ETV Bharat / sports

ब्राजील से गोलरहित ड्रॉ खेलकर अर्जेंटीना ने कटाया विश्व कप का टिकट

इससे लियोनेल मेसी को विश्व खिताब जीतने का पांचवां और संभवत: अंतिम मौका भी मिल गया है. मेसी अपने करियर अब तक यही बड़ी ट्राफी नहीं जीत पाये हैं.

Argentina book World Cup ticket after drawing without goals from Brazil
Argentina book World Cup ticket after drawing without goals from Brazil
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 3:55 PM IST

साओ पाउलो: अर्जेंटीना ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी ब्राजील के खिलाफ दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वालीफाईंग का मैच गोलरहित ड्रा खेलकर अगले साल होने वाले विश्व कप फुटबॉल में अपनी जगह सुरक्षित की.

इससे लियोनेल मेसी को विश्व खिताब जीतने का पांचवां और संभवत: अंतिम मौका भी मिल गया है. मेसी अपने करियर अब तक यही बड़ी ट्राफी नहीं जीत पाये हैं.

दूसरे स्थान पर काबिज अर्जेंटीना ने तीसरे स्थान की टीम इक्वेडर की चिली पर 2-0 से जीत के बाद कतर में होने वाले टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई किया. अर्जेंटीना के अब 29 अंक हैं और केवल चार क्वालीफायर बचे हुए हैं, ऐसे में मेसी की अगुवाई वाली टीम को दो से अधिक टीमें पीछे नहीं छोड़ सकती हैं.

ये भी पढ़ें- नीदरलैंड की विश्व कप में वापसी, तुर्की और उक्रेन खेलेंगे प्लेऑफ

क्वालीफाईंग तालिका में शीर्ष पर चल रहा ब्राजील पहले ही विश्व कप में जगह बना चुका है. दक्षिण अमेरिका से चार टीमों को विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलता है जबकि पांचवें स्थान की टीम को अंतरमहाद्वीपीय प्लेऑफ में खेलना पड़ता है.

ब्राजील के 35 अंक हैं जो अर्जेंटीना से छह अधिक हैं. इन दोनों टीमों ने 13 मैच खेल लिये हैं जो अन्य टीमों से एक कम हैं क्योंकि इन दोनों के बीच सितंबर में आयोजित मैच केवल सात मिनट बाद कोविड-19 प्रतिबंधों को लागू किये जाने के कारण स्थगित कर दिया था. विश्व फुटबॉल संस्था फीफा को अभी इस मैच पर निर्णय करना है.

इक्वेडर 23 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. आखिरी स्थान की टीम वेनेजुएला के अलावा अन्य टीमों के पास क्वालीफाई करने का मौका है.

कोलंबिया और पेरू के 17 अंक हैं जबकि चिली और उरूग्वे 16 अंक लेकर छठे और सातवें स्थान पर है. बोलिबिया (15 अंक) और पराग्वे (13 अंक) भी अभी दौड़ में बने हुए हैं.

बोलिविया ने एक अन्य मैच में उरूग्वे को 3-0 से और पेरू ने वेनेजुएला को 2-1 से पराजित किया जबकि कोलंबिया और पराग्वे का मैच गोलरहित ड्रा छूटा.

साओ पाउलो: अर्जेंटीना ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी ब्राजील के खिलाफ दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वालीफाईंग का मैच गोलरहित ड्रा खेलकर अगले साल होने वाले विश्व कप फुटबॉल में अपनी जगह सुरक्षित की.

इससे लियोनेल मेसी को विश्व खिताब जीतने का पांचवां और संभवत: अंतिम मौका भी मिल गया है. मेसी अपने करियर अब तक यही बड़ी ट्राफी नहीं जीत पाये हैं.

दूसरे स्थान पर काबिज अर्जेंटीना ने तीसरे स्थान की टीम इक्वेडर की चिली पर 2-0 से जीत के बाद कतर में होने वाले टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई किया. अर्जेंटीना के अब 29 अंक हैं और केवल चार क्वालीफायर बचे हुए हैं, ऐसे में मेसी की अगुवाई वाली टीम को दो से अधिक टीमें पीछे नहीं छोड़ सकती हैं.

ये भी पढ़ें- नीदरलैंड की विश्व कप में वापसी, तुर्की और उक्रेन खेलेंगे प्लेऑफ

क्वालीफाईंग तालिका में शीर्ष पर चल रहा ब्राजील पहले ही विश्व कप में जगह बना चुका है. दक्षिण अमेरिका से चार टीमों को विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलता है जबकि पांचवें स्थान की टीम को अंतरमहाद्वीपीय प्लेऑफ में खेलना पड़ता है.

ब्राजील के 35 अंक हैं जो अर्जेंटीना से छह अधिक हैं. इन दोनों टीमों ने 13 मैच खेल लिये हैं जो अन्य टीमों से एक कम हैं क्योंकि इन दोनों के बीच सितंबर में आयोजित मैच केवल सात मिनट बाद कोविड-19 प्रतिबंधों को लागू किये जाने के कारण स्थगित कर दिया था. विश्व फुटबॉल संस्था फीफा को अभी इस मैच पर निर्णय करना है.

इक्वेडर 23 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. आखिरी स्थान की टीम वेनेजुएला के अलावा अन्य टीमों के पास क्वालीफाई करने का मौका है.

कोलंबिया और पेरू के 17 अंक हैं जबकि चिली और उरूग्वे 16 अंक लेकर छठे और सातवें स्थान पर है. बोलिबिया (15 अंक) और पराग्वे (13 अंक) भी अभी दौड़ में बने हुए हैं.

बोलिविया ने एक अन्य मैच में उरूग्वे को 3-0 से और पेरू ने वेनेजुएला को 2-1 से पराजित किया जबकि कोलंबिया और पराग्वे का मैच गोलरहित ड्रा छूटा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.