ETV Bharat / sports

रोहित और कोहली का टी20 टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2023 से पहले खेली जाने वाली एकमात्र टी20I सीरीज में 14 महीने के बाद स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में चुना है. उनका यह फैसला कितना सही है कितनी गलत जानने के लिए पढ़ें ये पूरी खबर.

rohit sharma and virat kohli
रोहित शर्मा और विराट कोहली
author img

By PTI

Published : Jan 8, 2024, 10:41 PM IST

नई दिल्ली : रोहित शर्मा और विराट कोहली को 14 महीने में पहली बार टी20 टीम में जगह देकर चयनकर्ताओं ने सुरक्षित रवैया अपनाया है लेकिन क्या उनका यह फैसला टी20 विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा? इसका पता समय आने पर ही चलेगा.

पिछले दो टी20 विश्व कप में खिताब जीतने में नाकाम रहने के बाद रोहित और कोहली ने अगर एक और मौका देने की इच्छा जताई तो इसके लिए उन्हें दोषी नहीं ठहराया जा सकता. लेकिन चयनकर्ताओं के मामले में ऐसा नहीं कहा जा सकता जिन्होंने नवंबर 2022 में सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद कई नए खिलाड़ियों को टीम में चुना था.

  • Welcome back to T20i cricket, Virat Kohli and Rohit Sharma.

    World Cricket missed two of their gems in this format...!!! 🫡 pic.twitter.com/8Oxl5WyNxh

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 7, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रोहित और कोहली को अब अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन टी20 मैच की श्रृंखला के लिए टीम में चुना गया है जो इस बात का स्पष्ट संकेत है कि यह दोनों दिग्गज अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून में होने वाले विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे.

इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने भारत को वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन क्या वे खेल के सबसे छोटे प्रारूप की जरूरत से सामंजस्य बिठा पाएंगे.

रोहित ने वनडे विश्व कप में शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया था और अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में शुरू होने वाली श्रृंखला में भी वह इसी अंदाज में खेल सकते हैं.

दूसरी तरफ कोहली का खेल 50 ओवर के प्रारूप के अधिक अनुकूल है लेकिन उन्होंने जो 148 टी20 मैच खेले हैं उनमें 137.96 की अच्छी स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इसके विपरीत उनके साथी और विश्व के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 170 से अधिक है.

  • Virat Kohli in T20I Internationals:

    Innings - 107
    Runs - 4008
    Average - 52.74
    Strike rate - 137.97
    Fifties - 37
    Hundred - 1
    Highest score - 122*
    Most runs in T20 WC.
    Two POT award in T20 WC.

    - The Greatest T20I Batter will return to create history in T20 World Cup...!!!! 🐐 pic.twitter.com/zZotCguPeH

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 7, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड को जो भी मौके मिले हैं उनमें उन्होंने अपनी क्षमता दिखाई है लेकिन आईसीसी की प्रतियोगिता में अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता. सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली ने भी इसको महत्व देते हुए रोहित और कोहली को टी20 विश्व कप की टीम में शामिल करने की वकालत की थी.

भारत के पूर्व चयनकर्ता शरणदीप सिंह ने भी रोहित और कोहली को टीम में शामिल करने का फैसला सही करार दिया.

उन्होंने पीटीआई से कहा, 'यह सही फैसला है. आईसीसी की प्रतियोगिताओं में आपको ऐसे खिलाड़ी की जरूरत पड़ती है जो अच्छी तरह से दबाव झेल सके. उन दोनों ने वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया और वे अच्छी फॉर्म में हैं. लेकिन इसके कारण जायसवाल और गायकवाड़ के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा'.

रोहित और कोहली का चयन करके चयनकर्ताओं ने स्पष्ट कर दिया कि वे किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा को लगता है कि चयनकर्ताओं को दोनों खिलाड़ियों का चयन करना था और वह इनमें से किसी एक को बाहर नहीं रख सकते थे.

  • Two GOATs and Two gems of World Cricket - Virat Kohli and Rohit Sharma are back in T20I for India..!!!

