 13 साल से अनुभव कर रहा हूं.

यह भी पढ़ें: तीरंदाज अभिषेक वर्मा विश्व कप फाइनल के पहले दौर से बाहर

30 साल के रुपिंदर ने भारत के लिए 223 मैच खेले हैं. वह टोक्यो ओलंपिक में 41 साल बाद पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक मुकाबले में भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराकर मेडल अपने नाम किया था. इस मुकाबले में रुपिंदर पाल सिंह ने भी एक गोल दागा था. उनके अलावा सिमरनजीत सिंह ने दो गोल जबकि हार्दिक सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने भी एक-एक गोल दागा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.