कानपुर: कानपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) का आगाज 10 सितंबर से होगा. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का यह दूसरा सीजन है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंडिया लीजेंड् और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम पर खेला जाएगा. सचिन तेंदुलकर दूसरे सीजन में मौजूदा चैंपियन इंडियन लीजेंड्स की कप्तानी करेंगे. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में आठ टीमें नजर आएंगी. प्रत्येक टीम पांच मैच खेलेगी. भारतीय टीम श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलेगी. मैचों के बीच चार दिन विश्राम के रखे गए हैं.
-
The time is nearly here!
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) September 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The Legendary Jung is back stronger than before! 8 teams, 4 cities, 23 matches!
Catch all the live action on @Colors_Cineplex, Colors Cineplex Superhits, @Sports18 Khel, Jio and @justvoot. 📺
Tickets live on @bookmyshow 🎟️#RoadSafetyWorldSeries pic.twitter.com/Hu9ILeuyZu
">The time is nearly here!
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) September 5, 2022
The Legendary Jung is back stronger than before! 8 teams, 4 cities, 23 matches!
Catch all the live action on @Colors_Cineplex, Colors Cineplex Superhits, @Sports18 Khel, Jio and @justvoot. 📺
Tickets live on @bookmyshow 🎟️#RoadSafetyWorldSeries pic.twitter.com/Hu9ILeuyZuThe time is nearly here!
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) September 5, 2022
The Legendary Jung is back stronger than before! 8 teams, 4 cities, 23 matches!
Catch all the live action on @Colors_Cineplex, Colors Cineplex Superhits, @Sports18 Khel, Jio and @justvoot. 📺
Tickets live on @bookmyshow 🎟️#RoadSafetyWorldSeries pic.twitter.com/Hu9ILeuyZu
कानपुर, इंदौर, देहरादून और रायपुर लीग चरण की मेजबानी करेंगे. सेमीफाइनल और फाइनल मैच रायपुर में खेले जाएंगे. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के 18 मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे. वहीं पांच मुकाबले दोपहर 3:30 बजे शुरू होंगे. शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. रायपुर में 28 और 29 सितंबर को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. 1 अक्टूबर को रायपुर में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का पूरा कार्यक्रम
10 सितंबर, 7:30 बजे: इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
11 सितंबर, 3:30 बजे : बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स
11 सितंबर, 7:30 बजे : श्रीलंका लीजेंड्स बनाम ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स
12 सितंबर, 7:30 बजे : न्यूजीलैंड लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
13 सितंबर, 7:30 बजे : इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स
14 सितंबर, 7:30 बजे : इंडिया लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स
15 सितंबर, 7:30 बजे : बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स
स्थान : ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर
17 सितंबर, 3:30 बजे : इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स
17 सितंबर, 7:30 बजे : श्रीलंका लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
18 सितंबर, 3:30 बजे : ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स
18 सितंबर, 7:30 बजे : इंडिया लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स
19 सितंबर, 7:30 बजे : इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
स्थान : होल्कर स्टेडियम, इंदौर
21 सितंबर, 7:30 बजे : इंडिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्च
22 सितंबर, 7:30 बजे : वेस्टइंडीज लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स
23 सितंबर, 7:30 बजे : ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स
24 सितंबर, 7:30 बजे : इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स
25 सितंबर, 3:30 बजे : श्रीलंका लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स
25 सितंबर 7:30 बजे : ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स
स्थान : राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून
27 सितंबर, 3:30 बजे - श्रीलंका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स
27 सितंबर, 7:30 बजे - इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स
स्थान : शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर.
नॉकआउट चरण
28 सितंबर, 7:30 बजे : पहला सेमीफाइनल
29 सितंबर, 7:30 बजे : दूसरा सेमीफाइनल
स्थान : शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर
1 अक्टूबर, 7:30 बजे - फाइनल
स्थान : शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर
यह भी पढ़ें: महारानी के निधन के चलते इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे दिन का खेल रद्द
आठ टीमें इस प्रकार हैं-
इंडिया लीजेंड्स - सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, एस बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा.
न्यूजीलैंड लीजेंड्स - रॉस टेलर (कप्तान), जेकब ओरम, जैमीहाउ, जेसन स्पाइस, काइल मिल्स, स्कॉट स्टाइरिस, शेन बांड, डीन ब्राउनली, ब्रूस मार्टिन, नील ब्रूम, आरोन रेडमंड, एंटन डेवसिच, क्रेग मैकमिलन, गारेथ होपकिंस और हैमिश बैनेट.
ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स - शेन वॉटसन (कप्तान), एलेक्स डूलन, बेन डंक, ब्रेड हॉज, ब्रैड हैडिन, स्टुअर्ट क्लार्क, ब्रेट ली, ब्राइस मैक्गेन, कैलम फर्ग्यूसन, कैमरून व्हाइट, जॉर्ज होरलिन, जेसन क्रेजा, जॉन हेस्टिंग्स, डर्क नानेस, नाथन रेयरडन और चाड सेवर्स.
वेस्टइंडीज लीजेंड्स - ब्रायन लारा (कप्तान), डान्जा याट, देवेंद्र बिशू, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर, कर्क एडवर्ड्स, मार्लोन इयान ब्लैक, नरसिंह देवनारायण, सुलेमान बेन, डैरेन पॉवेल, विलियम पर्किंस, डैरियन बार्थले, डेव मोहम्मद और कृषमर सांतोकी.
इंग्लैंड लीजेंड्स - इयान बेल (कप्तान), निकोलस कॉम्प्टन, फिल मस्टर्ड, क्रिस ट्रेमलेट, डैरेन मैडी, डैरेन स्टीवंस, जेम्स टिंडाल, रिकी क्लार्क, स्टीफन पैरी, टिम एंब्रोज, दिमित्री मैसकारेनस, क्रिस स्कोफील्ड, जाड डर्नबैच और माल लोए.
श्रीलंका लीजेंड्स - तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), कौशल्या वीररत्ने, महेला उदावटे, रुमेश सिल्वा, असेला गुणारत्ने, चमारा सिल्वा, इसुरु उडाना, चमारा कपूगेदेरा, चामिंडा वास, चतुरंगा डी सिल्वा, चिंताका जयसिंघे, धम्मिका प्रसाद, दिलरुवान परेरा, दिलशान मुनावीरा, इशान जयारत्ने, जीवन मेंडिस, नुवान कुलसेकरा, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा और थिसारा परेरा.
साउथ अफ्रीका लीजेंड्स -जोंटी रोड्स (कप्तान), अलविरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, एडी ली, गार्नेट क्रूजर, हेनरी डेविड, जैक्स रुडोल्फ, जोहान बोथा, जे वान डे वाथ, लांस क्लूजनर, एल नोरिस जोंस, मखाया नतिनी, मोर्ने वान विक, टी शबालाला, वर्नोंन फिलेंडर और जांडर डी ब्रूइन.
बांग्लादेश लीजेंड्स - शहादत हुसैन (कप्तान), अब्दुर रज्जाक, आलमगिर कबीर, आफताब अहमद, आलोक कपाली, मामुन उर रशीद, नाजमुस सादत, धिमान घोष, दोलर महमूद, खालिद मशूद, मोहम्मद शरीफ, मेहराब हुसैन, इलियास सनी, मोहम्मद नाजीमुद्दीन, अबुल हसन और तुषार इमरान.