    - Your reactions on their returns? pic.twitter.com/dUtPSHD5bC

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 7, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'ऐसा लग रहा था कि वह अगले टी20 विश्व कप में नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्होंने पिछले विश्व कप के बाद इस प्रारूप में कोई मैच नहीं खेला था. उन दोनों की स्थिति अभी एक जैसी है. अगर चयनकर्ता किसी एक को बाहर भी रखने के बारे में सोचते, तो तब भी वह ऐसा नहीं कर सकते थे. उन्हें इन दोनों का ही चयन करना था'.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : रोहित शर्मा और विराट कोहली को 14 महीने में पहली बार टी20 टीम में जगह देकर चयनकर्ताओं ने सुरक्षित रवैया अपनाया है लेकिन क्या उनका यह फैसला टी20 विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा? इसका पता समय आने पर ही चलेगा.

पिछले दो टी20 विश्व कप में खिताब जीतने में नाकाम रहने के बाद रोहित और कोहली ने अगर एक और मौका देने की इच्छा जताई तो इसके लिए उन्हें दोषी नहीं ठहराया जा सकता. लेकिन चयनकर्ताओं के मामले में ऐसा नहीं कहा जा सकता जिन्होंने नवंबर 2022 में सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद कई नए खिलाड़ियों को टीम में चुना था.

  • Welcome back to T20i cricket, Virat Kohli and Rohit Sharma.

    World Cricket missed two of their gems in this format...!!! 🫡 pic.twitter.com/8Oxl5WyNxh

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 7, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रोहित और कोहली को अब अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन टी20 मैच की श्रृंखला के लिए टीम में चुना गया है जो इस बात का स्पष्ट संकेत है कि यह दोनों दिग्गज अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून में होने वाले विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे.

इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने भारत को वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन क्या वे खेल के सबसे छोटे प्रारूप की जरूरत से सामंजस्य बिठा पाएंगे.

रोहित ने वनडे विश्व कप में शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया था और अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में शुरू होने वाली श्रृंखला में भी वह इसी अंदाज में खेल सकते हैं.

दूसरी तरफ कोहली का खेल 50 ओवर के प्रारूप के अधिक अनुकूल है लेकिन उन्होंने जो 148 टी20 मैच खेले हैं उनमें 137.96 की अच्छी स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इसके विपरीत उनके साथी और विश्व के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 170 से अधिक है.

  • Virat Kohli in T20I Internationals:

    Innings - 107
    Runs - 4008
    Average - 52.74
    Strike rate - 137.97
    Fifties - 37
    Hundred - 1
    Highest score - 122*
    Most runs in T20 WC.
    Two POT award in T20 WC.

    - The Greatest T20I Batter will return to create history in T20 World Cup...!!!! 🐐 pic.twitter.com/zZotCguPeH

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 7, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड को जो भी मौके मिले हैं उनमें उन्होंने अपनी क्षमता दिखाई है लेकिन आईसीसी की प्रतियोगिता में अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता. सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली ने भी इसको महत्व देते हुए रोहित और कोहली को टी20 विश्व कप की टीम में शामिल करने की वकालत की थी.

भारत के पूर्व चयनकर्ता शरणदीप सिंह ने भी रोहित और कोहली को टीम में शामिल करने का फैसला सही करार दिया.

उन्होंने पीटीआई से कहा, 'यह सही फैसला है. आईसीसी की प्रतियोगिताओं में आपको ऐसे खिलाड़ी की जरूरत पड़ती है जो अच्छी तरह से दबाव झेल सके. उन दोनों ने वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया और वे अच्छी फॉर्म में हैं. लेकिन इसके कारण जायसवाल और गायकवाड़ के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा'.

रोहित और कोहली का चयन करके चयनकर्ताओं ने स्पष्ट कर दिया कि वे किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा को लगता है कि चयनकर्ताओं को दोनों खिलाड़ियों का चयन करना था और वह इनमें से किसी एक को बाहर नहीं रख सकते थे.

  • Two GOATs and Two gems of World Cricket - Virat Kohli and Rohit Sharma are back in T20I for India..!!!

    - Your reactions on their returns? pic.twitter.com/dUtPSHD5bC

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 7, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'ऐसा लग रहा था कि वह अगले टी20 विश्व कप में नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्होंने पिछले विश्व कप के बाद इस प्रारूप में कोई मैच नहीं खेला था. उन दोनों की स्थिति अभी एक जैसी है. अगर चयनकर्ता किसी एक को बाहर भी रखने के बारे में सोचते, तो तब भी वह ऐसा नहीं कर सकते थे. उन्हें इन दोनों का ही चयन करना था'.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.