शारजाह: टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने आठ विकेट पर 134 रन बनाए थे. इसके जवाब में लक्ष्यों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 18.4 ओवरों में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को पूरा कर लिया. मैच के हीरो रहे शोएब मलिक (26) और आसिफ अली (27) की शानदार साझेदारी की वजह से टीम की एक बार फिर जीत हुई. पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की.
न्यूजीलैंड की ओर से ईश सोढ़ी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. जबकि ट्रेंट बौल्ट, जेम्स नीशाम और मिशेल सेंटनर ने एक-एक विकेट लिया. शारजाह की धीमी पिच पर लक्ष्य का पीछा का करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और कप्तान बाबर आजम ने एक चौके की मदद से नौ रन बनाकर टिम साउदी के गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. इस तरह पाकिस्तान ने पावर प्ले में एक विकेट खोकर 30 रन बनाए. इस बीच, मोहम्मद रिजवान क्रिज पर डटे रहे और पाकिस्तान की पारी को बढ़ाते चले गए.
यह भी पढ़ें: खबर मिलने पर एक टीम के रूप में हमें धक्का लगा, डिकॉक के पीछे हटने पर बोले बावुमा
इसके थोड़ी देर बाद ही फखर जमान ने अच्छी बल्लेबाजी की और सोढ़ी की गेंद पर एक जबरदस्त छक्का लगाया, लेकिन उसी ओवर में जमान (11) को सोढ़ी ने अपना शिकार बना लिया. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद हफीज, कॉनवे द्वारा लिए गए शानदार कैच के बाद आउट हो गए. इसके बाद, जल्द ही रिजवान भी पांच चौके की मदद से 34 गेंदों पर 33 रन बनाकर सोढ़ी की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद आखिर तक मलिक और अली ने खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई. इस मैच में दोनों के बीच सफल 48 रनों की साझेदारी हुई.
यह भी पढ़ें: टी20 विश्व कप: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 135 रनों का दिया लक्ष्य
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत शारजाह की धीमी पिच पर बेहद खराब रही और टीम ने पावर प्ले में एक विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाए. इस दौरान, रऊफ ने मार्टिन गप्टिल को जल्द ही आउट कर दिया. इसके बाद डेरिल मिशेल ने एक चौक और दो छक्कों की मदद से 20 गेंदों में 27 रन बनाकर वसीम की गेंद पर आउट हो गए. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए जेम्स नीशाम को जल्द ही हफीज ने पवेलियन भेज दिया.
यह भी पढ़ें: विराट एक शानदार खिलाड़ी हैं: सुनील गावस्कर
पाकिस्तान की जबरदस्त गेंदबाजी के कारण न्यूजीलैंड टीम का रन रेट लगातार गिरता रहा. लेकिन कप्तान केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे मैदान पर डटे रहे और इन दोनों के बीच 34 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद विलियम्सन 25 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद कॉनवे (27), ग्लेन फिलिप्स (13) और टिम सेफर्ट (8) ने रन बनाकर टीम का स्कोर 134 रनों तक पहुंचाया. पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके, जबकि इमाद वसीम और मोहम्मद हफीज ने एक-एक विकेट लिया. पिछले मैच के हीरो रहे शाहीन शाह अफरीदी को इस मैच में एक विकेट से ही संतुष्ट होना पड़ा.