धर्मशाला: एक और रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए भारत के कप्तान रोहित शर्मा रविवार को सुरम्य एचपीसीए स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम मैच के दौरान अपने 125वें मैच में हिस्सा लेने के बाद सबसे अधिक टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए. 34 साल के रोहित ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करते हुए पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक (124 टी-20) से आगे निकल गए.
बता दें, रोहित एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 100 से अधिक टी-20 मैच खेले हैं. वहीं, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (संन्यास 98 मैच) और विराट कोहली (97 मैच) भारतीय खिलाड़ियों में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. ओवरऑल लिस्ट में मलिक के पूर्व साथी मोहम्मद हफीज (119) तीसरे स्थान पर हैं, इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (115) और बांग्लादेश के महमुदुल्लाह (113) चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.
रोहित (जिन्हें नवंबर में भारतीय टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया था) ने अभी तक पूर्णकालिक नेतृत्व की भूमिका संभालने के बाद से एक मैच नहीं हारा है. मौजूदा टी-20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ 2-0 की नाबाद बढ़त लेने के बाद, उनकी नजर लगातार तीसरी सीरीज में क्लीन स्वीप पर है, जिसमें न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने पहले तीन मैचों की घरेलू सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. साल 2007 में टी-20 विश्व कप में अपना टी-20 डेब्यू करने वाले स्टाइलिश बल्लेबाज ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 3,308 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: मयंक अग्रवाल बने पंजाब किंग्स के कप्तान
यह भी पढ़ें: IND vs SL: अय्यर का नाबाद अर्धशतक, भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से हराकर श्रृंखला क्लीन स्वीप की