ETV Bharat / sports

Women's Under-19 T20 World Cup IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने रोका भारत का विजय रथ - IND vs AUS

महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सात विकेट से हरा दिया.

Womens Under19 T20 World Cup  महिला अंडर19 टी20 वर्ल्ड कप  ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया  IND vs AUS  ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सात विकेट से हरा दिया
Womens Under19 T20 World Cup
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 10:45 PM IST

नई दिल्ली : महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम को पहली हार का सामना करना पड़ा है. शनिवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सात विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया को लगातार तीन जीत के बाद सुपर सिक्स के पहले ही मैच में हार मिली. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया महज 87 रन पर ही सिमट गई. इसके बाद 13.5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर कंगारू टीम ने जीत का लक्ष्य हासिल किया.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था. भारत एक लिए श्वेता सेहरावत ने 21, हर्षिता बासू और तितास साधु ने 14-14 रन बनाए. आठ बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए. पूरी टीम 18.5 ओवर में 87 रन पर ही ऑलआउट हो गई.

यह भी पढ़ें : IND vs NZ 2nd ODI : कीवी टीम के खिलाफ भारत की धमाकेदार जीत, सीरीज पर किया कब्जा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 28 रन पर पहला झटका लगा. केट पेले 28 रन बनाकर आउट हुईं. सिएना जिंगर के रूप में विकेट ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा. उन्हें अर्चना देवी ने आउट किया. इसके बाद एला हेवर्ड को सोनम यादव ने आउट कर दिया. यह ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट था. लेकिन इसके बाद कोई विकेट नहीं गिरा. यहां से क्लेयर मोर और एमी स्मिथ ने पारी संभाली और मैच बिना कोई विकेट गंवाए खत्म किया.

इससे पहले भारत ने अपने तीनों मैच जीते थे. उसने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट, दूसरे मुकाबले में यूएई को 122 रन और स्कॉटलैंड को 83 रन से हराया था.

नई दिल्ली : महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम को पहली हार का सामना करना पड़ा है. शनिवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सात विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया को लगातार तीन जीत के बाद सुपर सिक्स के पहले ही मैच में हार मिली. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया महज 87 रन पर ही सिमट गई. इसके बाद 13.5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर कंगारू टीम ने जीत का लक्ष्य हासिल किया.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था. भारत एक लिए श्वेता सेहरावत ने 21, हर्षिता बासू और तितास साधु ने 14-14 रन बनाए. आठ बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए. पूरी टीम 18.5 ओवर में 87 रन पर ही ऑलआउट हो गई.

यह भी पढ़ें : IND vs NZ 2nd ODI : कीवी टीम के खिलाफ भारत की धमाकेदार जीत, सीरीज पर किया कब्जा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 28 रन पर पहला झटका लगा. केट पेले 28 रन बनाकर आउट हुईं. सिएना जिंगर के रूप में विकेट ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा. उन्हें अर्चना देवी ने आउट किया. इसके बाद एला हेवर्ड को सोनम यादव ने आउट कर दिया. यह ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट था. लेकिन इसके बाद कोई विकेट नहीं गिरा. यहां से क्लेयर मोर और एमी स्मिथ ने पारी संभाली और मैच बिना कोई विकेट गंवाए खत्म किया.

इससे पहले भारत ने अपने तीनों मैच जीते थे. उसने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट, दूसरे मुकाबले में यूएई को 122 रन और स्कॉटलैंड को 83 रन से हराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.