सेंचुरियन: भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में विराट कोहली की कप्तानी को लेकर चयनकर्ताओं से हुई किसी तरह की बातचीत का ब्यौरा देने से शनिवार को यह कहकर इनकार कर दिया कि यह मीडिया के जानने के लिए नहीं है.
आम तौर पर किसी सीरीज के शुरूआती टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान मीडिया से रूबरू होते हैं. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले द्रविड़ प्रेस कांफ्रेंस में आए. कोहली ने टी-20 प्रारूप में कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया और बाद में वनडे टीम की कप्तानी भी रोहित शर्मा को सौंप दी गई.
यह भी पढ़ें: Boxing Day: क्या होता है, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच?
राहुल द्रविड़ ने कहा, यह चयनकर्ताओं का काम है और उनसे मेरी क्या बातचीत हुई या नहीं हुई, मैं उसके बारे में कुछ नहीं बोलूंगा. उन्होंने कहा, यह उसका समय और स्थान नहीं है. वैसे भी मेरी जो भी बातचीत हुई है, वह मीडिया तक तो नहीं आने वाली. मैं किसी को नहीं बताऊंगा कि क्या बात हुई है.
-
💬 💬 We've got some good quality practice over the week.
— BCCI (@BCCI) December 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Head Coach Rahul Dravid speaks about the #TeamIndia's preparation in the lead up to the first #SAvIND Test. pic.twitter.com/bCjXbveV0I
">💬 💬 We've got some good quality practice over the week.
— BCCI (@BCCI) December 25, 2021
Head Coach Rahul Dravid speaks about the #TeamIndia's preparation in the lead up to the first #SAvIND Test. pic.twitter.com/bCjXbveV0I💬 💬 We've got some good quality practice over the week.
— BCCI (@BCCI) December 25, 2021
Head Coach Rahul Dravid speaks about the #TeamIndia's preparation in the lead up to the first #SAvIND Test. pic.twitter.com/bCjXbveV0I
दस दिन पहले कोहली ने जब रवानगी से पहले इस मसले पर बात की थी तो बड़ा विवाद पैदा हो गया था. उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के इस दावे को सरेआम खारिज किया कि उन्हें टी-20 टीम की कप्तानी जारी रखने के लिए कहा गया था.
यह भी पढ़ें: कोहली की निगाहें अंतिम किला जीतने पर, लेकिन ये है परेशानी का सबब
बता दें कि कोहली ने कहा था कि बीसीसीआई में उनसे किसी ने टी-20 कप्तान बने रहने के लिए नहीं कहा था. भारत के पूर्व कप्तान द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर कोहली के जुनून की तारीफ करते हुए उम्मीद जताई कि वह इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
उन्होंने कहा, विराट ने एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में बड़ी भूमिका निभाई है. वह उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्हें टेस्ट क्रिकेट से प्रेम है और जो अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, उम्मीद है कि वह शानदार प्रदर्शन करेगा जिससे टीम को भी फायदा होगा.