नई दिल्ली : भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक विकेट लेते ही बड़ा रिकॉर्ड बनाएंगे. 36 साल के रविचंद्रन अश्विन ने अब तक 88 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 24.30 की औसत से 449 विकेट अपने नाम किए हैं. अश्विन एक विकेट लेते ही टेस्ट में 450 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे.
भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने 93वें टेस्ट मैच में 450 विकेट हासिल किए थे. जबकि टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 450 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. मुरलीधरन ने अपने 80वें मैच में 450 विकेट पूरे कर लिए थे. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम है. उन्होंने 800 विकेट चटकाए हैं.
अश्विन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड :
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक कुल 18 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 89 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने पांच बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट और एक बार एक मैच में 10 विकेट झटके हैं. अश्विन ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद
भारतीय टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल ( उपकप्तान ), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
इसे भी पढ़ें- IND vs Aus Test Series : रविंद्र जडेजा टेस्ट सीरीज के लिए तैयार, पास किया फिटनेस टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया टीम :
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर.