ETV Bharat / sports

चेतेश्वर पुजारा ने 48 घंटे के भीतर जड़ा दूसरा शतक - Sussex vs Surrey

इस सीरीज में ये पुजारा का लगातार दूसरा शतक रहा. उनकी इस पारी के दम पर उनकी टीम ससेक्स ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 378 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में सरे 162 रन ही बना सकी और ससेक्स यह मुकाबला 216 रन से जीत गई.

Royal London One Day Cup  cheteshwar pujara  cheteshwar pujara century  Sussex  Surrey  Sussex win the match  sports news in hindi  रॉयल लंदन वन डे कप  चेतेश्वर पुजारा  चेतेश्वर पुजारा का शतक  ससेक्स  सरे  ससेक्स यह मुकाबला 216 रन से जीत गई  Sussex vs Surrey  ससेक्स vs सरे
cheteshwar pujara
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 1:01 PM IST

होव: भारत के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने लिस्ट ए में करियर की सर्वश्रेष्ठ 174 रन की पारी खेलते हुए 48 घंटे के भीतर दूसरा शतक जड़ा. जिससे ससेक्स (Sussex) ने रॉयल लंदन वन-डे कप (Royal London One-Day Cup) में सरे (Surrey) के खिलाफ छह विकेट पर 378 रन बनाए. जिसके जवाब में सरे 162 रन ही बना सकी और ससेक्स यह मुकाबला 216 रन से जीत गई. शुक्रवार को पुजारा ने वारविकशर के खिलाफ 79 गेंद में 107 रन की पारी खेली थी लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.

रविवार को ससेक्स ने होव के छोटे काउंटी मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार ओवर में नौ रन तक ही दो विकेट गंवा दिए थे. टॉम क्लार्क ( 104 गेंद में 106 रन) और पुजारा ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 205 रन जोड़कर पारी को संभाला. लिस्ट ए क्रिकेट में लगभग 55 के औसत से रन बनाने वाले पुजारा ने 50 ओवर के प्रारूप में अपना 13वां शतक पूरा किया और इस दौरान 131 गेंद की अपनी पारी में 20 चौके और पांच छक्के मारे.

पुजारा 48वें ओवर में पवेलियन लौटे. उन्होंने तेज गेंदबाजों मैट डुन, कोनोर मैककेर और रेयान पटेल के अलावा स्पिनरों अमर विर्दी और यूसेफ माजिद पर भी छक्के मारे. लीसेस्टर के ग्रेस रोड ग्राउंड पर बाएं के स्पिनर कृणाल पंड्या वारविकशर के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने एक अन्य लिस्ट ए मैच में लीसेस्टरशर के खिलाफ 69 रन देकर तीन विकेट चटकाए. लीसेस्टर ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 338 रन बनाए. पंड्या ने लुई किंबर (78), साउथ अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वियान मुल्डर (68) और आरोन लिली (33) को आउट किया.

यह भी पढ़ें: संन्यास से पहले सेरेना के सामने होगी राडुकानु की चुनौती

भारत के अनुभवी टेस्ट तेज गेंदबाज उमेश यादव ने मिडिलसेक्स की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 58 रन देकर दो विकेट चटकाए. उन्होंने समरसेट के सलामी बल्लेबाजों एंड्रयू उमेद (10) और कप्तान जेम्स रयु (114) को पवेलियन भेजा. उमेश ने अब तक चार मैच में 13 विकेट चटकाए हैं. समरसेट ने 50 ओवर में छह विकेट पर 335 रन बनाए. केंट की ओर से खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को कोई विकेट नहीं मिला. नॉर्थम्पटनशर की टीम 210 रन पर सिमट गई. इस दौरान सैनी ने 43 रन खर्च किए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

होव: भारत के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने लिस्ट ए में करियर की सर्वश्रेष्ठ 174 रन की पारी खेलते हुए 48 घंटे के भीतर दूसरा शतक जड़ा. जिससे ससेक्स (Sussex) ने रॉयल लंदन वन-डे कप (Royal London One-Day Cup) में सरे (Surrey) के खिलाफ छह विकेट पर 378 रन बनाए. जिसके जवाब में सरे 162 रन ही बना सकी और ससेक्स यह मुकाबला 216 रन से जीत गई. शुक्रवार को पुजारा ने वारविकशर के खिलाफ 79 गेंद में 107 रन की पारी खेली थी लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.

रविवार को ससेक्स ने होव के छोटे काउंटी मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार ओवर में नौ रन तक ही दो विकेट गंवा दिए थे. टॉम क्लार्क ( 104 गेंद में 106 रन) और पुजारा ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 205 रन जोड़कर पारी को संभाला. लिस्ट ए क्रिकेट में लगभग 55 के औसत से रन बनाने वाले पुजारा ने 50 ओवर के प्रारूप में अपना 13वां शतक पूरा किया और इस दौरान 131 गेंद की अपनी पारी में 20 चौके और पांच छक्के मारे.

पुजारा 48वें ओवर में पवेलियन लौटे. उन्होंने तेज गेंदबाजों मैट डुन, कोनोर मैककेर और रेयान पटेल के अलावा स्पिनरों अमर विर्दी और यूसेफ माजिद पर भी छक्के मारे. लीसेस्टर के ग्रेस रोड ग्राउंड पर बाएं के स्पिनर कृणाल पंड्या वारविकशर के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने एक अन्य लिस्ट ए मैच में लीसेस्टरशर के खिलाफ 69 रन देकर तीन विकेट चटकाए. लीसेस्टर ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 338 रन बनाए. पंड्या ने लुई किंबर (78), साउथ अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वियान मुल्डर (68) और आरोन लिली (33) को आउट किया.

यह भी पढ़ें: संन्यास से पहले सेरेना के सामने होगी राडुकानु की चुनौती

भारत के अनुभवी टेस्ट तेज गेंदबाज उमेश यादव ने मिडिलसेक्स की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 58 रन देकर दो विकेट चटकाए. उन्होंने समरसेट के सलामी बल्लेबाजों एंड्रयू उमेद (10) और कप्तान जेम्स रयु (114) को पवेलियन भेजा. उमेश ने अब तक चार मैच में 13 विकेट चटकाए हैं. समरसेट ने 50 ओवर में छह विकेट पर 335 रन बनाए. केंट की ओर से खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को कोई विकेट नहीं मिला. नॉर्थम्पटनशर की टीम 210 रन पर सिमट गई. इस दौरान सैनी ने 43 रन खर्च किए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.