ETV Bharat / sports

Sehwag & Shoaib: सहवाग ने शोएब अख्तर पर ली चुटकी - Sports News

भारत और पाकिस्तान की टीमें इन दिनों मैदान पर भले एक-दूसरे के खिलाफ न खेल रही हों, लेकिन भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पर तीखा हमला बोलकर अपने खेल के दिनों की यादें ताजा कर दी हैं. दरअसल, सहवाग ने कहा कि अख्तर जानते थे कि वह गेंद फेंकते हुए अपनी कलाई मोड़ते हैं और वह चकिंग भी करते हैं.

virender sehwag  Shoaib Akhtar  वीरेंद्र सहवाग  शोएब अख्तर  चकिंग  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद  India Vs Pakistan  Brett Lee  Cricket News In Hindi  Sports News  सहवाग ने शोएब अख्तर पर ली चुटकी
sehwag & Shoaib
author img

By

Published : May 17, 2022, 6:51 PM IST

नई दिल्ली: भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पर चुटकी ली है. सहवाग के मुताबिक, शोएब अख्तर 'चकिंग' करते थे. होम ऑफ हीरोज स्पोर्ट्स18 की नए एपिसोड में सहवाग ने कहा कि उनके एक्शन के कारण पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को खेलना मुश्किल था.

सहवाग ने कहा, शोएब जानते हैं कि वह 'चकिंग', करते थे. वरना आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) उन्हें प्रतिबंधित क्यों करेगा? वहीं, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली सही तरह से गेंदबाजी करते थे. इसलिए उनकी गेंद को चुनना आसान था. लेकिन शोएब अख्तर के साथ आप कभी अनुमान नहीं लगा सकते थे कि हाथ और गेंद कहां से आएगी. सहवाग ने कहा कि वर्तमान में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड उनके सामने सबसे कठिन गेंदबाज थे.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Playoff: रोमांचक हुई जंग, जानें अब किसके पास कितने चांस

सहवाग ने कहा, उनकी (बॉन्ड की) गेंदें आपके शरीर पर तेजी से आती थीं. भले ही वह ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करते हों. उन्होंने कहा कि ली और शोएब अन्य दो ऐसे गेंदबाज थे, जिनका उन्होंने सामना किया. सहवाग ने स्वीकार किया, मुझे ब्रेट ली का सामना करने का कभी डर नहीं था. लेकिन शोएब को दो शॉट मार देता था, तो वह बीमर या यॉर्कर से हमला करते थे. सहवाग ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज को अपना दोस्त मानते हैं. सहवाग ने टेस्ट में शोएब और पाकिस्तान टीम का सामना करने का आनंद लिया है, जिसमें एक शतक, दो डबल टन और एक ट्रिपल शतक के साथ 90 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Point Table: दिल्ली की दमदार जीत से प्रीति जिंटा की टीम प्लेऑफ से बाहर

सहवाग ने कहा, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली सभी 150-200 गेंद खेलकर अपने शतक बनाते थे. अगर मैं उसी रेट से शतक बनाता, तो कोई मुझे याद नहीं रखता. मुझे अपनी पहचान बनाने के लिए उनसे तेज रन बनाने थे. सहवाग ने यह भी खुलासा किया कि यह मुकाम हासिल करने के लिए उन्होंने खुद को तेज रन बनाने से कभी खुद को नहीं रोका. सहवाग के इंटरव्यू का पहला भाग 19 मई को शाम 7:00 बजे स्पोर्ट्स18 पर 'होम ऑफ हीरोज' पर देखा जा सकता है.

नई दिल्ली: भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पर चुटकी ली है. सहवाग के मुताबिक, शोएब अख्तर 'चकिंग' करते थे. होम ऑफ हीरोज स्पोर्ट्स18 की नए एपिसोड में सहवाग ने कहा कि उनके एक्शन के कारण पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को खेलना मुश्किल था.

सहवाग ने कहा, शोएब जानते हैं कि वह 'चकिंग', करते थे. वरना आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) उन्हें प्रतिबंधित क्यों करेगा? वहीं, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली सही तरह से गेंदबाजी करते थे. इसलिए उनकी गेंद को चुनना आसान था. लेकिन शोएब अख्तर के साथ आप कभी अनुमान नहीं लगा सकते थे कि हाथ और गेंद कहां से आएगी. सहवाग ने कहा कि वर्तमान में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड उनके सामने सबसे कठिन गेंदबाज थे.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Playoff: रोमांचक हुई जंग, जानें अब किसके पास कितने चांस

सहवाग ने कहा, उनकी (बॉन्ड की) गेंदें आपके शरीर पर तेजी से आती थीं. भले ही वह ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करते हों. उन्होंने कहा कि ली और शोएब अन्य दो ऐसे गेंदबाज थे, जिनका उन्होंने सामना किया. सहवाग ने स्वीकार किया, मुझे ब्रेट ली का सामना करने का कभी डर नहीं था. लेकिन शोएब को दो शॉट मार देता था, तो वह बीमर या यॉर्कर से हमला करते थे. सहवाग ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज को अपना दोस्त मानते हैं. सहवाग ने टेस्ट में शोएब और पाकिस्तान टीम का सामना करने का आनंद लिया है, जिसमें एक शतक, दो डबल टन और एक ट्रिपल शतक के साथ 90 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Point Table: दिल्ली की दमदार जीत से प्रीति जिंटा की टीम प्लेऑफ से बाहर

सहवाग ने कहा, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली सभी 150-200 गेंद खेलकर अपने शतक बनाते थे. अगर मैं उसी रेट से शतक बनाता, तो कोई मुझे याद नहीं रखता. मुझे अपनी पहचान बनाने के लिए उनसे तेज रन बनाने थे. सहवाग ने यह भी खुलासा किया कि यह मुकाम हासिल करने के लिए उन्होंने खुद को तेज रन बनाने से कभी खुद को नहीं रोका. सहवाग के इंटरव्यू का पहला भाग 19 मई को शाम 7:00 बजे स्पोर्ट्स18 पर 'होम ऑफ हीरोज' पर देखा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.