ETV Bharat / sports

WTC Final 2023 : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया की तैयारी शुरू, मैदान पर उतरे कोहली संग ये खिलाड़ी

Virat Kohli Preparation For WTC Final : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुंचे भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव सहित अन्य खिलाड़ियों ने मैदान पर प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है.

WTC Final 2023
विराट कोहली चेतेश्वर पुजारा
author img

By

Published : May 29, 2023, 7:36 PM IST

Updated : May 29, 2023, 7:42 PM IST

नई दिल्ली : देशभर के लोगों पर एक तरफ आईपीएल के फाइनल का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है. दूसरी ओर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के लिए टीम इंडिया की तैयारी शुरू हो गई है. धीरे-धीरे भारतीय खिलाड़ी एक के बाद एक इंग्लैंड पहुंच रहे हैं. बाकी बचे हुए प्लेयर आईपीएल फाइनल के बाद इंग्लैंड पहुंचेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटो में WTC फाइनल से पहले अरुंडेल कैसल क्रिकेट क्लब इंग्लैंड में टीम इंडिया के खिलाड़ी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. यह टूर्नामेंट 7 जून से शुरू होकर 11 जून तक चलेगा.

विराट कोहली अन्य खिलाड़ियों संग इंग्लैंड पहुंच गए हैं. इसकी जानकारी बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है. BCCI द्वारा शेयर की गईं फोटो में विराट कोहली ब्लू जर्सी और ब्लैक शॉट्स में अपना ट्रॉली बैग लिए नजर आ रहे हैं. कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा भी ब्लू जर्सी और ब्लैक शॉट्स में अपना बैग लिए नजर आ रहे हैं. यह फोटो कोहली और पुजारा की इंग्लैंड पहुंचने की है. उसके बाद BCCI ने और भी तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें सभी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, चेतेश्वर पुजार और विराट कोहली ब्लू जर्सी में मैदान पर वॉर्मअप करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा हेड कोच राहुल द्रविड़, बॉलिंग कोच पारस म्हाब्रे और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने भी कमान संभाल ली है.

लंदन के ओवल मैदान में WTC फाइनल की शुरुआत 7 जून से होने जा रही है. उसके बाद यह टूर्नामेंट 11 जून तक खेला जाएगा. WTC के लिए 12 जून रिजर्व डे होगा. इस दिन जरूरत पड़ने पर 5 दिन के खेल के दौरान बर्बाद हुए टाइम की भरपाई की जा सके. वहीं, ICC ने मैच आधिकारियों का ऐलान करते हुए प्रेस नोट में कहा है कि न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को खिताबी मुकाबले के लिए मैदानी अंपायर चुना गया है. 48 साल के गैफनी का यह 49वां टेस्ट मैच है, जबिक 59 साल के इलिंगवर्थ अपने करियर में 64वें मैच में अंपायरिंग करेंगे.

खेल से जुड़ी खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : देशभर के लोगों पर एक तरफ आईपीएल के फाइनल का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है. दूसरी ओर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के लिए टीम इंडिया की तैयारी शुरू हो गई है. धीरे-धीरे भारतीय खिलाड़ी एक के बाद एक इंग्लैंड पहुंच रहे हैं. बाकी बचे हुए प्लेयर आईपीएल फाइनल के बाद इंग्लैंड पहुंचेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटो में WTC फाइनल से पहले अरुंडेल कैसल क्रिकेट क्लब इंग्लैंड में टीम इंडिया के खिलाड़ी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. यह टूर्नामेंट 7 जून से शुरू होकर 11 जून तक चलेगा.

विराट कोहली अन्य खिलाड़ियों संग इंग्लैंड पहुंच गए हैं. इसकी जानकारी बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है. BCCI द्वारा शेयर की गईं फोटो में विराट कोहली ब्लू जर्सी और ब्लैक शॉट्स में अपना ट्रॉली बैग लिए नजर आ रहे हैं. कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा भी ब्लू जर्सी और ब्लैक शॉट्स में अपना बैग लिए नजर आ रहे हैं. यह फोटो कोहली और पुजारा की इंग्लैंड पहुंचने की है. उसके बाद BCCI ने और भी तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें सभी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, चेतेश्वर पुजार और विराट कोहली ब्लू जर्सी में मैदान पर वॉर्मअप करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा हेड कोच राहुल द्रविड़, बॉलिंग कोच पारस म्हाब्रे और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने भी कमान संभाल ली है.

लंदन के ओवल मैदान में WTC फाइनल की शुरुआत 7 जून से होने जा रही है. उसके बाद यह टूर्नामेंट 11 जून तक खेला जाएगा. WTC के लिए 12 जून रिजर्व डे होगा. इस दिन जरूरत पड़ने पर 5 दिन के खेल के दौरान बर्बाद हुए टाइम की भरपाई की जा सके. वहीं, ICC ने मैच आधिकारियों का ऐलान करते हुए प्रेस नोट में कहा है कि न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को खिताबी मुकाबले के लिए मैदानी अंपायर चुना गया है. 48 साल के गैफनी का यह 49वां टेस्ट मैच है, जबिक 59 साल के इलिंगवर्थ अपने करियर में 64वें मैच में अंपायरिंग करेंगे.

खेल से जुड़ी खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

Last Updated : May 29, 2023, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.