कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचो की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. सूर्यकुमार यादव चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. हार्दिक पांड्या के विश्व कप 2023 से चोटिल होकर बाहर होने के बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था.
उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की घरेलू सीरीज में कप्तानी की और सीरीज को 4-1 से जीता. इसके बाद सूर्या की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका से उनके ही घर में 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर की. इस सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था.
-
Suryakumar Yadav is set to miss the T20I series against Afghanistan due to a Grade 2 tear in his ankle. [Express Sports] pic.twitter.com/V8Ll7wXAeg
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Suryakumar Yadav is set to miss the T20I series against Afghanistan due to a Grade 2 tear in his ankle. [Express Sports] pic.twitter.com/V8Ll7wXAeg
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 22, 2023Suryakumar Yadav is set to miss the T20I series against Afghanistan due to a Grade 2 tear in his ankle. [Express Sports] pic.twitter.com/V8Ll7wXAeg
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 22, 2023
सूर्यकुमार यादव को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में 14 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में फील्डिंग के दौरान पैर में चोट गथी थी. उनका टखना मुड़ गया था. इसके बाद वो लंगड़ाते हुए सपोर्ट स्टाफ की मदद से मैदान से बाहर चले गए थे. इस मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी. मुंबई लौटने के बाद उनका स्कैन और एमआरआई कराया गया, स्कैन और एमआरआई से पता चला कि उनके बाएं टखने में चोट आई है और उन्हें ग्रेड 2 में चोट आई है. अब वो अफगानिस्तान सीरीज से आराम करते हुए नजर आएंगे.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने यह भी कहा कि टीम प्रबंधन ने उनकी चोट का आकलन किया और स्थिति की गंभीरता का पता लगाने बाद ही उन्हें आराम दिया गया है. अधिकारी की माने तो सूर्या अब बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपनी रिहैबिलिटेशन प्रकिया से गुजरेंगे और रिकवरी करने में उन्हें 5 से 6 सप्ताह तक का समय लग सकता है. भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलने हैं और उसके बाद घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.
ईटीवी भारत ने बल्लेबाज की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के लिए शहर के प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन और स्पोर्ट्स मेडिसिन विशेषज्ञों से जवाब लेने की कोशिश की. आर्थोपेडिक सर्जन सुमंत ठाकुर ने कहा कि ग्रेड-2 चोट के कारण किसी खिलाड़ी को पूरी तरह से ठीक होने में 7-8 सप्ताह लग सकते हैं. मुझे सूर्यकुमार यादव की चोट के बारे में सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन बाहर से देखने पर ऐसा लगता है कि उन्हें अब पीआरपी थेरेपी दी जाएगी और यह छह सप्ताह में ठीक हो जाएगी. अगर वह अभी भी ठीक नहीं होते हैं, तो डॉक्टर फैसला कर सकते हैं सर्जरी के लिए जाओ.