नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के हरफनमौला आंद्रे रसेल (Andre Russell) का क्रिकेट में हमेशा कहर देखने को मिलता है. वेस्टइंडीज के घरेलू टूर्नामेंट (The 6IXTY Men's Competition) में रसेल ने अपना दम दिखाया और लगातार छह सिक्स मार दिए. दरअसल ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) के बीच हुए मुकाबले में रसेल ने तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने इस मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स से खेलते हुए 24 गेंदों में 72 रन जड़ दिए. अपनी इस पारी में उन्होंने आठ सिक्स और पांच चौके जड़े.
-
𝙎𝙚𝙢𝙞-𝙁𝙞𝙣𝙖𝙡𝙨 𝘾𝙖𝙡𝙡𝙞𝙣𝙜 📞#TKR march forward towards #The6ixty title!💪#TKRFam! Show some love ❤️🖤#TKRvSKNP #WeAreTKR@6ixtycricket pic.twitter.com/MiFDosV8GT
— Trinbago Knight Riders (@TKRiders) August 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">𝙎𝙚𝙢𝙞-𝙁𝙞𝙣𝙖𝙡𝙨 𝘾𝙖𝙡𝙡𝙞𝙣𝙜 📞#TKR march forward towards #The6ixty title!💪#TKRFam! Show some love ❤️🖤#TKRvSKNP #WeAreTKR@6ixtycricket pic.twitter.com/MiFDosV8GT
— Trinbago Knight Riders (@TKRiders) August 27, 2022𝙎𝙚𝙢𝙞-𝙁𝙞𝙣𝙖𝙡𝙨 𝘾𝙖𝙡𝙡𝙞𝙣𝙜 📞#TKR march forward towards #The6ixty title!💪#TKRFam! Show some love ❤️🖤#TKRvSKNP #WeAreTKR@6ixtycricket pic.twitter.com/MiFDosV8GT
— Trinbago Knight Riders (@TKRiders) August 27, 2022
रसेल ने इस मुकाबले में लगातार छह सिक्स लगाए. रसेल का यह आक्रामक अवतार सातवें ओवर में देखने को मिला. सेंट किट्स के लिए सातवां ओवर डोमिनिक ड्रेक लेकर आए. रसेल ने ड्रेक के इस ओवर की तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार छक्के लगाए. इसके बाद आठवां ओवर लेकर जॉन रस जग्गेजार आए. उनकी शुरुआती दो गेंदों पर भी उन्होंने लगातार दो छक्के जड़े. इसके साथ ही रसेल क्रिकेट के इतिहास में छह गेंद पर लगातार छह छक्के लगाने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: हम सभी को आप पर गर्व है, डिविलियर्स ने 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए कोहली को बधाई दी
मैच की बात करें तो रसेल की इस पारी की वजह से ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 155 रन जड़ दिए. जवाब में पैट्रियट्स की टीम 10 ओवर में 152 रन ही बना पाई. पैट्रियट्स के बल्लेबाजों ने भी ट्रिनबागो को अच्छा जवाब दिया. एक समय लगा था कि ट्रिनबागो हार जाएगा लेकिन अंत के कुछ ओवरों में मैच एकदम से पलट गया.