ETV Bharat / sports

राहुल की जर्मनी में सफल सर्जरी, कुछ महीनों तक हो सकते हैं बाहर

भारत लौटने पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की खेल विज्ञान टीम के प्रमुख डॉ. नितिन पटेल की अगुआई में उनका रिहैबिलिटेशन शुरू होगा. राहुल की वापसी की समय सीमा तय नहीं की जा सकती लेकिन मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों का मानना है कि उन्हें भारतीय टीम की ओर से वापसी करने में कुछ और महीने का समय लग सकता है.

cricket  Rahul has a successful surgery  Germany  may be out for a few months  भारत  सीनियर सलामी बल्लेबाज  उप कप्तान  लोकेश राहुल  जर्मनी
KL Rahul
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 11:42 AM IST

Updated : Jun 30, 2022, 12:52 PM IST

नई दिल्ली: भारत के सीनियर सलामी बल्लेबाज और नियमित उप कप्तान लोकेश राहुल का जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया का सफल आपरेशन हुआ और उनके कुछ और महीनों तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर रहने की संभावना है. इसी महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर होने को बाध्य हुए राहुल को पिछले कुछ वर्षों में पेट के नीचे के हिस्से से जुड़ी फिटनेस समस्याओं का सामना करना पड़ा है जिसमें ग्रोइन में खिंचाव और पैर की मांसपेशियों की चोट भी शामिल है.

राहुल ने ट्वीट किया, पिछले कुछ हफ्ते काफी मुश्किल रहे लेकिन सर्जरी सफल रही. मैं ठीक हो रहा हूं और अच्छी तरह उबर रहा हूं. मेरे उबरने का सफर शुरू हो चुका है. आपके संदेशों और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. जल्द ही मिलते हैं.

  • Hello everyone. It's been a tough couple of weeks but the surgery was successful. I'm healing and recovering well. My road to recovery has begun. Thank you for your messages and prayers. See you soon 🏏♥️ pic.twitter.com/eBjcQTV03z

    — K L Rahul (@klrahul) June 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिछले आठ साल में 30 साल के राहुल ने भारत की ओर से 42 टेस्ट, 42 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 56 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. भारत लौटने पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की खेल विज्ञान टीम के प्रमुख डॉ. नितिन पटेल की अगुआई में उनका रिहैबिलिटेशन शुरू होगा.

यह भी पढ़ें: हुड्डा के शतक से भारत ने रोमांचक दूसरा टी20 और श्रृंखला जीती

राहुल की वापसी की समय सीमा तय नहीं की जा सकती लेकिन मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों का मानना है कि उन्हें भारतीय टीम की ओर से वापसी करने में कुछ और महीने का समय लग सकता है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने पीटीआई को नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, वह कुछ दिन आराम करेगा और फिर एनसीए में उसका रिहैबिलिटेशन शुरू होगा. नियमित नेट सत्र शुरू करने से पहले कुछ हफ्तों का समय लगेगा और देखते हैं कि क्या वह एशियाई कप के लिए वापसी कर पाएगा. लेकिन अभी यह तय नहीं है.

राहुल खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल हैं और आस्ट्रेलिया में आगामी टी-20 विश्व कप में उनके अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है.

नई दिल्ली: भारत के सीनियर सलामी बल्लेबाज और नियमित उप कप्तान लोकेश राहुल का जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया का सफल आपरेशन हुआ और उनके कुछ और महीनों तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर रहने की संभावना है. इसी महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर होने को बाध्य हुए राहुल को पिछले कुछ वर्षों में पेट के नीचे के हिस्से से जुड़ी फिटनेस समस्याओं का सामना करना पड़ा है जिसमें ग्रोइन में खिंचाव और पैर की मांसपेशियों की चोट भी शामिल है.

राहुल ने ट्वीट किया, पिछले कुछ हफ्ते काफी मुश्किल रहे लेकिन सर्जरी सफल रही. मैं ठीक हो रहा हूं और अच्छी तरह उबर रहा हूं. मेरे उबरने का सफर शुरू हो चुका है. आपके संदेशों और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. जल्द ही मिलते हैं.

  • Hello everyone. It's been a tough couple of weeks but the surgery was successful. I'm healing and recovering well. My road to recovery has begun. Thank you for your messages and prayers. See you soon 🏏♥️ pic.twitter.com/eBjcQTV03z

    — K L Rahul (@klrahul) June 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिछले आठ साल में 30 साल के राहुल ने भारत की ओर से 42 टेस्ट, 42 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 56 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. भारत लौटने पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की खेल विज्ञान टीम के प्रमुख डॉ. नितिन पटेल की अगुआई में उनका रिहैबिलिटेशन शुरू होगा.

यह भी पढ़ें: हुड्डा के शतक से भारत ने रोमांचक दूसरा टी20 और श्रृंखला जीती

राहुल की वापसी की समय सीमा तय नहीं की जा सकती लेकिन मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों का मानना है कि उन्हें भारतीय टीम की ओर से वापसी करने में कुछ और महीने का समय लग सकता है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने पीटीआई को नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, वह कुछ दिन आराम करेगा और फिर एनसीए में उसका रिहैबिलिटेशन शुरू होगा. नियमित नेट सत्र शुरू करने से पहले कुछ हफ्तों का समय लगेगा और देखते हैं कि क्या वह एशियाई कप के लिए वापसी कर पाएगा. लेकिन अभी यह तय नहीं है.

राहुल खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल हैं और आस्ट्रेलिया में आगामी टी-20 विश्व कप में उनके अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है.

Last Updated : Jun 30, 2022, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.