ETV Bharat / sports

कोमा से बाहर आया ये क्रिकेटर, पब के बाहर हुई थी मारपीट - कोमा से बाहर आया क्रिकेटर

साउथ अफ्रीकी अंडर-19 टीम के पेसर मोंडली खुमालो के साथ सॉमरसेट के पब में जमकर मारपीट की गई थी, उन्हें इस कदर मारा गया था कि कोमा में चले गए थे. छह दिन बाद अब वह मौत के मुंह से बचकर बाहर आए हैं.

Mondli Khumalo  South Africa  Mondali Khumalo out of coma  south african cricketer  mondli khumalo assaulted  Sports News  Cricket News  Sourth Africa Cricket  खेल समाचार  कोमा से बाहर आया क्रिकेटर  क्रिकेटर मोंडली खुमालो
Mondali Khumalo out of coma
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 3:32 PM IST

लंदन: साउथ अफ्रीका के 20 वर्षीय क्रिकेटर मोंडली खुमालो के साथ 29 जून की सुबह समरसेट में एक पब के बाहर मारपीट की गई थी. जहां वे कोमा में चले गए थे, लेकिन अब वे कोमा से बाहर आ गए हैं.

बता दें, यह जानकारी शनिवार को मिरर डॉट सीओ की एक रिपोर्ट में दी गई. समरसेट में नॉर्थ पीटरटन क्रिकेट क्लब के लिए एक विदेशी पेशेवर के रूप में खेलने वाले खुमालो छह दिनों तक चिकित्सकीय रूप से कोमा में रहे और साउथमीड अस्पताल में उनकी तीन सर्जरी हुई. खुमालो ने साल 2020 अंडर-19 विश्व कप में भी दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि खुमालो को चिकित्सकों ने कोमा से निकाल लिया है और वह काफी ठीक है और उनके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है.

यह भी पढ़ें: French Open 2022: आखिर क्यों तेंदुलकर और शास्त्री ने कहा- नडाल ने जीत लिया दिल

झगड़े में उनके सिर पर फ्रैक्चर हो गया था और उन्हें तीन सर्जरी से गुजरना पड़ा, आखिरी सर्जरी सिर पर जमे रक्त के थक्के को हटाने के लिए की गई थी. खुमालो के नॉर्थ पीटरटन टीम के साथी लॉयड आयरिश के हवाले से द क्रिकेटर ने कहा कि खिलाड़ी की हालत स्थिर है. 27 वर्षीय एक व्यक्ति को खुमालो को गंभीर रूप से शारीरिक नुकसान पहुंचाने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है.

लंदन: साउथ अफ्रीका के 20 वर्षीय क्रिकेटर मोंडली खुमालो के साथ 29 जून की सुबह समरसेट में एक पब के बाहर मारपीट की गई थी. जहां वे कोमा में चले गए थे, लेकिन अब वे कोमा से बाहर आ गए हैं.

बता दें, यह जानकारी शनिवार को मिरर डॉट सीओ की एक रिपोर्ट में दी गई. समरसेट में नॉर्थ पीटरटन क्रिकेट क्लब के लिए एक विदेशी पेशेवर के रूप में खेलने वाले खुमालो छह दिनों तक चिकित्सकीय रूप से कोमा में रहे और साउथमीड अस्पताल में उनकी तीन सर्जरी हुई. खुमालो ने साल 2020 अंडर-19 विश्व कप में भी दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि खुमालो को चिकित्सकों ने कोमा से निकाल लिया है और वह काफी ठीक है और उनके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है.

यह भी पढ़ें: French Open 2022: आखिर क्यों तेंदुलकर और शास्त्री ने कहा- नडाल ने जीत लिया दिल

झगड़े में उनके सिर पर फ्रैक्चर हो गया था और उन्हें तीन सर्जरी से गुजरना पड़ा, आखिरी सर्जरी सिर पर जमे रक्त के थक्के को हटाने के लिए की गई थी. खुमालो के नॉर्थ पीटरटन टीम के साथी लॉयड आयरिश के हवाले से द क्रिकेटर ने कहा कि खिलाड़ी की हालत स्थिर है. 27 वर्षीय एक व्यक्ति को खुमालो को गंभीर रूप से शारीरिक नुकसान पहुंचाने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.