नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टी-20 के बाद वन-डे की कप्तानी भी रोहित शर्मा को सौंपने जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वन-डे सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे. इसका आधिकारिक एलान भी दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा के दौरान ही किया जा सकता है.
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋदद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुल और मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ें: Ban vs Pak: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में हराया
गौरतलब है कि जिस बात का कयास लंबे वक्त से लग रहा था, आखिर वह सच हो गया है. विराट कोहली अब सिर्फ टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे. टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 फॉर्मेट की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा अब वनडे टीम के भी कप्तान बन गए हैं. यानी अब टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में ही 50 ओवर के वर्ल्डकप 2023 के लिए तैयार होगी.
-
The All-India Senior Selection Committee also decided to name Mr Rohit Sharma as the Captain of the ODI & T20I teams going forward.#TeamIndia | @ImRo45 pic.twitter.com/hcg92sPtCa
— BCCI (@BCCI) December 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The All-India Senior Selection Committee also decided to name Mr Rohit Sharma as the Captain of the ODI & T20I teams going forward.#TeamIndia | @ImRo45 pic.twitter.com/hcg92sPtCa
— BCCI (@BCCI) December 8, 2021The All-India Senior Selection Committee also decided to name Mr Rohit Sharma as the Captain of the ODI & T20I teams going forward.#TeamIndia | @ImRo45 pic.twitter.com/hcg92sPtCa
— BCCI (@BCCI) December 8, 2021
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए राहुल चाहर, शुभमन गिल, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. जबकि नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अरजन नगवासवाला को स्टैंडबाय प्लेयर्स के रूप में रखा गया है.
यह भी पढ़ें: सेरेना विलियम्स का Australian Open में खेलना संदिग्ध
बता दें कि टीम इंडिया को अपने साउथ अफ्रीकी दौरे पर तीन टेस्ट मैच, तीन वनडे मैच खेलने हैं. अभी सिर्फ टेस्ट टीम का एलान किया गया है, जबकि वनडे टीम का एलान बाद में किया जाएगा.
- पहला टेस्ट: 26-30 दिसंबर, 2021, सेंचुरियन
- दूसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी, 2022 जोहान्सबर्ग
- तीसरा टेस्ट: 11-15 जनवरी, 2022, केपटाउन