ETV Bharat / sports

आज से बदल जायेंगे क्रिकेट के ये नियम, टी20 वर्ल्ड कप में दिखेंगे कई बदलाव - क्रिकेट की ताजा खबर

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने क्रिकेट के पुराने नियमों में संशोधन के साथ लागू करने का एलान कर दिया है. नए नियम 1 अक्टूबर 2022 से लागू होंगे.

cricket rules change 2022  These rules of cricket will change from today  ICC  आज से बदल जायेंगे क्रिकेट के ये नियम  क्रिकेट के नियम  rules of cricket  क्रिकेट के नियम 2022  आज से बदल जायेंगे क्रिकेट के ये नियम  cricket latest news  sports latest news  क्रिकेट की ताजा खबर  खेल की ताजा खबर
cricket rules change
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 2:04 PM IST

दुबई: गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंध को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने स्थायी करते हुए खेल के नियमों में कुछ और बदलाव किये है. ये बदलाव आज से प्रभावी होंगे. क्रिकेट की वैश्विक संचालन संस्था (ICC) ने गेंदबाजों के छोर पर ‘नॉन-स्ट्राइकर’ के रन आउट करने को ‘अनुचित खेल’ के वर्ग से हटाकर ‘रन आउट’ वर्ग में रख दिया है.

भारत के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली की अगुवाई वाली आईसीसी क्रिकेट समिति ने इन बदलावों की सिफारिश की थी जिसकी घोषणा मुख्य कार्यकारी समिति (CEC) ने 20 सितंबर को की थी.

नए नियम 1 अक्टूबर 2022 यानी आज से लागू होंगे. इस महीने ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप भी इन नए नियमों के आधार पर ही खेला जाएगा.

आइए जानते नए नियम -

बल्लेबाज के कैच आउट होने के बाद नया खिलाड़ी लेगा स्ट्राइक - अब तक क्रिकेट में नियम ये था स्ट्राइकर बल्लेबाज के कैच आउट होने से पहले अगर नॉन स्ट्राइकर दूसरे छोर पर पहुंच गया तो नए बल्लेबाज को अगली गेंद पर स्ट्राइक नहीं लेनी पड़ती थी. बल्कि क्रीज़ पर पहले से मौजूद बल्लेबाज ही स्ट्राइक लेता था. लेकिन अब नए नियमों के मुताबिक चाहे दोनों बल्लेबाजों ने क्रॉस किया हो या ना किया हो, लेकिन स्ट्राइक पर नया खिलाड़ी ही आएगा.

लार पर प्रतिबंध - कोरोना महामारी के कारण क्रिकेट में लार पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन हाल ही में इस नियम को परमानेंट तौर पर लागू कर दिया गया था.

टाइम आउट - नए नियमों के मुताबिक बल्लेबाज को टेस्ट और वनडे में स्ट्राइक दो मिनट में लेनी होगी. वहीं पहले बल्लेबाज के आउट होने के बाद नए खिलाड़ी को टेस्ट और वनडे में तीन मिनट का समय मिलता था. इसके अलावा टी20 में बैटर के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज़ को 90 सैकेंड से पहले मैदान में आना होगा, ऐसा ना होने पर अब अगर फिल्डिंग टीम का कप्तान टाइम आउट की अपील कर सकता है.

पिच से बाहर जाती गेंद होगी डेड बॉल - अगर गेंद पिच से बाहर गिरती है तो बल्लेबाज उसे बाहर जाकर नहीं खेल पाएगा. अंपायर उस गेंद को डेड बॉल देगा. वहीं अगर किसी गेंद को खेलने के लिए बल्लेबाज को काफी बाहर जाना पड़ रहा है तो उसे अंपायर नो बॉल देंगे.

अनुचित व्यवहार पर होगी पेनल्टी - गेंदबाज के गेंद फेंकने से ठीक पहले अगर कोई फील्डर जानबूझकर अनुचित हरकत करता है तो अंपायर उस गेंद को डेड बॉल देंगे, इसके अलावा बल्लेबाजी करने वाली टीम को पेनल्टी के रूप में 5 रन भी दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: आईसीसी ने किया प्राइज मनी का एलान, विजेता को मिलेंगे इतने करोड़ रुपए

मांकडिंग हुआ ऑफिशियल रनआउट - खेल के दौरान नॉन-स्ट्राइकर को रन आउट करना पहले अनुचित माना जाता था और इस तरह की हरकत पर कई बार काफी बहस भी हुई. भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जैसे कई खिलाड़ियों ने इसका समर्थन किया. ऐसे मामले में अब बल्लेबाज को रन आउट माना जायेगा.

डिलीवरी स्ट्राइड- यदि कोई गेंदबाज़ अपनी डिलीवरी स्ट्राइड में प्रवेश करने से पहले स्ट्राइकर को रन आउट करने के प्रयास में गेंद फेंकता है तो वो अब डेड बॉल होगी. जिसे अब तक नो बॉल कहा जाता रहा है.

