ETV Bharat / sports

शेन वार्न का निधन निजी क्षति, उनके साथ खेलना मेरे लिये सम्मान: राहुल द्रविड़

लेग स्पिन की कला को नया जीवन देने वाले वॉर्न का शुक्रवार को 52 साल की उम्र में थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, जिससे क्रिकेट बिरादरी सदमे में है.

Shane Warne passes away a personal loss, it's an honour for me to play with him: Rahul Dravid
Shane Warne passes away a personal loss, it's an honour for me to play with him: Rahul Dravid
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 10:41 AM IST

मोहाली: शेन वार्न के आकस्मिक निधन को "निजी क्षति" करार देते हुए भारत के दिग्गज बल्लेबाज और मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने शनिवार को कहा कि जब तक क्रिकेट खेला जाएगा तब तक आस्ट्रेलिया के इस महान स्पिनर को याद किया जाएगा.

लेग स्पिन की कला को नया जीवन देने वाले वॉर्न का शुक्रवार को 52 साल की उम्र में थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, जिससे क्रिकेट बिरादरी सदमे में है.

ये भी पढ़ें- शांत रहकर सामान्य रूप से बल्लेबाजी की: रवींद्र जडेजा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में द्रविड़ ने कहा, "मुझे शेन वार्न के खिलाफ खेलने का सौभाग्य और सम्मान मिला. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मुझे उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानने, उनके साथ खेलने का सौभाग्य मिला. यह संभवत: मेरे क्रिकेट करियर की मुख्य विशेषताओं में से एक होगा."

उन्होंने कहा, "यह वास्तव में निजी क्षति की तरह लगता है. यह कुछ ऐसा है जिसने वास्तव में आहत कर दिया है. ये दुखद है. जब तक खेल खेला जाएगा, शेन वार्न और रॉडनी मार्श को याद किया जाएगा."

मोहाली: शेन वार्न के आकस्मिक निधन को "निजी क्षति" करार देते हुए भारत के दिग्गज बल्लेबाज और मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने शनिवार को कहा कि जब तक क्रिकेट खेला जाएगा तब तक आस्ट्रेलिया के इस महान स्पिनर को याद किया जाएगा.

लेग स्पिन की कला को नया जीवन देने वाले वॉर्न का शुक्रवार को 52 साल की उम्र में थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, जिससे क्रिकेट बिरादरी सदमे में है.

ये भी पढ़ें- शांत रहकर सामान्य रूप से बल्लेबाजी की: रवींद्र जडेजा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में द्रविड़ ने कहा, "मुझे शेन वार्न के खिलाफ खेलने का सौभाग्य और सम्मान मिला. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मुझे उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानने, उनके साथ खेलने का सौभाग्य मिला. यह संभवत: मेरे क्रिकेट करियर की मुख्य विशेषताओं में से एक होगा."

उन्होंने कहा, "यह वास्तव में निजी क्षति की तरह लगता है. यह कुछ ऐसा है जिसने वास्तव में आहत कर दिया है. ये दुखद है. जब तक खेल खेला जाएगा, शेन वार्न और रॉडनी मार्श को याद किया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.