नई दिल्ली: खराब फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज विराट कोहली को तीसरे टी-20 मैच के दौरान ग्रोइन में चोट लगी, जिससे इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को ओवल पर पहले वनडे में उनका खेलना संदिग्ध है. कोहली की चोट के बारे में विस्तार से पता नहीं चल सका है. लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें पहले मैच में ब्रेक दे सकता है, ताकि वह अगले दो मैचों के लिए उपलब्ध रहें. जो 14 जुलाई और 17 जुलाई को खेले जाने हैं.
BCCI के एक सूत्र ने कहा, विराट को पिछले मैच के दौरान ग्रोइन की चोट लगी है. अभी यह पता नहीं चल सका है कि यह बल्लेबाजी के दौरान लगी या फील्डिंग के दौरान. वह संभवत: कल का मैच नहीं खेलेंगे. पता चला है कि कोहली टीम बस में नॉटिंघम से लंदन नहीं आए हैं. इसके पीछे मेडिकल चेक अप एक वजह हो सकती है.
यह भी पढ़ें: जब कुंबले, गांगुली और युवराज टीम से बाहर किए गए...तो कोहली क्यों नहीं?
सोमवार को सिर्फ वनडे टीम के लिए चुने गए खिलाड़ियों शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. यही वजह है कि वेस्टइंडीज और अमेरिका में पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम का चयन अब मंगलवार को किया जाएगा. भारतीय खेमे के करीबी सूत्रों ने बताया, कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी सीरीज से आराम मांगा है. इस बीच BCCI ने कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण मैनचेस्टर से वेस्टइंडीज टीम चार्टर्ड विमान से भेजने का फैसला किया है.
-
On to the #ENGvIND ODIs, starting tomorrow! 👍 👍#TeamIndia pic.twitter.com/NWz3UBc2m9
— BCCI (@BCCI) July 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">On to the #ENGvIND ODIs, starting tomorrow! 👍 👍#TeamIndia pic.twitter.com/NWz3UBc2m9
— BCCI (@BCCI) July 11, 2022On to the #ENGvIND ODIs, starting tomorrow! 👍 👍#TeamIndia pic.twitter.com/NWz3UBc2m9
— BCCI (@BCCI) July 11, 2022
शतक का इंतजार...
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में विराट कोहली को रिचर्ड ग्लीसन ने चलता किया था. वहीं, तीसरे टी-20 मैच में वह डेविड विली का शिकार बने थे. उससे पहले एजबेस्टन में टेस्ट मैच में कोहली ने 11 और 20 रनों की पारियां खेली थी. आईपीएल 2022 में भी कोहली का बल्ला फ्लॉप रहा था. कोहली उस दौरान 16 मैचों में 22.73 की औसत 341 रन ही बना पाए थे. कोहली नवंबर 2019 के बाद इंटरनेशल क्रिकेट में कोई शतक भी नहीं लगा पाए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.