माउंट मोनगानुई: दक्षिण अफ्रीका ने पहले मरिजाने काप (45 रन देकर पांच विकेट) के सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाजी प्रदर्शन से चार बार की चैम्पियन इंग्लैंड को नौ विकेट पर 235 रन ही बनाने दिए. फिर इसके बाद लौरा वोलवार्ट (101 गेंद में 77 रन) की मदद से अंत में मिली चुनौती से उबरते हुए यह लक्ष्य चार गेंद रहते हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान सुने लुस (36), काप (32) और ताजमीन ब्रिट्स (23) ने भी बल्ले से उपयोगी योगदान दिया.
वोलवार्ट की पारी में आठ चौके जड़े थे. गेंद से शानदार प्रदर्शन के बाद काप ने बल्ले से भी कमाल कर दिया और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. उन्होंने 42 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का जमाया. टीम लक्ष्य से केवल 10 रन दूर थी, तभी आन्या श्रबसोल (34 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर काप पगबाधा आउट हो गई. इस विकेट के गिरने से इंग्लैंड को थोड़ी उम्मीद बंधी, लेकिन तृषा चेट्टी (नाबाद 12 रन) और शबनीम इस्माइल (नाबाद पांच रन) ने दक्षिण अफ्रीका को लक्ष्य तक पहुंचाया.
-
#TeamSouthAfrica win a thriller ✨
— ICC (@ICC) March 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Their unbeaten run in the tournament continues, as #TeamEngland remain winless. #CWC22 pic.twitter.com/Lwue6HNL3b
">#TeamSouthAfrica win a thriller ✨
— ICC (@ICC) March 14, 2022
Their unbeaten run in the tournament continues, as #TeamEngland remain winless. #CWC22 pic.twitter.com/Lwue6HNL3b#TeamSouthAfrica win a thriller ✨
— ICC (@ICC) March 14, 2022
Their unbeaten run in the tournament continues, as #TeamEngland remain winless. #CWC22 pic.twitter.com/Lwue6HNL3b
इस जीत से दक्षिण अफ्रीका आठ टीम की तालिका में छह अंक से भारत से आगे दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. टीम नेट रन रेट के आधार पर आस्ट्रेलिया से नीचे है. इंग्लैंड को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. टीम को अभी अंक तालिका में अपना खाता खोलना बाकी है. साल 2000 के बाद यह दक्षिण अफ्रीका की विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ पहली जीत है, जबकि यह पहली बार है जब विश्व कप (पुरूष/महिला या वनडे/टी20 अंतरराष्ट्रीय) की कोई गत चैम्पियन टीम अपने पहले तीन मैचों में हार गई हो.
यह भी पढ़ें: महिला विश्व कप: बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 रन से जीता मैच
इससे पहले सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट (62) और विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोंस (53) के संयमित अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के बाद नौ विकेट पर 235 रन का स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जिसने तेजी से तीन विकेट गंवा दिए और 12वें ओवर तक उसका स्कोर तीन विकेट पर 42 रन था. लेकिन ब्यूमोंट और जोंस ने चौथे विकेट के लिए 107 रन की अहम साझेदारी निभाई.
यह भी पढ़ें: Video: कोहली संग सेल्फी के दीवाने, दर्शकों से भरे खचाखच स्टेडियम में ही कूद पड़े फैंस
दक्षिण अफ्रीका के लिए काप सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं, जिन्होंने पहली बार पांच विकेट झटकने का कारनामा किया. जबकि मसाबाटा क्लास ने भी दो विकेट चटकाए. ब्यूमोंट और जोंस की साझेदारी से इंग्लैंड की टीम संभली. लेकिन दोनों खिलाड़ी एक साथ ही आउट हो गईं. ब्यूमोंट ने 97 गेंद खेली, जिसमें छह चौके शामिल थे. जबकि जोंस ने 74 गेंद का सामना किया, जिसमें पांच चौके शामिल थे. इनके आउट होने के बाद सोफिया डंकले (26), कैथरीन ब्रंट (17) और सोफी एक्सेलस्टोन (नाबाद 15) ने इंग्लैंड को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया.