ETV Bharat / sports

पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबरने में नाकाम रहे मकसूद की जगह मलिक पाकिस्तान टीम में शामिल - Sports News in Hindi

पाकिस्तान ने पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबरने में नाकाम रहे शोएब मकसूद की जगह आगामी टी-20 विश्व कप टीम में शोएब मलिक को शामिल किया है. MRI स्कैन से पता चला कि मकसूद को अभी चोट से उबरने में ज्यादा वक्त लगेगा.

ऑलराउंडर शोएब मलिक  शोएब मकसूद  टी 20 विश्व कप  पाकिस्तान क्रिकेट टीम  Sports News in Hindi  खेल समाचार
ऑलराउंडर शोएब मलिक
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 9:08 AM IST

लाहौर: ऑलराउंडर शोएब मलिक को शोएब मकसूद की जगह टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. मकसूद चोटिल होने के कारण बाहर हो गए, जिसके बाद मलिक को टीम में लिया गया है.

पीसीबी के मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने बयान जारी कर कहा, मकसूद आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप से बाहर होने की खबर से निराश हैं. क्योंकि उन्होंने इस आयोजन के लिए कड़ी मेहनत की थी और वह शानदार फॉर्म में थे. हमें उनके लिए दुख है, लेकिन चोटें खेल का हिस्सा हैं. मुझे यकीन है कि रिहेबिलिटेशन से गुजरने के बाद, वह भविष्य के कार्यों के लिए उपलब्ध होंगे.

यह भी पढ़ें: Afghanistan Cricket Team के नए सलाहकार बने Andy Flower

बयान में कहा, उनकी जगह टीम प्रबंधन से बातचीत के बाद हमने मलिक को टीम में शामिल करने का फैसला किया है. मुझे यकीन है कि मलिक का अनुभव पूरी टीम के काम आएगा. मलिक की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम साल 2007 टी-20 विश्व कप में उपविजेता रही थी. वह साल 2009 में खिताब जीतने वाली पाकिस्तानी टीम का भी हिस्सा थे.

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2021: Delhi Capitals के पास अनुभवी CSK को मात देने का मौका

मलिक साल 2010 टी-20 विश्व कप में शामिल नहीं थे. लेकिन उन्होंने साल 2012, 2014 और 2016 के संस्करण में हिस्सा लिया था.

पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हैरिस रौफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी और शोएब मलिक.

रिजर्व: खुशदिल शाह, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर।

लाहौर: ऑलराउंडर शोएब मलिक को शोएब मकसूद की जगह टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. मकसूद चोटिल होने के कारण बाहर हो गए, जिसके बाद मलिक को टीम में लिया गया है.

पीसीबी के मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने बयान जारी कर कहा, मकसूद आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप से बाहर होने की खबर से निराश हैं. क्योंकि उन्होंने इस आयोजन के लिए कड़ी मेहनत की थी और वह शानदार फॉर्म में थे. हमें उनके लिए दुख है, लेकिन चोटें खेल का हिस्सा हैं. मुझे यकीन है कि रिहेबिलिटेशन से गुजरने के बाद, वह भविष्य के कार्यों के लिए उपलब्ध होंगे.

यह भी पढ़ें: Afghanistan Cricket Team के नए सलाहकार बने Andy Flower

बयान में कहा, उनकी जगह टीम प्रबंधन से बातचीत के बाद हमने मलिक को टीम में शामिल करने का फैसला किया है. मुझे यकीन है कि मलिक का अनुभव पूरी टीम के काम आएगा. मलिक की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम साल 2007 टी-20 विश्व कप में उपविजेता रही थी. वह साल 2009 में खिताब जीतने वाली पाकिस्तानी टीम का भी हिस्सा थे.

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2021: Delhi Capitals के पास अनुभवी CSK को मात देने का मौका

मलिक साल 2010 टी-20 विश्व कप में शामिल नहीं थे. लेकिन उन्होंने साल 2012, 2014 और 2016 के संस्करण में हिस्सा लिया था.

पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हैरिस रौफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी और शोएब मलिक.

रिजर्व: खुशदिल शाह, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.