नई दिल्ली: क्रिकेट में जब वर्ल्ड कप होता है तो हर टीमें उसे जीतने में जी जान लगा देती हैं. क्रिकेट में वर्ल्ड कप जीतना हर टीम का सपना होता है लेकिन इसे बहुत कम सी टीमें पूरा कर पाती हैं. वनडे विश्व कप को जीतने वाली टीमों में ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे हैं. इस टीम ने अब तक पांच बार इस खिताब को अपने नाम किया है. वेस्टइंडीज और भारत की टीम ने दो-दो बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है. क्रिकेट में दो फॉर्मेट में वर्ल्ड कप खेला जाता है जिसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) करती है. वहीं टेस्ट के लिए टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है.
वनडे की शुरुआत 60 ओवर के साथ हुई थी जिसे बाद में 50 ओवर कर दिया गया. भारत एकमात्र ऐसी टीम है जिसने 60, 50 और 20 ओवर के विश्व कप जीतने का कमाल किया है. बता दें कि पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप 1975 में खेला गया था. लेकिन भारतीय टीम ने अपना पहला वनडे विश्व कप साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ते हुए जीता था. तब वनडे वर्ल्ड कप 60 ओवर का हुआ करता था.
यह भी पढ़ें: IND vs WI : भारत ने जीता पहला मैच, सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई
इसके बाद साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली बार आयोजित हुए टी-20 वर्ल्ड कप जीता था. और साल 2011 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीता था. भारतीय टीम ने साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था. तो इस हिसाब से क्रिकेट इतिहास में टीम इंडिया एकमात्र ऐसी टीम है जिसने 60, 50 और 20 ओवर का वर्ल्ड कप जीता है.
वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप
12 बार खेला जा चुका है वनडे विश्व कप
सबसे ज्यादा पांच बार ऑस्ट्रेलिया ने जीता है वनडे विश्व कप
वेस्टइंडीज और भारत के नाम 2-2 वनडे विश्व कप
सात बार हुआ टी-20 वर्ल्ड का आयोजन
भारत ने जीता था पहला टी-20 विश्व कप