ETV Bharat / sports

रियान पराग ने रणजी में खेली धुआंधार पारी, अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में नहीं मिली जगह

आईपीएल में राजस्थान के लिए खेलने वाले Riyan Parag ने तेज तर्रार पारी खेली है. पराग ने मात्र 40 गेंदों में 82 रन जड़ डाले. हालांकि इस प्रदर्शन के बाद भी उनको अफगानिस्तान के खिलाफ मौका नहीं दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Riyan parag
रियान पराग
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 7, 2024, 7:25 PM IST

नई दिल्ली : शुक्रवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में खिलाड़ियों दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. अब असम के कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी रियान पराग ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली है. उन्होंने रणजी मुकाबले के तीन दिन 40 गेंदों में नाबाद 82 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए.

  • RIYAN PARAG SHOW IN RANJI TROPHY...!!!!

    Assam, following on by 168 runs, then team struggling with 78 for 2 in 2nd innings and Captain Riyan smashed 82* runs from just 39 balls on Day 3 🔥👌 pic.twitter.com/FK7XZcsFI5

    — Johns. (@CricCrazyJohns) January 7, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ और असम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 159 रन बनाए थे. असम के 169 रन के जवाब में छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 327 रन बनाए और असम पर 168 रन की बढ़त हासिल की. फिर दोबारा बल्लेबाजी करने उतरी असम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट खोकर 171 रन बना लिए थे.

दूसरी पारी मे असम के इन रनों में सबसे महत्वपूर्ण योगदान रियान पराग के 82 रनों का है जो अभी तक नाबाद खेल रहे हैं. इस पारी की बदौलत टी20 के खिलाड़ी रियान पराग ने अफगानिस्तान सिरीज से पहले सेलेक्टर का ध्यान अपनी ओर खींचा है. हालांकि, उनको अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है.

बता दें कि रियान पराग आईपीएल में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं. पराग ने 54 आईपीएल मैचों की 44 पारियों में 600 रन बनाए हैं. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 56 रन है. पराग के नाम आईपीएल में केवल 2 अर्धशतक हैं.

यह भी पढें : रणजी मैच में पुजारा का डबल धमाका, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी लगभग पक्की!

नई दिल्ली : शुक्रवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में खिलाड़ियों दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. अब असम के कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी रियान पराग ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली है. उन्होंने रणजी मुकाबले के तीन दिन 40 गेंदों में नाबाद 82 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए.

  • RIYAN PARAG SHOW IN RANJI TROPHY...!!!!

    Assam, following on by 168 runs, then team struggling with 78 for 2 in 2nd innings and Captain Riyan smashed 82* runs from just 39 balls on Day 3 🔥👌 pic.twitter.com/FK7XZcsFI5

    — Johns. (@CricCrazyJohns) January 7, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ और असम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 159 रन बनाए थे. असम के 169 रन के जवाब में छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 327 रन बनाए और असम पर 168 रन की बढ़त हासिल की. फिर दोबारा बल्लेबाजी करने उतरी असम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट खोकर 171 रन बना लिए थे.

दूसरी पारी मे असम के इन रनों में सबसे महत्वपूर्ण योगदान रियान पराग के 82 रनों का है जो अभी तक नाबाद खेल रहे हैं. इस पारी की बदौलत टी20 के खिलाड़ी रियान पराग ने अफगानिस्तान सिरीज से पहले सेलेक्टर का ध्यान अपनी ओर खींचा है. हालांकि, उनको अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है.

बता दें कि रियान पराग आईपीएल में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं. पराग ने 54 आईपीएल मैचों की 44 पारियों में 600 रन बनाए हैं. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 56 रन है. पराग के नाम आईपीएल में केवल 2 अर्धशतक हैं.

यह भी पढें : रणजी मैच में पुजारा का डबल धमाका, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी लगभग पक्की!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.