ETV Bharat / sports

WWC 2022, Ind vs SA: शेफाली, स्मृति और मिताली ने जड़ा फिफ्टी, भारत ने SA को दिया 275 रन का लक्ष्य

author img

By

Published : Mar 27, 2022, 10:02 AM IST

Updated : Mar 27, 2022, 10:23 AM IST

महिला विश्व कप-2022 का 28वां मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है, जिसमें भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 274 रन बनाए.

Women's World Cup  IND vs SA  Match Report  Women Cricket  Sports News  IND W vs SA W  आईसीसी महिला विश्व कप  भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
Women's World Cup

क्राइस्टचर्च: आईसीसी महिला विश्व कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे इस अहम मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर भारत ने 274 रन बनाए. भारत 3 जीत और तीन हार के बाद 6 अंक के साथ 5वें स्थान पर है. अब उसे आखिरी लीग मैच हर हालत में जीतना होगा. आज का मैच जीतने से टीम आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

स्‍मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और मिताजी राज की अर्धशतकीय पारी और हरमनप्रीत कौर की शानदार 48 रन की पारी के दम पर भारत ने आईसीसी महिला विश्व कप के करो या मरो मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 275 रन का लक्ष्‍य दिया. भारत ने निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 274 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्लास और इस्माइल ने दो-दो विकेट लिए.

यह भी पढ़ें: महिला विश्व कप: सेमीफाइनल में जाने के लिए SA के खिलाफ भारत का जीतना जरूरी

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शेफाली वर्मा और स्‍मृति मंधाना ने मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 91 रन की शानदार साझेदारी हुई. विस्‍फोटक बल्‍लेबाज शेफाली ने 46 गेंदों पर 53 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. हालांकि, 91 रन के स्‍कोर उनके रन आउट होने से भारत को पहला झटका लगा. उनके पवेलियन लौटने के बाद भारत को 96 रन पर यास्तिका भाटिया के रूप में दूसरा झटका लगा. भाटिया महज 2 रन ही बना पाईं.

साउथ अफ्रीका प्‍लेइंग इलेवन: लिजेल ली, लॉरा वुलफार्ट, लारा गुडॉ, सुने लूस, मिनॉन डुप्री, मारिजाने काप, क्‍लोई ट्रायऑन, तृषा चेट्टी, शबनिम इस्‍माइल, मासाबाटा क्‍लास, अयाबोंगा खाका

टीम इंडिया प्‍लेइंग इलेवन: स्‍मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, पूजा वस्‍त्राकर, स्‍नेह राणा, दीप्ति शर्मा, मेघना सिंह, राजेश्‍वरी गायकवाड़

क्राइस्टचर्च: आईसीसी महिला विश्व कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे इस अहम मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर भारत ने 274 रन बनाए. भारत 3 जीत और तीन हार के बाद 6 अंक के साथ 5वें स्थान पर है. अब उसे आखिरी लीग मैच हर हालत में जीतना होगा. आज का मैच जीतने से टीम आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

स्‍मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और मिताजी राज की अर्धशतकीय पारी और हरमनप्रीत कौर की शानदार 48 रन की पारी के दम पर भारत ने आईसीसी महिला विश्व कप के करो या मरो मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 275 रन का लक्ष्‍य दिया. भारत ने निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 274 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्लास और इस्माइल ने दो-दो विकेट लिए.

यह भी पढ़ें: महिला विश्व कप: सेमीफाइनल में जाने के लिए SA के खिलाफ भारत का जीतना जरूरी

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शेफाली वर्मा और स्‍मृति मंधाना ने मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 91 रन की शानदार साझेदारी हुई. विस्‍फोटक बल्‍लेबाज शेफाली ने 46 गेंदों पर 53 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. हालांकि, 91 रन के स्‍कोर उनके रन आउट होने से भारत को पहला झटका लगा. उनके पवेलियन लौटने के बाद भारत को 96 रन पर यास्तिका भाटिया के रूप में दूसरा झटका लगा. भाटिया महज 2 रन ही बना पाईं.

साउथ अफ्रीका प्‍लेइंग इलेवन: लिजेल ली, लॉरा वुलफार्ट, लारा गुडॉ, सुने लूस, मिनॉन डुप्री, मारिजाने काप, क्‍लोई ट्रायऑन, तृषा चेट्टी, शबनिम इस्‍माइल, मासाबाटा क्‍लास, अयाबोंगा खाका

टीम इंडिया प्‍लेइंग इलेवन: स्‍मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, पूजा वस्‍त्राकर, स्‍नेह राणा, दीप्ति शर्मा, मेघना सिंह, राजेश्‍वरी गायकवाड़

Last Updated : Mar 27, 2022, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.