एक अन्य बड़ा फैसला - एक अन्य बड़े फैसले में आईसीसी ने कहा कि टी20 में ओवर रेट धीमी होने पर 30 गज के घेरे के बाहर एक क्षेत्ररक्षक को कम रखने के जुर्माने को अब एकदिवसीय में भी लागू किया जायेगा.

दुबई: गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंध को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने स्थायी करते हुए खेल के नियमों में कुछ और बदलाव किये है. ये बदलाव आज से प्रभावी होंगे. क्रिकेट की वैश्विक संचालन संस्था (ICC) ने गेंदबाजों के छोर पर ‘नॉन-स्ट्राइकर’ के रन आउट करने को ‘अनुचित खेल’ के वर्ग से हटाकर ‘रन आउट’ वर्ग में रख दिया है.

भारत के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली की अगुवाई वाली आईसीसी क्रिकेट समिति ने इन बदलावों की सिफारिश की थी जिसकी घोषणा मुख्य कार्यकारी समिति (CEC) ने 20 सितंबर को की थी.

नए नियम 1 अक्टूबर 2022 यानी आज से लागू होंगे. इस महीने ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप भी इन नए नियमों के आधार पर ही खेला जाएगा.

आइए जानते नए नियम -

बल्लेबाज के कैच आउट होने के बाद नया खिलाड़ी लेगा स्ट्राइक - अब तक क्रिकेट में नियम ये था स्ट्राइकर बल्लेबाज के कैच आउट होने से पहले अगर नॉन स्ट्राइकर दूसरे छोर पर पहुंच गया तो नए बल्लेबाज को अगली गेंद पर स्ट्राइक नहीं लेनी पड़ती थी. बल्कि क्रीज़ पर पहले से मौजूद बल्लेबाज ही स्ट्राइक लेता था. लेकिन अब नए नियमों के मुताबिक चाहे दोनों बल्लेबाजों ने क्रॉस किया हो या ना किया हो, लेकिन स्ट्राइक पर नया खिलाड़ी ही आएगा.

लार पर प्रतिबंध - कोरोना महामारी के कारण क्रिकेट में लार पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन हाल ही में इस नियम को परमानेंट तौर पर लागू कर दिया गया था.

टाइम आउट - नए नियमों के मुताबिक बल्लेबाज को टेस्ट और वनडे में स्ट्राइक दो मिनट में लेनी होगी. वहीं पहले बल्लेबाज के आउट होने के बाद नए खिलाड़ी को टेस्ट और वनडे में तीन मिनट का समय मिलता था. इसके अलावा टी20 में बैटर के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज़ को 90 सैकेंड से पहले मैदान में आना होगा, ऐसा ना होने पर अब अगर फिल्डिंग टीम का कप्तान टाइम आउट की अपील कर सकता है.

पिच से बाहर जाती गेंद होगी डेड बॉल - अगर गेंद पिच से बाहर गिरती है तो बल्लेबाज उसे बाहर जाकर नहीं खेल पाएगा. अंपायर उस गेंद को डेड बॉल देगा. वहीं अगर किसी गेंद को खेलने के लिए बल्लेबाज को काफी बाहर जाना पड़ रहा है तो उसे अंपायर नो बॉल देंगे.

अनुचित व्यवहार पर होगी पेनल्टी - गेंदबाज के गेंद फेंकने से ठीक पहले अगर कोई फील्डर जानबूझकर अनुचित हरकत करता है तो अंपायर उस गेंद को डेड बॉल देंगे, इसके अलावा बल्लेबाजी करने वाली टीम को पेनल्टी के रूप में 5 रन भी दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: आईसीसी ने किया प्राइज मनी का एलान, विजेता को मिलेंगे इतने करोड़ रुपए

मांकडिंग हुआ ऑफिशियल रनआउट - खेल के दौरान नॉन-स्ट्राइकर को रन आउट करना पहले अनुचित माना जाता था और इस तरह की हरकत पर कई बार काफी बहस भी हुई. भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जैसे कई खिलाड़ियों ने इसका समर्थन किया. ऐसे मामले में अब बल्लेबाज को रन आउट माना जायेगा.

डिलीवरी स्ट्राइड- यदि कोई गेंदबाज़ अपनी डिलीवरी स्ट्राइड में प्रवेश करने से पहले स्ट्राइकर को रन आउट करने के प्रयास में गेंद फेंकता है तो वो अब डेड बॉल होगी. जिसे अब तक नो बॉल कहा जाता रहा है.

एक अन्य बड़ा फैसला - एक अन्य बड़े फैसले में आईसीसी ने कहा कि टी20 में ओवर रेट धीमी होने पर 30 गज के घेरे के बाहर एक क्षेत्ररक्षक को कम रखने के जुर्माने को अब एकदिवसीय में भी लागू किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.