मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि ऋषभ पंत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में भारत के आईसीसी टी-20 विश्व कप अभियान का एक अभिन्न हिस्सा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज 'भारत के लिए असाधारण रूप से खतरनाक' साबित होंगे, क्योंकि वहां सपाट और उछाल वाली पिचें हैं.
उन्होंने कहा, वह (पंत) एक अद्भुत खिलाड़ी हैं. वह भारत के लिए असाधारण रूप से खतरनाक साबित होंगे. दिल्ली कैपिटल्स में पंत की प्रगति को देखने के बाद, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने महसूस किया कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्व कप के दौरान पंत को 'फ्लोटर' के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए. पोंटिंग ने महसूस किया कि 'गतिशील' और 'विस्फोटक' क्रिकेटर को देखते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में विशिष्ट भूमिका में पंत का उपयोग करना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें: विलियमसन दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कोविड-19 पॉजिटिव पाये गए
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे अपने बयान में कहा, वह एक विस्फोटक खिलाड़ी हैं. निश्चित रूप से जिस तरह से मैं उसे इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा हूं. वह वास्तव में अपने आईपीएल से निराश था, क्योंकि वह टूर्नामेंट में पहले से बेहतर होना चाहता था, जितना मैंने उसे पहले कभी बल्लेबाजी करते हुए देखा था और यहां तक कि अपने स्वयं के आईपीएल के दौरान मुझसे यही बात कही थी. आधा टूर्नामेंट खत्म होने के बाद उनको रिजल्ट मिलने शुरू हुए, जिसके वो हकदार थे.
यह भी पढ़ें:
पिछले साल यूएई के मैदानों पर टी-20 वर्ल्ड कप खेला गया था, जिसमें पंत का काफी खराब प्रदर्शन रहा था. टूर्नामेंट के 5 मैचों में ऋषभ पंत ने 39 की औसत और 126 के स्ट्राइक रेट से कुल 78 रन बनाए थे. उनका सर्वाधिक स्कोर 39 रन रहा था. इस बार वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. जहां पंत ने 3 टी20I मैचों की दो पारियों में केवल 20 रन बनाए हैं.