ETV Bharat / sports

Royal London One-Day Cup में पुजारा के 79 गेंद में 107 रन के बावजूद हारा ससेक्स

वार्विकशायर के खिलाफ खेले गए मैच में ससेक्स के कप्तान पुजारा ने 135 के स्ट्राइक रेट से बनाए. उन्होंने 107 रन की पारी खेलने के साथ ही एक ओवर में 22 रन बनाए.

Royal London OneDay Cup  cheteshwar pujara  cheteshwar pujara century  cheteshwar pujara century in Royal London OneDay Cup  Sussex lost match  भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा  रॉयल लंदन वन डे कप  काउंटी टीम ससेक्स  पुजारा का शतक
cheteshwar pujara
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 1:54 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 2:56 PM IST

नई दिल्ली: भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 79 गेंद में 107 रन बनाए लेकिन उनकी काउंटी टीम ससेक्स रॉयल लंदन वन डे कप के मैच में वार्विकशायर से चार रन से हार गई. पुजारा ने एक ओवर में 22 रन बनाते हुए अपना शतक पूरा किया. जीत के लिए 311 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी टीम हालांकि चार रन से चूक गई. चेतेश्वर पुजारा ने मध्यम तेज गेंदबाज लियाम नोर्वेल को 45वें ओवर में तीन चौके और एक छक्का जड़ा.

उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए. वह 49वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए. ससेक्स की टीम सात विकेट पर 306 रन ही बना सकी. वार्विकशायर की ओर से ओपनर बल्लेबाज अली ओर ने भी 102 गेंद पर 81 रन बनाए.

हालांकि मिडिल ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका, इस कारण टीम लक्ष्य से 4 रन दूर रह गई. वहीं स्टार हरफनमौला कृणाल पंड्या ने वार्विकशर के लिए तीन विकेट लिए जिनमें से दो बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. पंड्या ने अली ओर (81), टॉम क्लार्क (30) और डेलरे रॉलिंस ( 11 ) के विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें: आजादी के अमृत महोत्सव के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए धोनी, बदली DP

नई दिल्ली: भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 79 गेंद में 107 रन बनाए लेकिन उनकी काउंटी टीम ससेक्स रॉयल लंदन वन डे कप के मैच में वार्विकशायर से चार रन से हार गई. पुजारा ने एक ओवर में 22 रन बनाते हुए अपना शतक पूरा किया. जीत के लिए 311 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी टीम हालांकि चार रन से चूक गई. चेतेश्वर पुजारा ने मध्यम तेज गेंदबाज लियाम नोर्वेल को 45वें ओवर में तीन चौके और एक छक्का जड़ा.

उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए. वह 49वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए. ससेक्स की टीम सात विकेट पर 306 रन ही बना सकी. वार्विकशायर की ओर से ओपनर बल्लेबाज अली ओर ने भी 102 गेंद पर 81 रन बनाए.

हालांकि मिडिल ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका, इस कारण टीम लक्ष्य से 4 रन दूर रह गई. वहीं स्टार हरफनमौला कृणाल पंड्या ने वार्विकशर के लिए तीन विकेट लिए जिनमें से दो बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. पंड्या ने अली ओर (81), टॉम क्लार्क (30) और डेलरे रॉलिंस ( 11 ) के विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें: आजादी के अमृत महोत्सव के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए धोनी, बदली DP

Last Updated : Aug 13, 2022, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.