अहमदाबाद: भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में 96 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. रोहित की वनडे कप्तान के रूप में यह पहली श्रृंखला थी.
रोहित ने मैच के बाद कहा, "हमने इस श्रृंखला में बहुत सी चीजों को जांचा परखा. हम इस श्रृंखला से जो कुछ भी चाहते थे, उसे हमने हासिल किया."
-
That's what Rohit Sharma said regarding Virat Kohli's form. pic.twitter.com/XT3jhgJgTc
— 𝕽𝖆𝖙𝖓𝖆𝖉𝖊𝖊𝖕 (@_ratna_deep) February 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">That's what Rohit Sharma said regarding Virat Kohli's form. pic.twitter.com/XT3jhgJgTc
— 𝕽𝖆𝖙𝖓𝖆𝖉𝖊𝖊𝖕 (@_ratna_deep) February 11, 2022That's what Rohit Sharma said regarding Virat Kohli's form. pic.twitter.com/XT3jhgJgTc
— 𝕽𝖆𝖙𝖓𝖆𝖉𝖊𝖊𝖕 (@_ratna_deep) February 11, 2022
विराट कोहली के कप्तानी दौर के समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट में हाल में कुछ हलचल देखने को मिली और इस संदर्भ में रोहित से ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में पूछा गया.
उन्होंने कहा, "जब तक हम खेल रहे हैं बातें होती रहेंगी. हम जानते हैं कि हम भारत में उच्च स्तर का खेल खेल रहे हैं और लोगों की निगाहें हम पर हैं. खिलाड़ी और व्यक्तिगत रूप से हम जानते हैं कि हमें किस चीज पर ध्यान केंद्रित करना है."
रोहित ने कहा, "बाहर क्या बातें हो रही हैं इसका ड्रेसिंग रूम के माहौल पर असर नहीं पड़ता. हमसे जो उम्मीद की जा रही है, हम वैसा प्रदर्शन करते हैं तो ये महत्वपूर्ण है."
उन्होंने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की फिर से प्रशंसा की जिन्होंने तीन विकेट लिये और जिन्हें तीन मैचों में नौ विकेट लेने के लिये श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.
ये भी पढ़ें- IND vs WI: कैरेबियाई टीम फिर भारत में ढेर, Team India ने घर पर लगातार 7वीं सीरीज जीती
रोहित ने कहा, "हम चाहते थे कि गेंदबाज पिच से उछाल हासिल करें। हमारे पास ऐसा गेंदबाज है जो उस लेंथ से गेंदबाजी करके बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है. हमारे तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा. यहां तक कि सिराज ने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे मैं प्रभावित था. शार्दुल, दीपक को भी मौके मिले."
स्पिनर कुलदीप यादव की सफल वापसी के बारे में कप्तान ने कहा, "कुलदीप और चहल दोनों हमारे लिये महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. उन्होंने एक समूह के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है."
भारत को खराब शुरुआत से उबारने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाजों के बारे में रोहित ने कहा, "शीर्ष क्रम नहीं चल रहा है, ऐसे में यह देखकर अच्छा लगा कि मध्यक्रम ने हमें संकट से उबारा. आज उन्होंने हमें सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. यह सबसे बड़ा सकारात्मक पहलू था."
विराट कोहली के फॉर्म पर सवाल पtछते हुए रिपोर्टर ने कहा कि उनमें कॉन्फिडेंस की कमी है जिसपर रोहित ने कहा, "विराट कोहली को कॉन्फिडेंस की जरुरत है? क्या बात कर रहे हो यार...वो शतक नहीं लगा पा रहा है वो अलग बात है लेकिन दक्षिण अफ्रीका सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में 2 अर्धशतक लगाए थे. मुझे नहीं लगता कि उनके साथ कोई समस्या है. टीम मैनेजमेंट भी इस बार में नहीं सोच रहा न ही वो इस बात को लेकर किसी भी तरह से चिंतित हैं."