नई दिल्ली : भारत और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार को तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली टी20 सीरीज में 14 महीने बाद वापसी करने वाले हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. जहां भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. कोहली के टी20 में वापसी को लेकर जहां फैंस में खुशी हैं वहीं सवाल भी उठ रहे हैं.
-
Virat Kohli continued his rich vein of form in the last 15 innings in T20Is💪
— CricTracker (@Cricketracker) January 10, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Are you excited to see Kohli in the T20I setup against Afghanistan? pic.twitter.com/3MHreuAkpG
">Virat Kohli continued his rich vein of form in the last 15 innings in T20Is💪
— CricTracker (@Cricketracker) January 10, 2024
Are you excited to see Kohli in the T20I setup against Afghanistan? pic.twitter.com/3MHreuAkpGVirat Kohli continued his rich vein of form in the last 15 innings in T20Is💪
— CricTracker (@Cricketracker) January 10, 2024
Are you excited to see Kohli in the T20I setup against Afghanistan? pic.twitter.com/3MHreuAkpG
आज हम आपको विराट कोहली की आखिरी 10 पारियों के बारे में बताने वाले हैं.
- आखिरी मैच विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में अर्धशतकीय पारी खेली थी. जहां उन्होंने 40 गेंदों में 50 रन बनाए थे.
- कोहली ने अपना आखिरी नौंवा मुकाबला जिंबाब्वे के खिलाफ खेला था. उन्होंने उस मुकाबले में 25 गेंदों में 26 रन बनाए थे.
- अपने आखिरी सातवें मुकाबले में कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 44 गेंदों में 64 रन की पारी खेली थी.
- अफ्रीका के खिलाफ अपने छठे मुकाबले में उनका बल्ला नहीं चल पाया था. उस मैच में उन्होंने 11 गेंदों में सिर्फ 12 रन बनाए थे.
- नीदरलैंड के खिलाफ पांचवें मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली खेलते हुए 44 गेंदों में 62 रन बनाए थे.
- अंतिम पांचवां मैच उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. पाकिस्तान के खिलाफ जहां उन्होंने 53 गेंदों में 82 रन की पारी खेली थी.
- अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में कोली अर्धशतक से चूक गए थे. उन्होंने 28 गेंदों में 49 रन की पारी खेली थी.
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही उन्होंने 9 गेंदो में तीन रन की पारी खेली थी.
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9वें मैच में उन्होंने 48 गेंदों में 63 रन बनाए थे.
- 10वें मैच की बात करें तो उन्होंने 6 गेंदों में 11 रन की पारी खेली थी.
अफगानिस्तान के खिलाफ जब विराट कोहली मैदान पर उतरेंगे तो फैंस की निगाहें उनकी पारी पर होंगी. फैंस एक बार फिर कोहली को टी20 क्रिकेट में वापस बल्लेबाजी करते देखना चाहते है. कोहली, सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाए हैं. कोहली का टी20 में एक शतक है वहीं विराट का टी20 में औसत भी शानदार है इस बल्लेबाज के पास टी20 में 52 का औसत है.